BAN W VS INDW: हरमनप्रीत कौर के इस फैसले से जीता हुआ मैच हो गया टाई, बांग्लादेश की टीम ने सीरीज 1-1 से बराबर कर मनाई जश्न

BANW vs INDW: हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) इन दिनों बांग्लादेश के दौरे पर है। जहां पहले टी20 सीरीज 2-1 से जीतने के बाद टीम इंडिया ने बांग्लादेश महिला टीम को वनडे सीरीज में भी 2-1 से हरा दिया है। पहले वनडे में मिली शर्मनाक हार के बाद भारतीय महिलाओं ने दूसरे और तीसरे वनडे में ज़बरदस्त वापसी की है।

बांग्लादेश बनाम भारत (BANW vs INDW) के बीच तीसरा और आख़िरी मुक़ाबला 22 जुलाई को शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका में खेला गया। जिसमे बंगलदेश ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाये। इसके जवाब में भारतीय महिलाओं 49.3 ओवर में 225 रन पर ऑल आउट हो गई। जिससे मैच के साथ यह सीरीज भी 1-1 से बराबर पर समाप्त हो गया।

ALSO READ : BAN W VS INDW: भारतीय शेरनियों ने मारी दहाड़, कप्तान हरमनप्रीत कौर की इस रणनीति से बंगला टीम को 108 रनो से हरा कर लिया बदला

बंगलदेश की पारी, फरगाना हक ने जड़ा शतक

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उत्तरी बंगलदेश की शुरुआत दमदार रही। सलामी बल्लेबाज़ शमीमा सुल्ताना और फरगाना हक ने पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़े। जिसमे शमीमा सुल्ताना 52 रन बना कर आउट हुई। लेकिन दूसरी सलामी बल्लेबाज़ फरगाना हक ने शतक जड़ दिया।

बता दें कि फरगाना हक बंगलदेश की पहली महिला खिलाड़ी बन गई है जिन्होंने भारत के ख़िलाफ़ वनडे में शतक लगाया है। वहीं फरगाना हक 160 गेंदों में 107 रन बना कर रन आउट हुई। इसके बाद कप्तान निगार सुल्ताना ने 24 और शोभना मोस्तरी ने 23 रन बना कर बंगलदेश की पारी को 50 ओवर में 225 तक पहुंचाया। भारत की स्नेह राणा को 2 और देविका वैद्य को 1 विकेट मिला।

ALSO READ : “DK की मार भूल गया क्या अंकल?”, LIVE मैच में हर्षित राणा से भिड़े सीनियर बांग्लादेशी खिलाड़ी Soumya Sarkar, VIDEO देख फैंस ने लताड़ा

स्मृति मंधना और हरलीन देओल ने खेली शानदार पारी

226 रनो का पीछा करने उतरी मेजबान भारतीय टीम की शुरुआत इस मैच में भी ख़राब रही। सलामी बल्लेबाज़ शेफाली वर्मा सिर्फ 4 रन बना कर आउट हुई। लेकिन दूसरी सलामी बल्लेबाज़ और स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधना का बल्ला इस मैच में गरजा। मंधाना ने 85 गेंदों में 59 रन की पारी खेली। विकेट कीपर बल्लेबाज़ यास्तिका भाटिया इस मैच में भी फ्लॉप रही और सिर्फ़ 5 रन पर आउट हुई।

इसके बाद हरलीन देयोल ने पारी को संभाला और शानदार अर्धशतक लगाया। हरलीन देयोल 77 रन बना कर रन आउट हुई। कप्तान हरमनप्रीत कौर 14 रनो से आगे नहीं बढ़ पाई। अंत में जेमिमा रोड्रिग्स ने खूब लड़ाई लड़ी लेकिन कोई और बल्लेबाज़ उनका साथ नहीं पाया और टीम इंडिया 225 पर ऑल आउट हो गई।

ALSO READ : “अब ये Boycott कर के दिखाओ”, ICC ने शाहरुख़ खान को बनाया ODI WC 2023 का ब्रांड एंबेसडर, तो किंग के फैंस ने बायकॉट गैंग को किया ट्रोल

हरमनप्रीत कौर को भारी पड़ा यह फ़ैसला

बताते चले इस मैच को भारतीय टीम अपने पाले में रखे हुए थे। लेकिन आखिरी के 6 विकेट सिर्फ़ 32 रन पर गावं दिए। जिससे बांग्लादेश ने भारत को जीत से रोक दिया और मैच टाई करा दिया। बंगलदेश के लिए यह टाई किसी जीत से कम नहीं है क्योंकि इससे भारत का सीरीज जीतने का सपना सपना ही रह गया। हरमनप्रीत कौर सबसे पहले ख़ुद को दोष देंगे कि उन्होंने गलत समय पर गलत शॉट खेला।

स्पिनर के ख़िलाफ़ स्वीप शॉट लगाना मैच का टर्निंग पोईट बना। इसके आलावा टीम चयन भी हरमनप्रीत ने सही से नहीं बनाया लगातर फ्लॉप चल रही यास्तिका भाटिया को मौका देना। इससे बड़े गलती और कुछ नहीं हो सकती। यास्तिका ने इस पुरे बंगलदेश दौरे पर सभी 6 मैच खेले लेकिन एक बार भी 15 से अधिक रन नहीं बनाये। ऐसे में हरमनप्रीत कौर को यास्तिका को मौका देना भारी पड़ गया।

ALSO READ : इंग्लैंड की Bazball के तर्ज़ पर पाकिस्तान टीम ने श्रीलंका को हरा कर नाम दिया Bobby Ball, तो भारतीय फैंस ने लोटपोट होकर जमकर उड़ाई खिल्लियां

ALSO READ : बंगलदेश के जबड़े से ऐसे छीनी जूनियर भारतीय टीम ने जीत, अब इस दिन खेला जायेगा IND vs PAK के बीच इमर्जिंग Asia Cup 2023 का फ़ाइनल

BANW vs INDW: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

भारतीय टीम – स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, देविका वैद्य, मेघना सिंह

बांग्लादेश टीम – शमीमा सुल्ताना, फरगना हक, शोभना मोस्टोरी, लता मंडल, रितु मोनी, निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), राबेया खान, नाहिदा अख्तर, फाहिमा खातून, सुल्ताना खातून, मारुफा अख्तर

ALSO READ : “ये तोहफ़ा हमने ख़ुद को दिया है”, 500वें मुक़ाबले में Virat Kohli ने 76वां शतक जड़ तोड़ा दिग्गजों का रिकॉर्ड, तो फैंस ने दिल खोल कर लुटाया प्यार

क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

ALSO READ : “बधाई हो लड़का लड़की नहीं Vadapav हुआ है”, टेस्ट सीरीज में कप्तान Rohit Sharma की फ़िटनेस की खुली पोल, फैंस ने फोटो देख उड़ाया मज़ाक

Leave a comment