BCCI ने Asia Cup 2023 के शेड्यूल का किया ऐलान, हाइब्रिड मॉडल के तहत भारत बनाम पाकिस्तान मैच श्रीलंका में, देखें सभी टीमों की पूरी लिस्ट

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के शेड्यूल (Asia Cup Schedule) का ऐलान कर दिया है। लम्बे वक़्त से चल रही बीसीसीआई और पीसीबी (BCCI vs PCB) के बीच खींचतान के बाद आख़िरकार एशिया के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामनेट के शेड्यूल की घोषणा कर दी गई। जैसा की पहले बताया जा रहा था कि इस बार एशिया कप ह्यब्रॉइड मॉडल पर खेला जायेगा वैसा ही हुआ।

4 मुकाबले पाकिस्तान और बाकि के 8 मुकाबले श्रीलंका में खेले जायेगे। जिसमे ग्रुप स्टेज के 3 मुकाबले और सुपर 4 का 1 मुकाबला पाकिस्तान में खेला जाएगा। Asia Cup 2023 में सभी टीमों को 2 ग्रुप्स में बांटा गया है, जिसमे भारत, पाकिस्तान और नेपाल ग्रुप A और श्रीलंका, अफ़ग़ानिस्तान और बंगलदेश को ग्रुप B में रखा गया है। भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) हाई वोल्टेज मैच श्रीलंका में होंगे।

ALSO READ : BAN W VS INDW: भारतीय शेरनियों ने मारी दहाड़, कप्तान हरमनप्रीत कौर की इस रणनीति से बंगला टीम को 108 रनो से हरा कर लिया बदला

BCCI ने Asia Cup 2023 के शेड्यूल का किया ऐलान

 

एशिया कप (Asia Cup 2023) के शेड्यूल का ऐलान बुधवार को आखिरकार जारी कर दिया गया। वैसे तो मेजबानी पाकिस्तान के पास है लेकिन टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत दो देशो पाकिस्तान (Pakistan) और श्रीलंका (Sri Lanka) में खेला जाएगा। 30 अगस्त को इसका पहला मुकाबला पाकिस्तान में खेला जाएगा। जबकि फाइनल मैच 17 सितंबर को श्रीलंका (Sri Lanka) में खेला जायेगा।

चर्ची टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का हाई वोल्टेज मैच दो सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा। बता दें कि भारत के पाकिस्तान ना जाने के बाद ये सब हुआ है। और पिछली बार साल 2022 में जब यह टूर्नामनेट खेला दुबई के खेला गया था तब टी20 फॉर्मेट में खेला गया था। लेकिन इस साल वनडे वर्ल्ड कप होने की वजह से एशिया कप 2023 भी वनडे फॉर्मेट में खेला जायेगा।

ALSO READ : “भाईजान ये तो लंका पहुंचते ही अल्लाह अल्लाह करने लगा”, श्रीलंका के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट में बाबर आज़म हुए फ्लॉप, तो भारतीय फैंस ने कर दिया ट्रोल

ये है एशिया कप 2023 का शेड्यूल:

ग्रुप स्टेज के मुक़ाबले –

– 30 अगस्त: मुल्तान में PAK बनाम नेपाल

– 31 अगस्त: कैंडी में BAN बनाम SL

– 2 सितंबर: कैंडी में पाक बनाम भारत

– 3 सितंबर: लाहौर में BAN बनाम AFG

– 4 सितंबर: भारत बनाम नेपाल, कैंडी में

– 5 सितंबर: लाहौर में एसएल बनाम एएफजी

सुपर 4 के मुक़ाबले

– 6 सितंबर: ए1 बनाम बी2

– 9 सितंबर: बी1 बनाम बी2

– 10 सितंबर: ए1 बनाम ए2

– 12 सितंबर: ए2 बनाम बी1

– 14 सितंबर: ए1 बनाम बी1

– 15 सितंबर: ए2 बनाम बी2

– 17 सितंबर: Asia Cup 2023 का फाइनल

ALSO READ : “आख़िरकार Bumrah ने शर्म कर ही ली”, इस सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह ने NCA में शुरू की गेंदबाज़ी, VIDEO देख फैंस ने बूम बूम के फिर लिए मज़े

क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Leave a comment