भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के दो दिग्गज विराट कोहली (Virat kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के भविष्य को लेकर चर्चा करने का फ़ैसला लिया है। दरअसल दोनों खिलाडियों की बढ़ती उम्र और टीम में नए युवा चहरो की कमी को लेकर यह फ़ैसला लिया गया है। मौजूदा वक़्त में टीम इंडिया के यह दोनों सीनियर खिलाड़ी वेस्टइंडीज़ के दौरे पर है। जहां दोनों टेस्ट और वनडे मैच की सीरीज खेलेंगे।
बता दें कि वेस्टइंडीए दौरे पर टीम इंडिया (Team India) को 5 टी20 मैच की सीरीज भी खेलनी है, जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान बीते रात किया गया है। जिसमे दोनों सीनियर खिलाड़यों को मौका नहीं दिया गया है। यहीं से BCCI असमंजस में पड़ गया है। यह समस्या भारतीय टी20 टीम को लेकर है जिसमे सीनियर खिलाडियों जैसे रोहित शर्म और विराट कोहली पर तलवार लटक गया है। अब इस बात का खुलासा ख़ुद BCCI के सूत्रों ने कर दिया है।
“आईपीएल के ज़रिए भारत को जीतना चाहिए टी20 वर्ल्डकप”- BCCI सूत्र
टीम इंडिया की टी20 टीम अभी तक तय नहीं है, कुछ चुनिंदा 4-5 खिलाड़ी ही है जिनकी जगह तय है। बाकी के सभी खिलाडियों का कुछ अता पता नहीं है। बीते कुछ महीनो से सीनियर खिलाड़ी टी20 सीरीज में हिस्सा नहीं ले रहे है। जिस वजह से युवा खिलाडियों को मौका मिल रहा है। लेकिन बड़े टूर्नामेंट्स होते है तो सीनियर खिलाड़ी वापसी कर लेते है।
ऐसे में यह साल वनडे वर्ल्ड कप है तो टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी वनडे क्रिकेट पर पूरा ध्यान दे रहे है। लेकिन वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद अगले साल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। ऐसे में वनडे वर्ल्ड कप के तुरंत बाद BCCI एक तय टीम बनाने की योजन बना रही है। इसपर BCCI के सूत्र ने इनसाइड स्पोर्ट्स को कहा कि,
“साल 2007 के बाद से, भारत ने टी20 वर्ल्डकप नहीं जीता है और यह अब एक प्राथमिकता और प्रतिष्ठा का विषय बन गया है, क्योंकि आईपीएल तेज़ रफ़्तार से आगे बढ़ रहा है। यह अच्छा नहीं लगता भारत आईपीएल के ज़रिये आने वाले टैलेंटेड खिलाड़ियों के साथ टी20 वर्ल्डकप नहीं जीतते। BCCI वनडे वर्ल्डकप के तुरंत बाद इस पर एक योजना बनाएगी।”
Virat- Rohit के कैरियर पर BCCI सूत्रों ने किया खुलासा
BCCI सूत्र ने आगे विराट कोहली और रोहित शर्मा के बारे में कहा कि,
“टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता का काम होता है कि खिलाड़ियों से उनकी भविष्य की योजनाओं पर बैठ कर चर्चा करें। टीम हित सबसे ऊपर है रोहित और विराट भी इससे अछूते नहीं हैं। हाँ, BCCI तब तक कुछ नहीं करेगा जब तक चीज़ें सही चल रही हो। लेकिन सभी सीनियर खिलाड़ियों को अपनी योजनाओं पर सोच विचार करने का समय दिया जाता है। तीन प्रारूप और आईपीएल खेलना सबके बस की बात नहीं।”
क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।