BANW vs INDW: हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) बांग्लादेश के दौरे पर है। 2-1 से टी20 सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया बांग्लादेश के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। दोनों टीमों (BANW vs INDW) के बीच पहला वनडे मुकाबला 16 जुलाई को ढाका में खेला गया। भारत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश महिला टीम ने 43 ओवर में 152 रन पर ऑल आउट हुई। ज़वाब में मेहमान टीम इंडिया 35.5 ओवर में 113 रनो पर ऑल आउट हो गई। जिस वजह से मेजबान टीम ने यह मैच (DLS Method) से 40 रनों से जीत लिया। इस जीत के बाद बांग्लादेश महिला टीम ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार भारतीय महिला टीम को हराया है।
बांग्लादेश की टीम ने भारत को दिया था 153 का टारगेट
टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी बंगलदेश महिला क्रिकेट टीम की शुरुआत धीमी रही। सलामी बल्लेबाज़ शर्मिन अख्तर 18 गेंद खेल कर कोई नहीं बना पाई थी। तभी अमनजोत कौर/यास्तिका भाटिया ने मिल कर उन्हें रन आउट कर दिया। दूसरी सलामी बल्लेबाज़ मुर्शिदा खातून भी 13 रन बना कर वापस लौटी। तीसरे नंबर की बल्लेबाज़ फरगाना हक ने कप्तान निगार सुल्ताना के साथ ज़रूर बंगलदेश की पारी को आगे बढ़ाया।
लेकिन अमनजोत कौर ने दोनों को आउट कर बंगलदेश को फिरसे बैकफुट पर ले आया। निगार सुल्ताना 39 और फरगाना हक 27 रन से आगे नहीं बढ़ पाई। भारत की गेंदबाज़ अमनजोत कौर ने 4, देविका वैद्य ने 2 और दीप्ति शर्मा ने 1 विकेट लिया। जिसे बंगलदेश की पारी 43 ओवर में 152 रन पर सिमटी।
भारतीय शेरनियां हुई फ़्लॉप, 40 रनो से झेली शर्मनाक हार
153 रनो का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम पूरी तरह फ्लॉप रही। स्टार सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना लम्बे वक़्त से अपने फॉर्म से जूझ रही है। अभी तक बंगलदेश दौरे पर उन्होंने 4 मैच खेल लिए है लेकिन सभी पारियों में मंधाना फ्लॉप साबित हुई है। इस पारी में भी वह 11 रन ही बना साकी। दूसरी सलामी बल्लेबाज़ प्रिया पुनिया जिन्होंने इस मैच से वापसी की है वह भी फ्लॉप रही और 10 रन पर आउट हुई।
इसके बाद तीसरे नंबर पर आई विकेटकीपर बल्लेबाज़ यास्तिका भाटिया भी लम्बे वक़्त से फ्लॉप चली रही है। इस मैच में भी भाटिया ने नाक कटाई सिर्फ़ 15 रन ही बना सकी। चौथे नंबर पर कपतान हरमनप्रीत कवर से बड़ी उमीदें थी। लेकिन हरमनप्रीत ने भी निराश किया सिर्फ़ 5 रन ही बना सकी। दीप्ति शर्मा ने सबसे ज़्यादा 20 रन बनाये। और अंत में टीम इंडिया सिर्फ़ 35.5 ओवर में 113 रनो पर ऑल आउट हो गई।
हरमनप्रीत कौर के इस फैसले ने कटाई भारत की नाक
बता दें कि भारतीय महिला टीम बंगलदेश महिला टीम ने वनडे क्रिकेट में इससे पहले आज तक कभी नहीं हारी थी। लेकिन इस मैच के बाद भारत का यह अटूट रिकॉर्ड भी टूट गया। वो भी शर्मनाक तरीके से भारतीय टीम ने लड़ाई तक नहीं लड़ी। इसकी वजह रही हरमनप्रीत कौर की टीम सिलेक्शन। लगातार फ्लॉप चल रही यास्तिका भाटिया को लगातार मौके दे रही है।
स्टार सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना पर भी हरमन का हांथ है नहीं तो फ्लॉप होने के बाद उन्हें ड्राप कर देना चाहिए था। इसके आलावा टीम से हरलीन देओल को बाहर रखना, विकेटकीपर ऋचा घोष को बाहर रखना हरमन की सबसे बड़ी गलती साबित हुई। जब टी 20 सीरीज में देख लिया था विकेट कैसी है फिर भी टीम में बदलाव न करना हरमन को भारी पड़ा।
क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।