हरमनप्रीत कौर : भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India women’s national cricket team) की बांग्लादेश दौरे की शुरुआत रविवार से हो चुकी है। जहां दोनों टीमों के बीच 3 टी20 और इतने ही वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। बंगलदेश बनाम भारत (BAN vs IND) के बीच पहला मुकाबला 9 जुलाई दोपहर 1 बजे से शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका (Shere Bangla National Stadium, Dhaka) में खेला गया। भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मेजबान टीम बांग्लादेश ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाये। जिसमे सबसे ज़्यादा शोर्ना एक्टर (Shorna Akter) ने नाबाद 28 रनो की पारी खेली। भारत की तरफ़ से पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar), मीनू मणि (Minnu Mani) और शैफाली वर्मा (Shafali Verma) को 1-1 विकेट मिला। वहीं इस लक्ष का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 16.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाये। जिस वजह से मेहमान भारतीय टीम ने 7 विकेट से मैच जीत कर सीरीज में 0-1 से बढ़त बना ली है।
बांग्लदेश टीम की पारी, रानी- शोर्ना ने खेली जुझारू पारी
63K people tolerating this quality just cause they love their women's team! #BANvIND pic.twitter.com/KEewOEt9jh
— Shivi (@Harman_stan) July 9, 2023
टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करतने उतरी बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम (Bangladesh women’s national cricket team) की शुरुआत ठीक थक रही। सलामी बल्लेबाज़ शाति रानी (Shathi Rani) और शमीमा सुल्ताना (Shamima Sultana) ने पहले विकेट के लिए 27 रन जोड़े। भारत को पहली सफलता मीनू मणि (Minnu Mani) ने दिलाई, इन्होने शमीमा सुल्ताना को 17 रनो पर आउट किया। इसके बाद भारत को दूसरा विकेट तेज़ गेंदबाज़ पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) ने दिलाया। इन्होने दूसरी सलामी बल्लेबाज़ शाति रानी को 22 रनो पर क्लीन बोल्ड किया।
तीसरे नंबर की बल्लेबाज़ शोभना मोस्तरी (Sobhana Mostary) ने ज़रूर बांग्लादश की पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन उनकी गाडी 23 रनो से आगे नहीं बढ़ पाई। शैफाली वर्मा (Shafali Verma) ने इनको यास्तिका भाटिया (Yastika Bhatia) के हांथो कैच आउट करवाया। कप्तान निगार सुल्ताना (Nigar Sultana) कुछ कमाल नहीं कर पाई और सिर्फ़ 2 रन पर आउट होकर अपनी बांग्ला टीम को बीच मझधार में छोड़ दिया। जिसके बाद शोर्ना एक्टर (Shorna Akter) और रितु मोनी (Ritu Moni) की संघर्ष भरी पारी से बांग्लादेश की टीम भारतीय टीम को 115 रनो का टारगेट दे पाई।
भारतीय महिला टीम की पारी, हरमनप्रीत कौर ने दिलाई जीत
Ignore the video quality but look at that 😂.#BANvIND pic.twitter.com/3szO3Gf6gO
— Shivi (@Harman_stan) July 9, 2023
115 रनो के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही। करीब 100 दिनों के बाद कोई अन्तराष्ट्र्य मुकाबला खेल रही टीम इंडिया (Team India) की सलामी युवा बल्लेबाज़ शैफाली वर्मा (Shafali Verma) पहले ओवर में ही आउट हो गई। बांग्ला गेंदबाज़ मारुफ़ा एक्टर (Marufa Akter) ने वर्मा को तीसरी गेंद पर एलबीडब्लू आउट कर दिया, वर्मा अपना खाता भी नहीं खोल पाई। तीसर नंबर पर आई स्टार बल्लेबाज़ जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले। लेकिन उनकी पारी 11 रनो से आगे नहीं बढ़ पाई। सुल्ताना खातून (Sultana Khatun) ने उन्हें आउट किया।
इसके बाद पिच पर भारत की दो सबसे अनुभवी खिलाड़ी और कपतान उपकप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और स्मिर्ति मंधाना (Smriti Mandhana)ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने आते साथ पहली गेंद से हमला शुरू किया। और भारत को जीत के मुंह में ढकेल दिया। इस दौरान सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना अपने अर्धशतक से चुकी। स्मृर्ति 38 रन बना कर आउट हुई। लेकिन कप्तान हरमनप्रीत ने ने शानदार अर्धशतक लगा कर भारत को जीत दिलाई।