2023 का एशिया कप कौन जीता | 2023 Ka Asia Cup Kaun Jita Tha – 30 अगस्त से शुरू हुए एशिया के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामनेट का रोमांच अब थम गया। टॉप 6 टीमों में से 4 टीमों ने सुपर-4 में अपनी जगह बनाई थी। जिसके बाद टॉप 2 यानी भारत और श्रीलंका ने फाइनल में अपनी जगह बनाई थी।
जिसके बाद एशिया कप 2023 का फाइनल इंडिया और श्रीलंका के बीच रविवार 17 सितंबर 2023 को खेला गया। दोनों टीमों के बीच यह फाइनल मुक़ाबल श्रीलंका के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेला गया। तो चलिए जानते है 2023 का एशिया कप कौन जीता (2023 Ka Asia Cup Kaun Jita Tha)
2023 का एशिया कप कौन जीता | 2023 Ka Asia Cup Kaun Jita Tha
एशिया कप 2023 का फाइनल मैच आज यानी रविवार 17 सितंबर को भारत व श्रीलंका के बीच खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने 10 विकेट से एक तरफ़ा मैच जीत लिया तो चलिये जानते है कैसा रहा मैच का हाल।
Asia cup 2023 final toss kaun jita | भारत बनाम श्रीलंका टॉस कौन जीता
इंडिया वर्सेस श्रीलंका मैच में जब टॉस के लिए श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका व भारत के कप्तान रोहित शर्मा टॉस के लिए मैदान पर उतरे तो टॉस आया श्रीलंका के पक्ष में गया, और कप्तान दासुन शनाका ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया।
श्रीलंका की टीम हुई सिर्फ़ 50 रनो पर ऑल आउट
इस मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी श्रीलंका टीम की बल्लेबाजी अच्छी नही रही, ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि श्रीलंका के लिए यह किसी बुरे सपने से कम नहीं था। पारी के पहले ओवर में श्रीलंका ने अपना पहला विकेट खोया, और तीसरे ओवर में 4 विकेट खो दिए। एक के बाद एक श्रीलंकाई बल्लेबाज़ पिच पर आता और आउट होकर वापस चले जाता।
सबसे ज़्यादा विकेटकीपर बल्लेबाज़ कुसल मेंडिस ने 17 रनो की पारी खेली, इसके बाद दुशान हेमन्था ने 13 रन बनाये जिस वजह से श्रीलंका टीम का स्कोर 50 रन तक पंहुचा, वरना ऐसा लग रहा था कि श्रीलंका की टीम 50 रन भी नहीं बना पाएगी। भारत के लिए सबसे ज़्यादा मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट, हार्दिक पंड्या ने 3 विकेट और जसप्रीत बुमराह ने 1 लिया।
भारत ने 10 विकेट से जीता फाइनल
श्रीलंका के मात्र 50 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने 6.1 ओवर यानी 37 गेंदों में ही बिना 1 भी विकेट खोये 51 रन बना कर श्रीलंका को हरा दिया। भारत की बल्लेबाज़ी जब शुरु हुई तो कप्तान रोहित शर्मा ने लक्ष छोटा और आसान देख ख़ुद को पीछे रखा और युवा ईशान किशन को शुबमन गिल के साथ पारी का आगाज़ करने को भेजा।
जिसका ज़वाब ईशान किशन ने रोहित को अच्छे से दिया और 18 गेंदों में 3 चौके लगा कर 23 रन बनाये। उनका साथ शुबमन गिल ने अच्छे से दिया और 19 गेंदों में 6 चौको के साथ 27 रन बना कर नाबाद रहे और भारत को 10 विकेट से जीत दिला दी। श्रीलंका के बल्लेबाज़ों के बाद लंकाई गेंदबाज़ो ने भी कुछ करने में नाकाम रहे।
Asia cup 2023 final ka man of the match | पाकिस्तान बनाम श्रीलंका का मैन ऑफ द मैच
बात करे एशिया कप 2023 फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना (kal ke match mein man of the match kaun bana) तो इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे भारतीय टीम के मोहम्मद सिराज जिन्होंने इस मैच में 7 ओवर की गेंदबाज़ी की जिसमे 1 मेडेन और 21 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किये।
मोहम्मद सिराज ने इस फाइनल मैच में पहली गेंद से हल्ला बोला था, अपने पहला ओवर मेडेन फेका और दूसरे ओवर में ही श्रीलंका के टॉप 4 बल्लेबाज़ों को आउट किया। इस दौरान सिराज हैटट्रिक से भी चुके। लेकिन सिराज ने ऐसी गेंदबाज़ी इससे पहले कभी नहीं की थी, सिराज मियां की इसी मैजिक गेंदबाज़ी की वजह से भारत फाइनल मैच में श्रीलंका को इतनी आसानी से हरा पाया, जिसके चलते उन्हें इस मैच में इस खिताब से नवाजा गया।
Asia cup 2023 ka man of the series | एशिया कप 2023 का मैन ऑफ द सीरीज
बात करे एशिया कप 2023 में मैन ऑफ द सीरीज कौन बना तो इस टूर्नामनेट के मैन ऑफ द सीरीज रहे भारतीय टीम के चाइना मैन कुलदीप यादव जिन्होंने इस टूर्नामनेट में सबसे ज़्यादा 9 विकेट अपने नाम किये, पुरे टूर्नामनेट में कोई भी टीम कुलदीप को पढ़ने में क़ामयाब नहीं हुई।
कुलदीप यादव ने इस टूर्नामनेट में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 5 विकेट चटकाए थे और सुपर 4 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ 4 विकेट निकाल कर भारतीय टीम को फाइनल। दौरान दोनों ही मैचों में कुलदीप यादव मैन ऑफ़ द मैच के हक़दार थे, लेकिन उन्हें एक मैच में भी इसका ख़िताब नहीं दिया गया था। वहीं अब 2023 के अंत में कुलदीप यादव को सबसे बड़े अवार्ड मैन ऑफ द सीरीज से नवाज़ा गया।
एशिया कप 2023 फाइनल में श्रीलंका के ख़िलाफ़ भारतीय टीम की प्लेइंग-XI
मोहम्मद सिराज, रोहित शर्मा (कप्तान),कुलदीप यादव, विराट कोहली, शुबमन गिल, इशान किशन,केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, हार्दिक पंड्या, जसप्रित बुमरा, वाशिंगटन सुंदर।
एशिया कप 2023 फाइनल में भारत के ख़िलाफ़ श्रीलंका टीम की प्लेइंग-XI
मथीशा पथिराना, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, चैरिथ असलांका,सदीरा समरविक्रमा, दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा, दुशान हेमंथा, डुनिथ वेललेज, प्रमोद मदुशन, ।
सारांश –
उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि 2023 का एशिया कप कौन जीता (2023 Ka Asia Cup Kaun Jita Tha) अंत में फिरसे बता दें कि एशिया कप 2023 का फाइनल भारतीय टीम ने 10 विकेट से जीता।
क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।