ODI World Cup 2023: 5 कारण क्यों भारत जीत सकता है 2023 का विश्व कप

भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2023 का आग़ाज बेहद ही दमदार और शानदार तरीक़े से किया। टीम इंडिया लगतार तीन वनडे सीरीज जीत कर अपने विजयरथ पर सवार हुई। पहले श्रीलंका को अपने घर में 3-0 से पीटा उसके बाद न्यूज़ीलैंड को 3-0 से हराया लेकिन ऑस्ट्रेलिया के हांथो टीम इंडिया सीरीज 2-1 से गवां बैठी। बहरहाल भारतीय टीम का शानदार बेहद ख़ास है, क्यों कि यह साल 2023 वनडे विश्व कप का साल है।

भारत में इसी साल अक्टूबर नवंबर के महीने में क्रिकेट का महाकुम्भ यानी विश्व कप (ODI World Cup 2023 in India) खेला जायेगा। ऐसे में टीम इंडिया इस साल अपने घर में ही ज़्यादा क्रिकेट खेल रही है, ताकि विश्व कप आते आते टीम इंडिया कि तैयारी पूरी हो सके। जिसकी शुरुआत टीम इंडिया ने शानदार तरीके से की है। ऐसे में आइये जानते है कौनसे है वो 5 कारण जिसकी वजह से टीम इंडिया 2023 का विश्व कप जीत सकती है।

5 कारण क्यों भारत जीत सकता है 2023 का विश्व कप

1. वनडे विश्व कप का आयोजन भारत में होना

Image Source: Google

पूरी दुनिया को क्रिकेट में अपना दमखम दिखाने के लिहाज से भारत के लिए साल 2023 काफी ख़ास होने वाला है। भारत को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (ODI World Cup 2023 in India) की मेजबानी सौंपी गई है। भारत में इससे पहले तीन विश्व कप आयोजित किये गए थे – 1987, 1996 और 2011 में। जिसमे साल 2011 में भारत ने धोनी की कप्तानी में 27 साल बाद दोबारा वनडे विश्व कप जीता था।

इसकी सबसे बड़ी वजह थी टीम इंडिया का अपने घर में रिकॉर्ड बेहद ही शानदार होना। टीम इंडिया को भारत में हराना मुश्किल ही नहीं बेहद मुश्किल है। चाहे वो कोई भी मजबूत टीम ही क्यों न हो। साल 2019 विश्व कप के बाद से टीम इंडिया के आंकड़ों को देखें तो टीम इंडिया ने अपने घर में अब तक 24 मुकाबले खेले है, जिमसे भारत ने 22 मैच में जीत दर्ज़ की है। ऐस में सबसे बड़ा कारण है कि भारत इस साल तीसरी बार वनडे विश्व कप जीत सकता है।

ALSO READ : “इसलिए तो बनियों ने सारे बड़े मैच गुजरात में रखें है”, IND VS PAK मैच वाले दिन अहमदाबाद में 6,000 के होटल की क़ीमत 1 लाख के पार

2. टीम इंडिया की ख़ास ट्रेनिंग

Image Source: Google

वनडे विश्व कप के मुकाबले इस साल के अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने हैं। उस समय भारत में ठंड के मौसम का आगाज़ हो जाता है। ऐसे में मैच में शाम के वक़्त 7 बजे के बाद ओस की भूमिका अहम हो जाती है। दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करना किसी भी टीम के लिए थोड़ा आसान हो जाता है, और गेंदबाज़ी करने वाली टीम को गेंदबाज़ी के अलावा फील्डिंग करने में भी मुश्किल आती है।

लेकिन टीम इंडिया ने इस चीज़ को अभी से ध्यान में रख कर हर मैच में इसके विपरीत करने की कोशिश कर रही है, जिससे टीम इंडिया विश्व कप आते हर परिस्तिथि में मजबूत बन सके। इसका उद्धरण हमने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज फिर वनडे सीरीज और मौजुदा न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कर भी रही है। जिससे टॉस पर भारत के कप्तान हर बार इस चीज़ का ज़िक्र करते है। ऐस में टीम इंडिया की ट्रेनिंग मजबूत हो रही है।

ALSO READ : “धवन का अश्विन का जडेजा का सबका क्रेडिट ले लिया रे तेरा Thala?”, MS Dhoni के कैरियर का सबसे बड़ा सच, जो कही आंकड़ों में नहीं मिलेगा

3. टीम इंडिया की मजबूत बल्लेबाज़ी

Image Source: Google

टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी सदियों से काफ़ी ज़्यादा मजबूत रही है, जिसका सिलसिला आज भी चल रहा है। गेंदबाज़ी यूनिट से भारत की बल्लेबाज़ी हमेशा दो क़दम आगे रहती है। मौजूदा वक़्त में भी टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी काफ़ी मजबूत है। बीते साल से टीम इंडिया अपने सलामी बल्लेबाज़ और उनकी जगह को खोज रही थी, जिसकी खोज अब लगभग पूरी हो चुकी है।

सलामी बल्लेबाज़ी कप्तान रोहित शर्मा के साथ युवा शुभमन गिल का खेलना अब तय है। तीसरे नंबर पर रन मशीन विराट कोहली भी बीते एशिया कप से अपने रंग में लौट गए है। चौथे नंबर पर श्रेयस/ सूर्यकुमार पांचवें नंबर पर केएल राहुल/ ईशान और छठे नंबर पर हार्दिक पंड्या है। ये सभी 6 बल्लेबाज़ में इतनी काबिलियत है कि अगर कोई एक भी अंत तक खेल गया तो टीम इंडिया की जीत पक्की है।

ALSO READ : “वज़न कम कर भाई क्लीन शेव रख लेने से कोई पतला नहीं हो जाता”, 4 साल बाद Rohit Sharma लौटे अपने पुराने अंदाज़ में, तो फैंस ने कर दिया ट्रोल

4. टीम इंडिया की गेंदबाज़ी में आई धार

Image Source: Google

बीते कुछ महीनो में जैसे टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी और मजबूत हुई है, वैसी ही गेंदबाज़ी में भी धार आई है। जबसे जसप्रीत बुमराह टीम से चोट की वजह से बाहर हुए है। तबसे से दूसरे गेंदबाज़ो युवा गेंदबाज़ो ने मौके का भरपूर फायदा उठाया और अपनी गेंदबाज़ी से सबको प्रभावित किया। जिसमे सबसे आगे चल रहे है हैदराबाद के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज।

मोहम्मद सिराज वनडे वर्ल्डकप 2023 में टीम इंडिया के लिए X फैक्टर हो सकते है। सिराज ने पिछले 10 वनडे मुकाबलों में पॉवरप्ले में सबसे अधिक 25 विकेट लेकर क्रिकेट की दुनिया में हड़कंप मचा दिया है। सिराज का भारत में रिकॉर्ड शानदार रहा है। ऐसे में जब बुमराह की वापसी होगी तो शमी के साथ सिराज की तिकड़म भारत को वर्ल्ड कप जीता सकती है।

ALSO READ : “उन्हें सन्यास ले लेना चाहिए नहीं तो…”, BCCI सूत्रों ने किया खुलासा इस सीरीज के बाद Virat- Rohit को कर दिया जायेगा हमेशा के लिए बाहर

5. ऑल राउंडर बनाएंगे टीम इंडिया को विश्व विजेता

Image Source: Google

महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने जब आख़िरी बार वर्ल्ड कप 2011 में जीता था तब टीम इंडिया में ऑल राउंडर की भरमार थी। ठीक वैसा ही नज़ारा इस साल भारतीय टीम में देखा जा रहा है, जिसमे ऑल राउंडर्स की भरमार है। 4 ऑल राउंडर तो ऐसे है जिन्हे अब टीम से बाहर निकालना खतरों से खेलने जैसा है, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल। ये चारो बीते एक साल से जाबड़ प्रदर्शन कर रहे है।

भारतीय टीम के इन चारो ऑल राउंडर्स ने मौजूदा वक़्त में आईसीसी रैंकिंग्स में टॉप पर अपनी जगह बनाई है। खास कर के अक्षर पटेल ने जिन्होंने बीते साल 2022 के वेस्ट इंडीज़ दौरे के बाद से भारतीय टीम और खुद को एक नई ऊचाई पर ले गए है। ऐसे में अगर यह चारो एक साथ टीम में खेलते है तो भारत की जीत पक्की है।

ALSO READ : IPL Vs Foreign League: क्या BCCI को भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी लीग्स में खेलने देना चाहिए?

ALSO READ : “अब क्रिकेट खेल नहीं सिर्फ़ धंधा बनकर रह गया है”, टीम इंडिया की जर्सी पर Dream11 ने ली BYJU’S की जगह, तो फैंस ने कर दिया BCCI को ट्रोल

Leave a comment