इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल अब दुनिया की सबसे बड़ी और रोमांचक टी20 लीग बन चुकी है। आईपीएल (IPL 2023) में फैंस और दर्शक इसका गवाह बन रहे है। जो हर दिन नाख़ून चबाने वाले मुकाबले देख रहे है। इस बात से भी अनुमान लगाया जा सकता है कि 28 मई 2023 को अंतिम फ़ाइनल मुकाबला खेला जायेगा, लेकिन अभी तक 56 मुकाबलो से पॉइंट्स टेबल की स्तिथि से कहना मुश्किल है की कौन सी 4 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी।
वहीं यह लीग उन खिलाडियों को भी मौका देता है जो अपने फॉर्म से जूझ रहे और अपने देश की टीम से बाहर चल रहे है। इन सभी खिलाडियों का मक़सद यही रहता है कि आईपीएल में बेहत प्रदर्शन कर अपनी राष्ट्रीय टीम में वापसी कर सके। लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसा करने में नाकाम हो जाते है। ऐसे में इस लेकिन में हम ऐसे ही उन 5 भारतीय खिलाडियों के बारे में जानेंगे जिनका आईपीएल (IPL 2023) के ख़त्म होने के साथ करियर भी हो सकता है ख़त्म।
5 भारतीय खिलाड़ी जिनका IPL 2023 के साथ ख़त्म हुआ करियर
1. इशांत शर्मा (Ishant Sharma)

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी ईशान शर्मा का। इशांत शर्मा भारतीय टीम के सबसे सफल तेज़ गेंदबाज़ो की लिस्ट में भी शुमार है। यही वजह है कि इशांत 100 टेस्ट मैच खेलने वाले चुनिंदा भारतियों में से एक है। तेज़ गेंदबाज़ ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच साल 2021 में खेला था। इसके बाद से इशांत की भारतीय टीम से छुट्टी हो गई।
वनदे फॉर्मेट से इशांत पहले ही बाहर हो चुके थे और टी20 फॉर्मेट में इशांत भारतीय टीम के लिए कभी उपयोगी साबित नहीं हुए। जिस वजह से साल 2013 के बाद से इशांत टी20 और साल 2016 के बाद से वनडे से बाहर चल रहे है। टेस्ट में भी अब इशांत को मौका मिलना बेहद मुश्किल नज़र आ रहा है। ऐसे में आईपीएल ही इशांत का आखिरी पड़ाव साबित हो सकता है।
लेकिन अब आईपीएल से भी इशांत का पत्ता कटने वाला है। इसकी वजह है उनकी उम्र और प्रदर्शन। हाल के दौर में इशांत के प्रदर्शन पर नज़र डालें तो उतना अच्छा नहीं रहा है। यही वजह रही कि बीते साल यानि आईपीएल 2022 में इशांत नहीं बिक सके थे। हालाकिं इस साल आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने उनपर भरोसा जताया। लेकिन इशांत ख़ुद को साबित करने में नाक़ाम रहे।
इशांत के आईपीएल 2023 के प्रदर्शन पर नज़र डालें तो अब तक खेले 6 मैचों में 7.53 की इकॉनमी से रन ख़र्चे और 6 विकेट चटकाए। आईपीएल के आंकड़ें देखे तो इशांत ने अब तक कुल 99 आईपीएल के मुकाबले खेले है जिसमे उन्होंने 8.07 की इकॉनमी से रन लुटाये और 79 विकेट हासिल किये है। ऐसे में इशांत शर्मा को शायद की कोई टीम आईपीएल 2024 में खरीदेगी। जिस वजह से यह कहना ग़लत नहीं होगा कि इशांत शर्मा के पास अब आईपीएल 2023 के बाद सन्यास ही आखिरी रास्ता बचा है।
2. मनीष पांडेय (Manish Pandey)

इस लिस्ट में दूसरा नाम है कर्णाटक के बल्लेबाज़ मनीष पांडेय का। मनीष पांडेय आईपीएल की शुरुआत से खेल रहे है। लेकिन उन्होंने पहली बार सुर्खियां बटोरीं थी साल आईपीएल 2009 में। जब उन्होंने आरसीबी की तरफ़ से खेलते हुए डेक्कन चार्जेर्स के ख़िलाफ़ शानदार 114 रनो की शतकीय पारी खेली थी। ऐसा करने वाले मनीष पांडेय पहले भारतीय बने थे। इसके बाद से मनीष पांडेय की किस्मत चमकी और रातों रात यार से सुपर स्टार बन गए।
मनीष पांडेय ने शुरुआत के 3 साल बैंगलोर की टीम से खेला फिर केकेआर इसके बाद सनराइज़र्स हैदराबाद फिर आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स अब इस साल दिल्ली कैपिटल्स की तरफ़ से खेल रहे है। हालाकिं मनीष पांडेय टीम इंडिया से लम्बे वक़्त से बाहर चल रहे है। बल्लेबाज़ ने अपना आख्रिर मुकाबला भारत के लिए साल 2021 में खेला था। इसके बाद से मनीष टीम इंडिया से बाहर चल रहे है।
बीते कुछ सालों से मनीष का बल्ला पहले की तरह नहीं बोल रहा है। यही वजह है मनीष की गुमनामी का। आईपीएल करियर की बात करें तो मनीष ने अब तक कुल 169 मैच खेले है जिसमे बल्लेबाज़ ने 29.29 की औसत से 3808 रन बनाये है। 22 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है। मौजूदा सीजन की बात करें तो मनीष ने अब तक दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से 9 मुकाबले खेले है जिसमे उन्होंने 20.00 की औसत से 160 रन ही बना पाए है।
ऐसे में मनीष के इस ख़राब प्रदर्शन और उनकी उम्र 33 होने से शायद ही अब कोई आईपीएल टीम उनपर दांव खेलेगी। टीम इंडिया से तो मनीष का पत्ता पहले ही कट चूका है। और इस प्रदर्शन से कोई भी प्रभवित नहीं हुआ है। तो यह कहना गलत नहीं होगा कि मनीष पांडेय का आईपीएल करियर अब ख़तरे में है।
3. अमित मिश्रा (Amit Mishra)

इस लिस्ट में तीसरा नाम है टीम इंडिया के अनुभवी फिरकी गेंदबाज़ अमित मिश्रा का। अमित मिश्रा को फैंस और साथी खिलाड़ी मिश्रा जी से बुलाते है। इसकी वजह है उनकी गेंदबाज़ी। आईपीएल 2022 में कोई खरीदार नहीं मिलने की वजह से मिश्रा जी अनसोल्ड रहे थे। लेकिन आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 50 लाख की बेस प्राइस पर उन्ही खरीदा।
एक वक़्त तक टीम इंडिया की रीढ़ की हड्डी रहे अमित मिश्रा अब अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर है। वैसे तो उनका करियर बीते साल ही खत्म हो जाता लेकिन एक मौका उन्हें आईपीएल 2023 में मिला। जिसमे अब तक मिश्रा जी ने ठीक ठाक प्रदर्शन किया है। अब तक खेले गए 6 मुकाबलों में मिश्रा जी ने 7.27 की इकॉनमी से रन खर्चे और 6 विकेट हासिल किये है।
वैसे अगर आईपीएल के आंकड़ें देखें तो मिश्रा जी आईपीएल इतिहास में टॉप 5 गेंदबाज़ो की लिस्ट में शुरुमार है जिन्होंने सबसे ज़्यादा विकेट लिए है। अब तक मिश्रा जी ने कुल 160 मुकाबलों में 7.36 की इकॉनमी से रन लुटाये और 172 विकेट अपने नाम किये है। भारतीय टीम के लिए मिश्रा जी ने आखिरी बार साल 2017 में नज़र आये थे। इसके बाद से उनकी एंट्री अब ख़त्म हो चुकी है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा की 40 साल के अमित मिश्रा का करियर अब आईपीएल 2023 के साथ समाप्त हो सकता है।
4. पियूष चावला (Piyush Chawla)

इस लिस्ट में चौथा नाम है पियूष चावला का जिनको इन दिनों पुराना चावल के नाम से जाना जाता है। पियूष चावला भी अमित मिश्रा के साथ उन चुनिंदा खिलाडियों की लिस्ट में शुरुमार है जिन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे ज़्यादा विकेट लिया है और आईपीएल 2022 में अनसोल्ड रहे थे। लेकिन 2023 में मुंबई इंडियंस ने 35 साल के अनुभवी फिरकी गेंदबाज़ को एक मौका दिया और अपने साथ जोड़ा।
आईपीएल 2023 में पियूष चावला ने मुंबई इंडियंस के लिए काफ़ी अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे है। अभी तक खेले गए 11 मुकाबलों में 7.47 की इकॉनमी से रन दिए और 17 विकेट अपने नाम कर चुके है। हालाकिं चावला की इस प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया में उनकी वापसी बेहद मुश्किल है। इसकी वजह है उनकी फिटनेस उम्र और हालिया प्रदर्शन। चावला ने टीम इंडिया के लिए काफ़ी कम मुकाबले खेले है।
टीम इंडिया के लिए चावला ने 3 टेस्ट 25 वनडे और 7 टी20 मुकाबले खेले है। आखिरी बार नीली जर्सी में चावला साल 2012 में नज़र आये थे। इसके बाद से फिरकी गेंदबाज़ वापसी करने में नाकाम रहा। आईपीएल के आंकड़ें देखे तो चावला ने अब तक 176 मुकाबले खेले है जिसमे उन्होंने 7.85 की इकॉनमी से रन दिए और 174 विकेट अपने नाम किये है। ऐसे में बढ़ती उम्र फिटनेस और प्रदर्शन को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि पियूष चावला का यह आखिरी सीजन हो सकता है और शायद वह आईपीएल 2024 में नज़र न आये।
5. अंबाती रायडू (Ambati Rayudu)

इस लिस्ट में पांचवां और आखिरी नाम है आंध्र परदेश से आने वाले बल्लेबाज़ अंबाती रायडू का। अंबाती रायडू आईपीएल के स्टार है वजह वह उन चुनिंदा खिलाडियों में से है जिन्होंने आईपीएल में 200 मुकाबले खेले है। लेकिन इसके इतर अंबाती रायडू का करियर अब अपने विराम की ओर है। मुंबई इंडियंस की तरफ से लम्बे वक़्त तक खेलने के बाद चेन्नई की टीम ने अंबाती रायडू को अपने साथ जोड़ा।
आईपीएल 2023 में अंबाती रायडू के आंकड़ें देखे तो सीनियर खिलाड़ी ने अब तक 11 मुकाबले खेल चुके है जिसमे उन्होंने मात्र 16.86 की औसत से 118 रन ही बनाये है। अंबाती रायडू चेन्नई को एक मैच भी जीताने में नाकाम साबित हुए है। टीम इंडिया से अंबाती रायडू का पत्ता बहुत पहले ही कट चूका है। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला टीम इंडिया के लिए साल 2019 में खेला था। इसके बाद वह बाहर चल रहे है।
अगर आईपीएल के आंकड़ें देखे तो अंबाती रायडू ने अब तक 200 मुकाबले खेले है जिसमे उन्होने 28.53 की औसत से 4308 रन बनाये है। इसमें 22 अर्धशतक और 1 शतक भी शामिल है। ऐसे में इस ख़राब प्रदर्शन बढ़ती उम्र को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि अंबाती रायडू शायद ही आईपीएल 2024 में दिख सकते है। यह सीजन उनका आखिरी साबित हो सकता है।
ALSO READ : 3 भारतीय खिलाड़ी जो IPL 2023 में हुए बुरी तरह फ़्लॉप, अब चयनकर्ता निकालेंगे टीम इंडिया से बाहर