“मैं नहीं तो कौन बे?”, टीम इंडिया से ड्रॉप किये जाने के बाद Cheteshwar Pujara का कमाल, दिलीप ट्रॉफी में शतक ठोक दिया BCCI को करारा ज़वाब

भारतीय क्रिकेट टीम (India Cricket Team) के सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को बीते वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) के फ़ाइनल में हारने के बाद बली का बकरा बनाया गया था। टीम इंडिया (Team India) के सारे बल्लेबाज़ ऑस्ट्रेलिया के सामने बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए थे। लेकिन इसके बावजूद सिर्फ़ 1 खिलाड़ी पर हार का दोषी बना कर टीम से बाहर कर दिया गया। बता दें कि बीते 2 सालों में पुजारा और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat kohli) की टेस्ट में औसत बराबर है। इसके बावजूद पुजारा को बड़े नाम के आगे अपनी जगह गवानी पड़ी।

वहीं अब पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने चयनकर्ताओं को अपने बल्ले से करारा ज़वाब दिया है। दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2023) के सेमीफ़ाइनल में पुजारा ने शानदार शतक लगा कर BCCI को बताया कि वेस्टइंडीज़ दौरे (IND vs WI) से उनको बाहर कर टीम इंडिया ने बड़ी भूल कर दी। बता दें कि वेस्टइंडीज़ दौरे पर पुजारा को टीम इंडिया में नहीं शामिल किया गया उनकी जगह युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को मौका मिला है।

ALSO READ : “धवन का अश्विन का जडेजा का सबका क्रेडिट ले लिया रे तेरा Thala?”, MS Dhoni के कैरियर का सबसे बड़ा सच, जो कही आंकड़ों में नहीं मिलेगा

Cheteshwar Pujara ने शतक ठोक कर BCCI को दिया ज़वाब

बीते 5 जुलाई बुधवार से केएससीए क्रिकेट ग्राउंड, अलूर बैंगलोर में वेस्ट ज़ोन बनाम सेंट्रल ज़ोन के बीच दिलीप ट्रॉफी का सेमी फ़ाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। वेस्ट ज़ोन के कप्तान प्रियांक पांचाल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्ट ज़ोन की पहली पारी 220 रनो पर सिमटी। सेंट्रल ज़ोन के कप्तान शिवम् मावी ने 6 विकेट लेकर सुर्खियां बटोरी।

इसके बाद सेंट्रल ज़ोन ने पहली पारी में 128 रनो पर ऑल आउट हुई। अरज़ान नागवासवल्ला ने 5 विकेट हॉल पाने नाम किये। वही दूसरी पारी में वेस्ट ज़ोन के बल्लेबाज़ों ने दम दिखाया सबसे पहले सूर्यकुमार यादव ने बैज़बॉल अंदाज़ में अपना अर्धशतक पूरा किया। सूर्य ने आउट होने से पहले 58 गेंदों में 52 रन बनाये जिसमे 1 छक्का और 8 चौके शामिल थे। इसके बाद सीनियर बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने शानदार शतक लगाया। रन आउट होने से पहले पुजारा ने 278 गेंदों में 133 रन बनाये।

ALSO READ : “ज़रा गुरूजी से पूछ कर बताना कितने विकेट लेगा WI में?”, धीरेंद्र शास्त्री के चरणों में जा गिरे Kuldeep Yadav, तो फैंस ने फिरकी गेंदबाज़ को मारे ताने

Cheteshwar Pujara और विराट कोहली की औसत बराबर

बता दें कि पुजारा (Cheteshwar Pujara) की औसत साल 2021 से 29 की है और इतनी ही औसत विराट कोहली की भी है। लेकिन पुजारा टीम इंडिया में जगह बनाने में क़ामयाब नहीं हो पाए। मैच की बात करें तो तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक वेस्ट ज़ोन ने 9 विकेट के नुकसान पर 292 रन बनाये है। इसका मतलब सेंट्रल ज़ोन पर 384 रनो की लीड बन चुकी है। अब खेल के चौथे दिन शिवम् मावी की टीम को कुछ कमाल करना होगा।

ALSO READ : “शुरु हो गया फ़िरसे मुम्बईया गुटबाज़ी”, Rinku Singh और Jitesh Sharma को नहीं मिला टीम इंडिया में मौका, तो फैंस ने BCCI पर लगाया आरोप

Leave a comment