सीनियर खिलाडियों के शेड्यूल ऐलान होते ही जूनियर टीम इंडिया ने दिया गिफ़्ट, इमर्जिंग Asia Cup 2023 में पाकिस्तान को 8 विकेट से बुरी तरह रौंदा

Asia Cup 2023, IND A vs PAK A : इन दिनों श्रीलंका में एसीसी इमर्जिंग एशिया कप (ACC Emerging Asia Cup 2023) का आयोजन हो रहा है। जिसमे भारतीय टीम और पाकिस्तान टीम ने भी हिस्सा लिया है। दोनों टीमों (IND vs PAK) को एक साथ ग्रुप B में रखा गया है। दोनों ही टीम भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) का अपने ग्रुप स्टेज का यह आख़िरी मैच था जिसमे दोनों एक दूसरे के साथ टकराई।

श्रीलंका के आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो (R.Premadasa Stadium, Colombo) में दोपहर 2 बजे से खेले गए इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद हारिस (Mohammad Haris) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान की टीम 48 ओवर में 205 रन बना कर ऑल आउट हो गई। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 36.4 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर 210 रन बना लिए और 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज़ कर ली।

ALSO READ : BCCI ने Asia Cup 2023 के शेड्यूल का किया ऐलान, हाइब्रिड मॉडल के तहत भारत बनाम पाकिस्तान मैच श्रीलंका में, देखें सभी टीमों की पूरी लिस्ट

भारतीय गेंदबाज़ो के सामने पाक बल्लेबाज़ों ने टेके घुटने

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही। सिर्फ़ 9 रन पर ही भारतीय गेंदबाज़ आरएस हंगरगेकर ने पाकिस्तान को दोहरे झटके दिए। दोनों टॉप आर्डर के बल्लेबाज़ अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद तीसरे नंबर के बल्लेबाज़ साहबजादा फरहान को रियान पराग ने आउट किया।

कप्तान मोहम्मद हारिस भी कुछ नहीं कर पाए और सिर्फ़ 14 रनो पर आउट हुए। अंत में कासिम अकरम के 48 रनो के दम पर पाकिस्तान का स्कोर 200 के पार पंहुचा। जिसमे आरएस हंगरगेकर ने शानदार 5 विकेट अपने नाम किये। मानव सुथार के खाते में 3, तो निशांत सिंधु और रियान को 1-1 सफ़लता मिली।

ALSO READ : BAN W VS INDW: भारतीय शेरनियों ने मारी दहाड़, कप्तान हरमनप्रीत कौर की इस रणनीति से बंगला टीम को 108 रनो से हरा कर लिया बदला

साई सुदर्शन ने शतक ठोक पाक गेंदबाज़ो का बनाया मज़ाक

206 रनो का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने दमदार शुरुआत की। दोनों सलामी बल्लेबाज़ों ने शानदार अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। हालाकिं अभिषेक शर्मा 20 रनो से आगे नहीं बढ़ पाए। लेकिन दूसरे छोर से युवा साई सुदर्शन ने भारत की पारी को संभाले रखा। ये वही साई है जो तमिल नाडु प्रीमियर लीग में आईपीएल से ज़्यादा पैसे कमाता है। और बीते आईपीएल 2023 के फ़ाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ शनादर 97 रनो की पारी खेली थी।

हालाकिं अपनी टीम गुजरात टाइटंस को जीत नहीं दिला पाए थे लेकिन साई ने दिल जीत लिया था। अब साई ने इस मैच में भी पाकिस्तान के गेंदबाज़ो की धज्जियाँ उड़ा दी और 110 गेंदों में 104 रन बना कर भारत को 8 विकेट से जीत दिला दी। बता दें कि साई Asia Cup 2023 से पहले दिलीप ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाज़ी कर के आ रहे है।

ALSO READ : “मेरी शर्ट खोल कर @#न चाटेगा?”, खेल के बीच में Shubman Gill व Ishan Kishan ने की ऐसी अश्लील हरक़त, वायरल VIDEO देख फैंस ने लिए मज़े

Asia Cup 2023, IND A vs PAK A : दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

भारतीय टीम- साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, निकिन जोस, यश ढुल (कप्तान), रियान पराग, निशांत सिंधु, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार, हर्षित राणा, नितीश रेड्डी, आरएस हंगरगेकर

पाकिस्तान टीम – सईम अयूब, हसीबुल्लाह खान, मोहम्मद हारिस (कप्तान और विकेटकीपर), कामरान गुलाम, साहिबजादा फरहान, ओमैर यूसुफ, कासिम अकरम, मुबासिर खान, मेहरान मुमताज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहनवाज दहानी

ALSO READ : “बर्थडे गिफ़्ट तू हमे दे भाई..”, Rohit Sharma ने ईशान के जन्मदिन पर मांग लिया ऐसा तोहफ़ा, किशन प्रेस कांफ्रेंस छोड़ भागने को हुए मजबूर, VIDEO वायरल

क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Leave a comment