BCCI : भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) अगले महीने जुलाई में वेस्टइंडीज का दौरा करेगी, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इस दौरे पर भारतीय टीम वेस्टइंडीज़ के साथ उनके घर में 2 टेस्ट मैच, 3 वनडे मैच और 5 टी20 मैच की सीरीज खेलने वाली है। जिसका आगाज़ 12 जुलाई से हो जायेगा। बता दें कि BCCI ने सिर्फ़ टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया है, टी20 सीरीज के लिए नहीं।
वहीं BCCI के इस टीम इंडिया के स्क्वॉड के ऐलान से सबको हक्का बक्का कर दिया। BCCI के कुछ फैसले जनता, एक्सपर्ट्स सबकी नज़र से परे है। हालाकिं दोनों टीम की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हांथो में ही है, और टेस्ट में उपकप्तानी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को फिरसे सौंपा गया है। लेकिन इसके इतर मोहम्मद शमी (Mohammad Shami), अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh), अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran), सरफ़राज़क खान (Sarfaraz Khan) को क्यों नहीं मौका मिला इसका ज़वाब BCCI ने नहीं दिया है। ऐसे में आइये जानते है BCCI के उन 5 फैसलों पर जिन्हे यक़ीन करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।
1. कब तक सिर्फ़ IPL के प्रदर्शन से खिलाडियों का किया जायेगा चयन?

सबसे पहला पॉइंट है कि आख़िर BCCI डोमेस्टिक खिलाडियों को अच्छा प्रदर्श करने के बावजूद टीम इंडिया में मौका क्यों नहीं देती? इस बात का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि घरेलु क्रिकेट में दो सबसे ज़्यादा प्रतिभाशाली खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरन, सरफ़राज़क खान को टेस्ट टीम में अभी तक मौका ना मिलाना। वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ टेस्ट टीम में यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को डेब्यू का मौका दिया गया है।
लेकिन इन दोनों खिलाडियों से ज़्यादा रन ज़्यादा मुक़ाबले और बेहतर प्रदर्शन ईश्वरन, सरफ़राज़क खान ने किये है। रिकार्ड्स की बात करें तो ईश्वरन, सरफ़राज़क खान के सामने यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ कही नहीं टिकते। लेकिन BCCI ने यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को सिर्फ़ और सिर्फ़ IPL के प्रदर्शन से टेस्ट टीम में चुना है इस बात की पुष्टि आज हो गई। क्यों कि ईश्वरन आईपीएल खेलते और सरफ़राज़क खान टी20 खिलाड़ी नहीं है। अगर यह दोनों भी आईपीएल में थोड़ा बहुत अच्छा करते जैसा कि जायसवाल और गायकवाड़ ने किया तब इन दोनों को भी मौका मिलता।
2. मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह टेस्ट/वनडे टीम में क्यों नहीं?
टीम इंडिया के अनुभवी सीनियर तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी और युवा तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह को वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ टेस्ट और वनडे किसी भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। दोनों फिट है कि नहीं चोटिल है या आराम कर रहे BCCI ने इस बात का कोई भी ज़वाब नहीं दिया है। सबसे पहले शमी की बात करें तो शमी ने आख़िरी बार WTC Final में गेंदबाज़ी की थी। इस दौरान वह थोड़े से लय में नहीं दिखे।
ऐसे में ज़रूरी था कि शमी को वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज में शामिल करना चाहिए था जिससे वह अपनी लय बना सके। रही बात अर्शदीप सिंह की तो इस युवा गेंदबाज़ को आईपीएल 2022 के बाद से टीम इंडिया में शामिल किया गया। लगातार मौके मिले टी20 वनडे दोनों में अर्शदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया। बीते आईपीएल 2023 की बात करें तो अर्शदीप पूरी तरह से फॉर्म में दिखे। ऐसे में इन दोनों का टीम में ना होना BCCI के साथ टीम को नुकसान हो सकता है।
3. KS Bharat के लगातार फ़्लॉप होने के बाद भी संजू सैमसन टेस्ट में क्यों नहीं?

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत जबसे चोटिल होकर बाहर हुए है तबसे टीम इंडिया के टेस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज़ की कमी महसूस हुई। ऋषभ तो फ़िलहाल कब तक ठीक होकर टीम में वापसी करेंगे किसी भी नहीं पता। लेकिन उनकी जगह टेस्ट टीम में BCCI KS Bharat के अलवा किसी और पर भरोसा नहीं जाता रही है।
KS Bharat को बीते साल इंग्लैंड के दौरे पर से रखा हुआ है जोकि आज तक उन्हें मौका मिल रहा है। इस दौरान KS Bharat ने 1 ऐसी पारी नहीं खेली जिससे टीम इंडिया का भला हुआ हो। विकेटकीपिंग की बात करें तो बेशक KS Bharat कमाल करते है। लेकिन सिर्फ़ कीपिंग से काम नहीं चलता बल्लेबाज़ी भी उतनी ही ज़रूरी ही और इसी चीज़ में KS Bharat हर बार फ्लॉप रहे है। ऐसे में अनुभवी संजू सैमसन को KS Bharat की जगह मौका मिलना चाहिए था। संजू कीपिंग के साथ बल्लेबाज़ी भी भरोसे से करते है। ऐसे में BCCI का संजू की जगह KS Bharat को हर बार मौका देना समझ से परे है।
4. एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप को लेकर क्या गंभीर है BCCI?
टीम इंडिया को वेस्टइंडीज़ सीरीज के बाद अगस्त के महीने में एशिया कप और फिर अक्टूबर के महीने में वनडे वर्ल्ड कप खेलना है। दोनों ही टूर्नामनेट बेहद ख़ास है और दोनों ही वनडे फॉर्मेट में खेला जायेगा। ऐसे में BCCI को चाहिए कि अभी से ही कुछ तय खिलाडियों को इसके लिए तैयार किया जाये। उन सभी को वनडे फॉर्मेट में ढाला जाए। जिससे 10 साल से आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना देख रहे हर एक फैन को ख़ुशी के दो पल मिले।
लेकिन कहां BCCI एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप को लेकर कितना गंभीर है इस वेस्टइंडीज़ दौरे पर टीम इंडिया का ऐलान कर सबको बता दिया। वेस्टइंडीज़ दौरे पर श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ी शामिल नहीं है। अय्यर ने तो आईपीएल 2023 से किनारा कर लिया था कि WTC Final खेलेंगे। लेकिन कहां है कुछ पता नहीं चोट से कब वापस आएंगे किसी को नहीं पता। बुमराह को अब 1 साल होने वाला है टीम इंडिया से बाहर रह कर। ऐसे में BCCI कुछ भी स्पस्ट नहीं कर रही। इसी बात से अंदाज़ लगाया जा सकता है कि BCCI कितनी गंभीर है।
5. लगतार फ़्लॉप हो रहे रोहित शर्मा को कप्तानी क्यों और टीम में क्यों?

पांचवां और आख़िरी पॉइंट है रोहित शर्मा टीम में क्यों है और दोनों फॉर्मेट के कप्तान क्यों है? रोहित शर्मा पर BCCI आख़िर इतना मेहरबान क्यों है लगातार कप्तानी से फ्लॉप हो रहे रोहित शर्मा को टीम में क्यों रखा जा रहा है ऊपर से कप्तानी जब सबको पता है कि रोहित शर्मा पूरी तरह से फिट नहीं है। विराट कोहली को ज़बरदस्त कप्तानी से हटा कर जबसे रोहित शर्मा को तीनो फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया है तबसे टीम इंडिया का बेडा गर्क हो रहा है।
चाहे वो एशिया कप 2022 की शर्मनाक शर्मनाक हार हो या टी20 वर्ल्ड कप 2022 की सेमीफ़ाइनल की 10 विकेट की करारी हार। इसके बाद भी टीम इंडिया के कप्तान के रूप में रोहित शर्मा को बनाये रखा। जिसका नतीजा हुआ कि WTC Final में भी टीम इंडिया बुरी तरह शर्मनाक तरीके से हार गई। कप्तानी के साथ साथ रोहित शर्मा के बल्लेबाज़ी प्रदर्शन को देखे तो और भी ज़्यादा शर्मनाक है। फिलेडिंग की तो क्या ही कहने कभी 30 यार्ड्स के बाहर शर्मा को फिलेडिंग करते हुए नहीं देखा होगा किसी ने क्यों कि रोहित शर्मा फिट नहीं है दौड़ नहीं सकते। इसके बावजूद भी BCCI इसको कप्तान बना कर टीम में शमी करती है तब भगवन ही मालिक हो इस टीम का।
India Test Squad For West Indies 2023: यहां देखें टीम इंडिया के टेस्ट टीम का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भारत (विकेट कीपर), ईशान किशन (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।