Asia cup 2023 PAK Vs NEP match – एशिया के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामनेट एशिया कप का बिगुल बज चूका है। इसमें एशिया की टॉप 6 टीम- इंडिया, पाकिस्तान, श्रीलंका, बंगलादेश, अफगानिस्तान और नेपाल के बीच चैंपियन बनने की होड़ मच चुकी है।
30 अगस्त 2023 से एशिया कप की शुरुआत हो चुकी है जिसका पहला मैच बुधवार को पाकिस्तान बनाम नेपाल (pakistan vs nepal) के बीच पाकिस्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया तो चलिये चाहते है pak vs nep match asia cup 2023 में कौन जीता (pak vs nep match kon jeeta asia cup 2023)
पाकिस्तान बनाम नेपाल मैच कौन जीता एशिया कप 2023 | pak vs nep match kon jeeta asia cup 2023
बुधवार को मुल्तान इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पाकिस्तान बनाम नेपाल एशिया कप 2023 के पहले मैच में पाकिस्तान टीम ने 238 रनो से बड़ी जीत दर्ज की तो चलिये जानते कैसा रहा पूरे मैच का हाल।
Pak vs nep match toss kon jeeta
एशिया कप 2023 के पहले मैच पाकिस्तान बनाम नेपाल में जब पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म व नेपाल टीम के रोहित मैदान पर टॉस के लिए उतरे तो टॉस आया पाकिस्तान के पक्ष में, पाक कप्तान बाबर आज़म ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया।
पाकिस्तान टीम ने बनाये विशाल 342/6 (50) का स्कोर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते उतरी मेजबान पाकिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, सलामी बल्लेबाज़ फखर जमां (14) और इमाम उल हक सस्ते में 5 रन पर आउट हुए। तीसरे नंबर पर आये कप्तान बाबर आज़म ने पाकिस्तान की पारी को संभाला। विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए और 44 रनो पर आउट हुए।
इसके बाद बाबर आज़म के साथ इफ्तिखार अहमद ने पाकिस्तान को मुश्किल वक़्त से बाहर निकाला और टीम का स्कोर 350 के क़रीब ले गए। जिसमे पांचवें विकेट के लिए दोनों ने 200 से भी ज़्यादा रनो की साझेदारी निभाई। इफ्तिखार अहमद अंत तक 71 गेंदों में 109 रन पर नाबाद रहे तो कप्तान बाबर आज़म 151 रनो पर आउट हुए।
एशिया कप में भारत का अगला मैच कब है 2023 | Asia cup mein bharat ka agla match kab hai 2023
पाकिस्तान ने नेपाल को किया मात्र 104 रनो पर ऑल आउट
इस मैच में पाकिस्तान टीम की बल्लेबाज़ी के अलावा गेंदबाज़ी भी शानदार रही। पाकिस्तान द्वारा दिये गए विशाल 342 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल की टीम को अफगान टीम ने मात्र 23.4 में 104 रन बना कर ऑल आउट हो गई। जिससे पाकिस्तान ने 238 रनो की बड़ी जीत दर्ज़ कर ली है।
पाकिस्तान के गेंदबाज़ शादाब खान ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट लिए, हारिस रऊफ़ और शाहीन अफरीदी को 2-2 विकेट तो मोहम्मद नवाज और नसीम शाह के खाते में 1-1 आये।
PAK Vs Nep match me man of the match kaun bana
Asia cup 2023 1st match pakistan vs nepal match में मैन ऑफ द मैच रहे पाकिस्तान टीम के कप्तान और बल्लेबाज़ बाबर आज़म जिन्होंने इस मैच में 131 गेंदों में 4 छक्के और 14 चौको की मदद से 151 रनो की पारी खेली। इस दौरान बाबर आज़म का स्ट्राइक रेट 115.27 का रहा।
एक वक़्त पर पाकिस्तान टीम ने 2 विकेट जल्दी गावं दिए थे, जिससे पाकिस्तान टीम मुश्किल में आ गई थी लेकिन बाबर ने पहले रिज़वान के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की इसके बाद अहमद के साथ 200 रनो की साझेदारी की टीम को बड़े मजबूत स्तिथि में ले गए। बाबर के इस प्रदर्शन ने पाकिस्तान की जीत में अहम योगदान दिया जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया।
सारांश –
उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि पाकिस्तान बनाम नेपाल मैच कौन जीता एशिया कप 2023 | pak vs nep match kon jeeta asia cup 2023, बता दें कि पाकिस्तान बनाम नेपाल एशिया कप 2023 का पहला मैच पाकिस्तान टीम ने 238 रनो के बड़े अंतर से जीत लिया है।
क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।