3 कारण क्यों जल्द सरफ़राज़ खान को मिलनी चाहिए भारतीय टीम में जगह

सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan) बीते कुछ महीनो में इस नाम के खिलाड़ी ने भारतीय घरेलु क्रिकेट के कोहराम मचाया हुआ है, जिस वजह से भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की हर सीरीज से पहले क्रिकेट पंडित और फैंस सोशल मीडिया पर सरफ़राज़ खान के लिए बोलते और लिखते है, कि सरफ़राज़ को मौका मिलना चाहिए।

25 साल के मुंबई के युवा बल्लेबाज़ सरफराज खान भारतीय घरेलू क्रिकेट में शतकों की झड़ी लगा रहे हैं जिस वजह से हर किसी की नज़रें सरफ़राज़ खान पर ही टिकी होती हैं। इसी वजह से क्रिकेट एक्सपर्ट्स, फैन्स, पूर्व क्रिकेटर मांग कर रहे कि सरफराज खान को टीम इंडिया में अब तक मौका मिल जाना चाहिए। ऐसे में आइये जानते है इस लेख में जानते है वो 3 कारण क्यों जल्द सरफराज खान को मिलनी चाहिए भारतीय टीम में जगह।

3 कारण क्यों जल्द सरफराज खान को मिलनी चाहिए भारतीय टीम में जगह

1. सरफ़राज़ खान का फॉर्म में होना

Image Source: Google

सरफ़राज़ खान बीते साल से शानदार फॉर्म में चल रहे है। सरफराज खान के आंकड़ो को देखें तो वह घरेलू क्रिकेट में करीब 80 के औसत से साढ़े 3 हजार से अधिक रन उनके बल्ले से निकल चुके हैं। रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में भी सरफराज खान अभी तक खेले गए 6 मैच में 92.66 की औसत से 556 रन बरसा चुके है।

ऐसे में साफ़ ज़ाहिर है कि सरफ़राज़ खान शानदार फॉर्म में चल रहे है, जिसका फायदा टीम इंडिया सरफ़राज़ को शामिल कर के उठा सकती है। टीम इंडिया में भी युवा खिलाडियों की कमी है। शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के अलावा बल्लेबाज़ी क्रम में भारतीय टीम को एक ऐसा युवा बल्लेबाज़ चाहिए तो धैर्य के साथ बल्लेबाज़ी कर सके, जैसा पुजारा करते है। ऐसे में पुजारा के बाद सरफ़राज़ उनकी जगह ले सकते है।

ALSO READ : ODI World Cup 2023 : 5 कारण क्यों भारत जीत सकता है 2023 का विश्व कप

2. सरफ़राज़ खान की उम्र 25 होना

अमूमन भारतीय क्रिकेट टीम में युवा खिलाडियों को ख़ास मौका दिया जाता है, इसके पीछे की वजह उनकी उम्र का होना भी होता है। युवा खिलाडी को 25 की उम्र के अंदर से टीम में मौका दिया जाता है, जिससे उस युवा खिलाड़ी को छोटी उम्र में एक्सपीरियंस मिल जाता है जिससे वह युवा खिलाड़ी दशकों तक टीम इंडिया में जुड़ कर कमाल करता है।

ऐसे में सरफ़राज़ खान कि उम्र 25 हो चुकी है यानि 1-2 सालों में उनको मौका मिलना ज़रूरी है नहीं तो 26-27 की उम्र के बाद सरफ़राज़ के लिए खतरे की घंटी बज सकती है। 30 के आस पास उम्र वाले खिलाडियों को चयनकर्ता ज़्यादा गंभीर से नहीं लेते। सरफ़राज़ खान बीते 3 सालों से रन बरसा रहे है। ऐसे में अब वक़्त अपने पीक पर आ चूका है आगरा सरफ़राज़ को लंबी रेस का घोडा बनना है तो जल्द से जल्द उन्हें टीम में मौका मिलना चाहिए।

3. भारतीय टीम बदलाव से गुजर रही

Image Source: Google

जैसे किसी भी देश की आबादी जब गिनते है तो देखते है कि उस देश में युवा और बूढ़ो की संख्या कितनी है, कुछ वैसे ही भारतीय क्रिकेट टीम में देखा जाता है कि सीनियर खिलाड़ी कितने है और युवा कितने। दोनों का बैलेंस देश और टीम दोनों के लिए बेहद ज़रूरी होता है। भारतीय टीम में मौजूदा वक़्त में प्लेइंग-XI में से 5 से ज़्यादा खिलाड़ी 30की उम्र से अधिक है, यानि अगले 4-5 सालों में ये सभी खिलाड़ी सन्यास ले लेंगे।

इनके सन्यास के बाद अचानक से एक नई टीम को नहीं बना सकते है, इस वजह से युवा खिलाड़ियों को मौका मिलना ज़रूरी होता है कि वक़्त आने पर टीम का भार अपने कंधार पर उठा सके। ऐसे में सरफ़राज़ वह खिलाड़ी हो सकते है, जो आने वाले एक दशक तक टीम के साथ मजबूती के साथ जुड़े रह सकते है। इस वजह से सरफ़राज़ को मौका मिलना ज़रूरी है।

ALSO READ : IPL Vs Foreign League: क्या BCCI को भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी लीग्स में खेलने देना चाहिए?

Leave a comment