Ben Strokes: ऐतिहासिक लॉर्ड्स (Lord’s Cricket Ground) के मैदान पर बीते 28 जून से इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच एशेज सीरीज (Ashes Series 2023) का दूसरा मुकाबला खेला गया। जिसमे इंग्लैंड के कप्तान बेन स्ट्रोक्स (Ben Strokes) ने टॉस जीत कर गेंदबाज़ी चुनी। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने 416 रन बनाये।
जिसके जवाब में पहली पारी में मेजबान इंग्लैंड की टीम 325 रन पर सिमटी। 90 से अधिक रनो से बढ़त के साथ दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 279 रन पर ऑल आउट हुई। जिससे इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रनो का लक्ष मिला। लेकिन इंग्लैंड 327 रन से आगे नहीं बढ़ पाई और ऑस्ट्रेलिया ने 43 रनो से मैच जीत लिया। इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-2 से आगे हो गई है। लेकिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्ट्रोक्स (Ben Strokes) ने इतिहास रच दिया है।
Ben Strokes ने दूसरी पारी में खेली 155 की शानदार पारी
इंग्लैंड क्रिकेट टीम का अब तक का सबसे आक्रामक कप्तान बेन स्ट्रोक्स (Ben Strokes) सिर्फ़ इंग्लिश क्रिकेट ही नहीं बल्कि दुनिया के टेस्ट क्रिकेट को बदलने की ठान ली है। टेस्ट क्रिकेट से घटती लोकप्रियता को स्ट्रोक्स अपनी टीम के साथ इसमें फ़िरसे जान फुकने का काम कर रहे है। इसका उन्होंने अपने नाम बेन से दिया है बैज़बॉल, यानी टेस्ट क्रिकेट को फिरसे रोमांचक बनाना। इसके लिए सिर्फ़ आक्रामक बल्लेबाज़ी ही नहीं बल्कि कुछ ऐसे फैसले लेने होते है जिसे कोई भी कप्तान टेस्ट क्रिकेट में लेने की सोच भी नहीं सकता।
ऐसा ही कुछ नज़ारा एशेज सीरीज के पहले दोनों मैचों में देखने को मिला। लेकिन नतीजा इंग्लैंड के हांथो में नहीं गया इसके बावजूद टेस्ट क्रिकेट को बेन स्ट्रोक्स (Ben Strokes) ने फिरसे रोमांचक बना दिया है। दूसरी पारी में इंग्लैंड को 371 रनो की ज़रूरत थी तब 45 रन पर 4 विकेट इंग्लैंड ने खो दिए थे। इसके बाद आये कप्तान बेन स्ट्रोक्स। धीरे धीरे पारी को संभाला फिर छठा विकेट गिरने के बाद मनो स्ट्रोक्स में कुछ अलग हो गया। इ के बाद एक दनादन दिलेरी के साथ चौको छक्कों की बरसात करनी शुरू की। ग्रीन के एक ओवर में 23 रन जड़ दिए जिसमे लगातार 3 छक्कों के साथ अपना शतक भी पूरा किया।
इसके बाद स्ट्रोक्स जैसे जल्द से जल्द अपनी टीम को जीत दिलाने की ठान ली। पूरी तरह से टेस्ट क्रिकेट को टी20 मैच बना दिया। बल्ला घुमा घुमा कर इस दौरान स्टेडियम में मौजूद फैंस के साथ ऑनलाइन मैच देखने वालो की तादाद भी बढ़ गई। लेकिन तभी स्ट्रोक्स का बाहरी किनारा लगा और स्ट्रोक्स आउट। स्ट्रोक्स (Ben Strokes) ने 214 गेंदों में 9चौके 9 छक्के लगा कर शानदार 155 रनो की पारी खेली। हालाकिं वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए लेकिन फिर भी दर्शको का दिल जीतने में क़ामयाब रहे। स्ट्रोक्स की इस शानदार पारी से फैंस सोशल मीडिया पर खूब तारीफ कर रहे है।
Ben Strokes की दमदार पारी को फैंस ने ठोका सलाम
Ben Stokes 🫱🏻🫲🏼 Virat Kohli pic.twitter.com/NTili5jcod
— Dennis🕸 (@DenissForReal) July 2, 2023
This was nothing less than magical. What a brilliant innings from one of the greatest players 💯🔥 all time LEGEND.
— Shahzeb Khan (@theshahzebkhan) July 2, 2023
https://twitter.com/AkshatOM10/status/1675511545558863873?s=20
RCB blood owning Csk blood 😒
— @Sofa150plus (@rohancric947) July 2, 2023
this fielding position nd this knock of Ben stokes always remains in memories..#AUSvsENG #Ashes2023 #EnglandCricket pic.twitter.com/XirN5IBuBk
— Vaibhav (@vabby_16) July 2, 2023