Dhoni, GT vs CSK: आईपीएल (IPL) 2023 का पहला क्वॉलिफायर मुकाबला गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK Qualifier 1) के बीच आज यानी मंगलवार 23 मई को खेला गया। दोनों टीमें चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से भिड़ी। जीटी के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस मैच में टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मेज़बान धोनी की टीम सीएसके ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर स्कोर बोर्ड पर 172 रन खड़ा किया। जिसके ज़वाब में मेहमान टीम जीटी 20 ओवर में 157 रनो पर ऑल आउट हो गई। जिस वजह से चेन्नई की टीम ने 15 रनो से मैच जीत कर सीधा फ़ाइनल मैच में पहुंच गई है। अब 28 मई को गुजरात के स्टेडियम में धोनी की सेना ट्रॉफी जीतने के लिए खेलेंगी। इस जीत के साथ धोनी के फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें और उनकी टीम को बधाई दे रहे है।
गुजरात को हरा कर चेन्नई 10वीं बार पहुंची IPL फ़ाइनल में
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चेन्नई ने गुजरात को 20 ओवर में 173 रनो का टारगेट दिया था। लेकिन इस लक्ष का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम पूरी तरह से बिखरी नज़र आई। लगतार चेन्नई के गेंदबाज़ो ने गुजरात के बल्लेबाज़ों पर लग़ाम लगाए रखा। नतीज़तन शुभमन गिल और राशिद खान के अलावा कोई तीसरा बल्लेबाज़ टिक ना सका। और 20वें ओवर में 157 रनो पर घुटने टेक दिए।
इससे पहले चेन्नई के बल्लेबाज़ रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने अर्धशतकीय पारी के बदौलत 172 रन बना पाई। हालाकिं इस मैच में धोनी बल्ले से फ़्लॉप नज़र आये। सिर्फ़ 2 गेंद में 1 रन पर ही आउट हो गए लेकिन शानदार कप्तानी से अपनी टीम को जीताया और आईपीएल 2023 के फ़ाइनल में पहुंच गए।
बता दें कि धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स अपने आईपीएल इतिहास के 14 सीजन में 12 बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है, 10 बार फ़ाइनल में जगह बनाई है और 4 बार ट्रॉफी जीत कर चैंपियन बनी है। ख़ास बात है कि धोनी हर बार शुरू से चेन्नई की कमान संभाल रहे है। सिर्फ़ पिछले सीजन उन्होंने जडेजा के हांथो में कप्तानी सौंपी थी लेकिन बाद में वापस भी ले ली थी। चेन्नई की इस ख़ास रिकॉर्ड को देख सोशल मीडिया पर फैंस खूब अपना प्यार लुटा रहे है। ऐसे में नीचे आप कुछ मजेदार मीम्स देख सकते है।