मैच हाईलाइट्स: दिल्ली पर एक तरफ़ा जीत दर्ज़ कर चेन्नई ने किया IPL Play Offs के लिए क्वालीफाई, अब इस तरीके से धोनी की टीम खेलेगी फ़ाइनल

DC vs CSK Match Highlights: आईपीएल (IPL 2023) का 67वां मुकाबला आज यानी 20 मई को दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (DC vs CSK) के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में (Arun Jaitley Stadium) में दोपहर 3:30 बजे से खेला गया। इस मुकाबले में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मेहमान टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाये। जिसमे रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने 79 रन और डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने 87 रन की पारी खेली। इसके ज़वाब में मेजबान टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना पाई। जिस वजह से चेन्नई ने इस मैच को 77 रनो से जीत लिया है।

चेन्नई की दमदार शुरुआत, गायकवाड़- कॉनवे की शतकीय साझेदारी

Image Source: Google

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने दमदार शुरुआत की। सलामी जोड़ी रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने शतकीय साझेदारी निभाई। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 141 रन जोड़े। पहला विकेट रुतुराज गायकवाड़ के रूप में गिरा, आउट होने से पहले बल्लेबाज़ ने 50 गेंदों में 7 छक्के और 3 चौके की मदद से 79 रन बनाये। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 158.00 का रहा।

दूसरे सलामी बल्लेबाज़ कॉनवे ने भी शानदार बल्लेबाज़ी की, गायकवाड़ के आउट होने के बाद कॉनवे ने ही चेन्नई की पारी को तेज़ गति से आगे बढ़ाया। लेकिन गायकवाड़ के बाद कॉनवे भी अपने शतक से चुके। और 52 गेंदों में 3 छक्के और 11 चौके की मदद से 87 रनो की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 167.31 का रहा।

शिवम् दुबे- जडेजा और धोनी ने पंहुचा चेन्नई का स्कोर 223 के पार

Image Source: Google

तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आये शिवम् दुबे ने इस मैच में भी अपना जलवा दिखाया। वैसे तो तीन नंबर पर रहाणे आते है, लेकिन 15वें ओवर में पहला विकेट गिरने से दुबे को मौका मिला। दुबे ने सिर्फ़ 9 गेंद खेली लेकिन 3 छक्के की मदद से 22 रन बना कर आउट हुए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 244.44 का रहा।

दुबे के आउट होने के बाद मैदान पर चौथे नंबर पर कप्तान धोनी बल्लेबाज़ी करने आये। आते साथ पूरा स्टेडियम धोनी धोनी के नारो से गूंज उठा। इस तरह के नज़ारे इस सीजन अब आम हो चुके है। हालाकिं इस मैच में धोनी के बल्ले से छक्के चौके नहीं निकले। लेकिन उनकी कमी जडेजा ने पूरी कर दी। कॉनवे के आउट होने के बाद आये जडेजा ने 7 गेंदों में 1 छक्का और 3 चौका की मदद से नाबाद 20 रन बनाये। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 285.71 का रहा।

दिल्ली कैपिटल्स की ख़राब शुरुआत, पॉवरप्ले में खोये 3 विकेट

Image Source: Google

224 रनो के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी मेजबान दिल्ली कैपिटल्स की टीम की शुरुआत ख़राब रही। पिछले मैच में पंजाब के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ने वाले युवा सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ इस मैच में बुरी तरह फ्लॉप हुए। शॉ 7 गेंदों में 5 रन बना कर तुषार देशपांडे का शिकार हुए। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आये विकेटकीपर बल्लेबाज़ फिलिप साल्ट।

लेकिन पॉवरप्ले के पांचवें ओवर में गेंदबाज़ी करने आये दीपक चाहर ने दिल्ली को इस ओवर में दोहरे झटके दिए। पहले साल्ट को चौथी गेंद पर रहाणे के हांथो आउट किया। वह 6 गेंदों में सिर्फ़ 3 रन ही बना सके। इसके बाद इसके अगली गेंद पर ही चाहर ने रिले रोसौव को क्लीन बोल्ड कर दिया। रिले रोसौव अपना खता भी नहीं खोल पाए। जिस वजह से पॉवरप्ले में दिल्ली का स्कोर 34-3 रहा।

अकेले लड़े कप्तान डेविड वार्नर, खेली 86 रनो की पारी

एक तरह जहां लगातार विकेट गिरने का सिलसिला जारी था, वहीं सलामी बल्लेबाज़ डेविड वार्नर चट्टान की तरह खड़े रहे और कप्तानी पारी खेली। चौथे नंबर पर आये यश ढुल ने ज़रूर वार्नर के साथ साझेदारी करने की कोशिश रही। लेकिन उनकी गाडी 13 रनो से आगे नहीं बढ़ पाई। यश ढुल को रविंद्र जडेजा ने तुषार के हांथो कैच आउट करवाया।

इसके बाद अक्षर पटेल भी इस मैच में कोई कमाल करने में नाकाम रहे। अक्षर ने तेज़ गति से पारी को आगे बढ़ने के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की। लेकिन सिर्फ़ 8 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 15 रन बना कर आउट हुए। इसके बाद कप्तान डेविड वार्नर भी अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम हुए। और 58 गेंदों में 5 छक्के और 7 चौके की मदद से 86 रनो की पारी खेल कर आउट हुए।

चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली को हरा कर किया IPL Play Offs के लिए क्वालीफाई

लीग स्तर की आख़िरी मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने एक तरफ़ा मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हरा कर IPL Play Offs के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस जीत के साथ चेन्नई की टीम पॉइंट्स टेबल पर दूसरे नंबर पर 17 अंको के साथ काबिज है। और तीसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स से नेट रन रेट में बहुत आगे निकल चुकी है।

ऐसे में लखनऊ की टीम भी अपना आज आख़िरी मुकाबला जीत कर IPL Play Offs के लिए क्वालीफाई करती है तो भी 17 अंको के साथ तीसरे नंबर पर ही रहेगी। इसकी वजह से चेन्नई का रन रेट लखनऊ से बेहतर होना। और इसका मतलब अब क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस के साथ 23 मई मंगलवार को फ़ाइनल में पहुंचने के लिए मुकाबला खेलेगी। जो टीम इस मैच को जीतेगी वह सीधा आईपीएल 2023 के फ़ाइनल में पहुंच जाएगी।

ALSO READ : मैच हाईलाइट्स: 18 छक्के-35 चौके, हर गेंद पर पलटा पासा, आख़िरी ओवर में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से दी मात

Leave a comment