Asian Games 2023: भारतीय टीम का हुआ ऐलान, ऋतुराज-यशस्वी-रिंकू को मौका तो धवन हुए धोखे का शिकार, इन 15 IPL खिलाडियों की चमकी क़िस्मत

एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) का 19वां संस्करण इस साल 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चीन के हांगझू में होने वाला है। पहली बार एशियाई खेलो में क्रिकेट को शामिल किया गया है जो कि टी20 प्रारूप में खेला जाएगा। बीती रात भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने इसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम (India Cricket Team) के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है।

टीम में शामिल सभी 15 खिलाड़ी आईपीएल स्टार है, और सभी ने आईपीएल 2023 में शामदार प्रदर्शन किया था। लेकिन सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को टीम इंडिया का कप्तान बनाकर बीसीसीआई ने सबको हैरान कर दिया।

ALSO READ : IND vs WI 1st Test Highlights: पहले टेस्ट में भारत ने वेस्टइंडीज़ को पारी और 141 रनों से हराया, डेब्यूटांट यशस्वी जायसवाल बने मैन ऑफ़ द मैच

Asian Games 2023 में ऋतुराज-यशस्वी-रिंकू को मिला बड़ा मौका

बीते दिनों बीसीसीआई ने सितम्बर अक्टूबर में चीन में खेले जाने वाले एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में पहली बार क्रिकेट को शामिल करने की जानकारी दी। इसके लिए 15 जुलाई तक टीम का ऐलान कर देना था तो बीसीसीआई ने 14 जुलाई की रात को बड़ा ऐलान कर दिया है। इसमें 15 सदस्य खिलाडियों को शामिल किया गया है, जिन्होंने आईपीएल 2023 में खूब नाम कमाया।

क़यास लगाया जा रहा था कि अनुभवी खिलाड़ी शिखर धवन को कप्तान बनाया जायेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बीसीसीआई ने युवा सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) को कप्तान बनाया गया है। जिसमे मौजूदा वक़्त में टीम इंडिया के साथ वेस्टइंडीज़ दौरे पर गए यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को भी टेस्ट के बाद टी20 में डेब्यू का मौका दिया गया है। इसके अलावा विस्पोटक बल्लेबाज़ रिंकू सिंह और विकेटकीपर जितेश शर्मा को भी टीम में शामिल किया गया है।

ALSO READ : “सबसे पहले आप सबने घबराना नहीं है”, Rinku Singh जितेश शर्मा और ऋतुराज तीनो को लेकर BCCI ने इन 2 टूर्नामेंट्स के लिए बयाना धांसू प्लान

Asian Games 2023: यहां देखें भारतीय टीम का फुल स्क्वाड

टीम इंडिया : रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह , मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)

खिलाड़ियों की स्टैंडबाय सूची: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन

ALSO READ :“अब तेरा क्या होगा रे पुजारा?”, Yashasvi Jaiswal ने डेब्यू टेस्ट में खेली 171 रनो की पारी, तो फैंस ने Cheteshwar Pujara को किया याद

क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Leave a comment