BAN W VS INDW: भारतीय शेरनियों ने मारी दहाड़, कप्तान हरमनप्रीत कौर की इस रणनीति से बंगला टीम को 108 रनो से हरा कर लिया बदला

BANW vs INDW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी में बांग्लादेश के दौरे पर है। टी20 सीरीज 2-1 से जीतने के बाद टीम इंडिया बांग्लादेश महिला टीम के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज में आमने सामने है। पहला वनडे मुकाबला बंगलदेश की टीम ने 40 रन से अपने नाम किया था। वहीं अब दूसरे वनडे मुक़ाबले में भारतीय महिलाओं ने ज़बरदस्त वापसी की है।

बता दें कि दोनों टीमों (BANW vs INDW) के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 19 जुलाई को ढाका में खेला गया। जिसमे मेजबान बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया ने हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स के अर्धशतक से 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाये। जिसे मेजबान टीम हासिल नहीं कर पाई।

ALSO READ : “मेरी शर्ट खोल कर @#न चाटेगा?”, खेल के बीच में Shubman Gill व Ishan Kishan ने की ऐसी अश्लील हरक़त, वायरल VIDEO देख फैंस ने लिए मज़े

हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स ने जड़ा अर्धशतक

टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मेहमान टीम इंडिया ने शुरुआत सूझबूझ के साथ की। लेकिन सलामी बल्लेबाज़ प्रिया पुनिया इस मैच में भी फ्लॉप रही और सिर्फ़ 7 रन बना कर आउट हुई। इसके बाद दूसरी सलामी स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना का बल्ला इस मैच में थोड़ा सा गरजा। मंधाना 36 रनो पर आउट हुई। तीसरे नंबर पर आई विकेटकीपर बल्लेबाज़ यास्तिका भाटिया इस बार भी 15 रन ही बना सकी।

लेकिन इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स ने पारी को संभाला और टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। बता दें कि 48 रनो पर कप्तान हरमनप्रीत को चोट के कारण रिटायर हर्ट होना पड़ा। उनकी जगह आई हरलीन देओल में जेमिमा रोड्रिग्स का साथ निभाया। लेकिन हरलीन के 25 रनो पर आउट होने के बाद कप्तान हरमनप्रीत ने दोबारा मैदान में एंट्री मारी।

ALSO READ : “बर्थडे गिफ़्ट तू हमे दे भाई..”, Rohit Sharma ने ईशान के जन्मदिन पर मांग लिया ऐसा तोहफ़ा, किशन प्रेस कांफ्रेंस छोड़ भागने को हुए मजबूर, VIDEO वायरल

रिटायर हर्ट होने के बाद भी हरमनप्रीत कौर ने की लड़ाई

इस बार हरमनप्रीत कौर ने कप्तानी पारी खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। हालाकिं वह 52 रन के निजी स्कोर पर आउट हुई। लेकिन एक छोर से जेमिमा रोड्रिग्स ने भारत की पारी को आगे बढ़ाये रखा और बंगलादेश गेंदबाज़ो की जमकर धुनाई। जेमिमा अपने शतक से चुकी और 86 गेंदों पर आउट हुई। दोनों की इस अर्धशतकीय पारी के बदौलत टीम इंडिया बंगलदेश को 229 रन का टारगेट दे पाई।

ALSO READ : “अब तो शर्म कर ले Thala”, IPL में शतक ठोक चुके पंजाब किंग्स के स्टार सलामी बल्लेबाज़ ने लिया सन्यास, तो फैंस ने MS Dhoni को किया ट्रोल

भारतीय गेंदबाज़ो ने बंगलदेश से लिया बदला

229 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी मेजबान बंगलदेश की टीम की शुरुआत धीमी रही। दोनों सलामी बल्लेबाज़ों ने पहले विकेट के लिए सिर्फ़ 14 रन जोड़े। बंगलदेश ने दूसरा विकेट भी 14 रन पर ही खोया। इसके बाद फरगाना हक और रितु मोनी ने ज़रुरु बांग्लादेश की पारी को संभालने की कोशिश की।

लेकिन रितु मोनी 27 और फरगाना हक के 47 रनो पर आउट होने के बाद बांग्लादेश की पारी ताश के पत्तों की तरह झड़ गई। और भारतीय टीम ने 108 रन से बड़ी जीत दर्ज़ कर ली। अब 3 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हो चुकी है।

ALSO READ : “Relax Boys ये गोल्फ़ शॉट की बात कर रहा”, युवराज सिंह ने हॉलीवुड एक्ट्रेस संग फोटो डाल लिख दिया कुछ ऐसा, फैंस के बीच मच गया बवाल

BAN W VS INDW: दूसरे वनडे में दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

टीम इंडिया – प्रिया पुनिया, स्मृति मंधाना, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देयोल, अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, देविका वैद्य, मेघना सिंह

बंगलदेश – मुर्शिदा खातून, शर्मिन अख्तर, फरगना हक, निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), रितु मोनी, राबेया खान, लता मंडल, नाहिदा अख्तर, फाहिमा खातून, सुल्ताना खातून, मारुफा अख्तर

ALSO READ : BAN W vs INDW: हरमनप्रीत कौर के इस फैसले से भारत को मिली बंगलदेश से वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हार, 40 रन से जीती बंगला टीम

क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Leave a comment