“अमीर बनो गरीबों वाली हरक़त छोड़ो”, Ashes पर ENG व AUS के PM ने छेड़ा पोस्ट वॉर, तो VIDEO देख भारतीय फैंस ने मोदीजी के नाम से लिए मज़े

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) बनाम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के बीच एशेज सीरीज (Ashes Series 2023) खेली जा रही है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह सीरीज टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में या कहे क्रिकेट के इतिहास में सबसे पुरानी रंजिश है। जैसा आज के दौर में भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) का मैच होता है वैसे ही इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच एशेज सीरीज खेली जाती है। इस साल 2023 में इंग्लैंड एशेज सीरीज (Ashes 2011) का मेजबान बना है, जिसमे दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैच खेले जा रहे है।

अभी तक 3 मुकाबले हो चुके है जिसमे मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे चल रही है। अभी तक हुए तीनो मुकाबलों में काफ़ी ज़्यादा रोमांच देखने को मिला है। इंग्लैंड के बैजबाल अंदाज़ के आलावा दोनों टीमों के बीच खूब गरमा गर्मी भी हुई। जिसका नतीजा रहा कि दोनों टीमों के देश के प्रधानमंत्री भी अब इसका खुल कर ज़िक्र करने लगे है। ऐसा ही एक वीडियो दोनों देशो के प्रधानमंत्री द्वारा ज़ारी किया गया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चूका है।

ALSO READ : “Bairstow का, Cumball का, Long Room का सबका बदला ले लिया तेरा Bazball”, Ashes का तीसरा मैच जीतकर सोशल मीडिया पर छाये Ben Strokes

NATO बैठक में छिड़ा Ashes Series 2023 का विवाद

NATO

NATO की मीटिंग के दौरान बीत दिनों लिथुआनिया में इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के बीच मुलाक़ात हुई। दोनों ने एक दूसरे के साथ काफ़ी देर तक चर्चा की। इस दौरान दोनों के बीच इंग्लैंड में चल रहे एशेज टेस्ट सीरीज (Ashes Series 2023) की भी चर्चा हुई। बता दें कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट में मामला गरमा गया था।

दरअसल एशेज (Ashes Series 2023) की दूसरी टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो एक विवादित तरीके से रन आउट हुए थे। जिसके बाद क्रकेट जगत में काफ़ी बवाल हुआ था। दोनों देशो के प्रधानमंत्रियों ने भी अपनी अपनी राय सोशल मीडिया पर शेयर की थी। वहीं अब इसी विवाद को मज़ाकिया अंदाज़ में दोनों एक एक दूसरे के सामने पेश किया।

ALSO READ : “अब पार्ट टाइम नहीं फुल टाइम रील्स बनाओ”, Stuart Broad ने टेस्ट क्रिकेट में David Warner को किया 17वीं बार आउट, तो फैंस ने उड़ाया मज़ाक

Ashes पर ENG व AUS के PM ने छेड़ा पोस्टर वॉर

NATO

इस बैठा के बाद दोनों देश के प्रधानमंत्री खड़े हुए और एक दूसरे के साथ मस्ती मज़ाक करते हुए नज़र आये। सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को एक पोस्टर दिखाया। जिसमे लिखा हुआ था कि. Ashes में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है। इसके बाद इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ने भी एक पोस्टर निकला और तीसरे टेस्ट में मिली इंग्लैंड की जीत का फोटो था।

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने दोबारा एक पोस्टर निकाला जिसमे इंग्लैंड के खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो के विवादित रन आउट की तस्वीर थी। इसको देख इंग्लैंड के प्रधानमंत्री के चेहरे पर हंसी आ गई। और फिरसे इंग्लैंड के तीसरी मैच (Ashes Series 2023) की जीत का वही फोटो दिखाया। इसके बाद दोनों हंस कर एक दूसरे का इस्तकबाल करते नज़र आये। इस पूरे वाकया का ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसपर भारतीय फैंस भी कमेंट कर मौज ले रहे है।

ALSO READ : “जली ना सच बता जली ना तेरी?”, Ben Strokes ने हार के बाद पाकिस्तान को 3-0 से रौंदने का किया ज़िक्र, तो भारतीय फैंस ने PAK की ले ली मौज़

यहां देखें Ashes पर ENG व AUS के PM का वीडियो, और फैंस के रिएक्शंस

https://twitter.com/abhaysrivastavv/status/1678840815580487683?s=20

https://twitter.com/g10_dra/status/1679074026533314560?s=20

ALSO READ : “इसी को Karma कहते है ब्रदर”, Alex Carey ने Jonny Bairstow को विवादित तरीके से किया रन आउट, तो फैंस ने Starc के कैच की दिलाई याद

क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Leave a comment