India Squad WI T20: वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान, रोहित-विराट की जगह इन दो बल्लेबाज़ों का मिला डेब्यू का मौका

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 5 जुलाई को वेस्टइंडीज़ दौरे के टीम इंडिया (Team India) के टी20 स्क्वॉड (India Squad WI T20) का ऐलान कर दिया है। जैसा की अनुमान लगाया जा रहा था कि इस सीरीज से भारतीय टीम के सीनियर खिलाडियों को बाहर रखा जायेगा वैसा ही हुआ है। बता दें कि 12 जुलाई से शुरु हो रहे वेस्टइंडीज़ दौरे (IND vs WI) पर भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 के मुकाबले की सीरीज खेलनी है।

वहीं इस टी20 सीरीज में ऑल राउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को कप्तान बनाया गया है इनके साथ मिस्टर 360 डिग्री और दुनिया के नंबर-1 रैंकिंग वाले टी20 बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की उपकप्तानी भी बरक़रार है। इसके साथ विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन (Sanju Samson) की भी टी20 टीम में वापसी हुई है। टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli), रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), मोहम्मद शमी (Mohammad Shami), मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) को इस सीरीज में शामिल नहीं किया गया है।

ALSO READ : “अब होगा इंसाफ मिलेगा डबल S वाले खिलाडियों को मौका”, BCCI ने Ajit Agarkar को बनाया टीम इंडिया का मूख्य चयनकर्ता, तो फैंस ने जताई उम्मीद

इन खिलाडियों को दिया गया डेब्यू का मौका

राजस्थान रॉयल्स (RR) के युवा सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) जिन्होंने बीते आईपीएल 2023 में बेहद कमाल की बल्लेबाज़ी की थी उनको इसका ईनाम मिला है। जायसवाल को भारतीय टी20 टीम में जगह मिल गई है, इससे पहले जायसवाल को बीते हफ़्ते भारतीय टेस्ट का भी हिस्सा बनाया गया है। जायसवाल इस समय टीम इंडिया के साथ वेस्टइंडीज़ में है। जहां उन्हें टेस्ट टीम में डेब्यू का मौका मिलता है की नहीं यह देखने वाली बात होगी।

इसके साथ युवा बल्लेबाज़ तिलक वर्मा (Tilak Varma) जो आईपीएल में रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इन्डिंस के लिए खेलते है। उन्हें भी पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया है। तिलक वर्मा का भी आईपीएल 2023 बेहद शानदार गया था हालाकिं बीच में वह चोटिल होकर बाहर भी हुए थे लेकिन बाद में ज़बरदस्त वापसी की थी। और जो तीसरा खिलाड़ी है जिसे पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया है वह है तेज़ गेंदबाज़ मुकेश कुमार। मुकेश (Mukesh Kumar) दिल्ली कैप्टिलस के लिए आईपीएल 2023 में ही डेब्यू किया था जिसमे उन्होंने कमाल की गेंदबाज़ी की थी इस वजह से उन्हें टीम इंडिया का बुलाया आ गया है।

ALSO READ : “वज़न कम कर भाई क्लीन शेव रख लेने से कोई पतला नहीं हो जाता”, 4 साल बाद Rohit Sharma लौटे अपने पुराने अंदाज़ में, तो फैंस ने कर दिया ट्रोल

वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ टीम इंडिया का टी20 स्क्वॉड :

टीम इंडिया : इशान किशन (विकेटकीपर), शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव (वीसी), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (सी), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार।

ALSO READ : “वेस्टइंडीज तो बहाना है असली काम वेकेशन मनाना है”, बारबाडोस पहुंचते ही टीम इंडिया ने क्रिकेट का मैदान छोड़ बीच पर खेली वॉली-बॉल, फैंस ने लताड़ा

Leave a comment