“ये अब गेंदबाज़ी में भी नंबर-1 गेंदबाज़ बनेगा”, ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ Joe Root ने 1 ही ओवर में 2 विकेट लेकर पलट दिया मैच, तो फैंस ने ठोका सलाम

Joe Root: इन दिनों ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australian Men’s Cricket Team) एशेज सीरीज (Ashes Series 2023) के लिए इंग्लैंड दौरे पर है जहां वह 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेल रही है। पहला मैच जीतने के बाद दूसरे मैच में भी ऑस्ट्रेलिया जीत के लिए उतरी है। इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच 28 जून से लॉर्ड्स (Lords Cricket Ground) पर दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है।

इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्ट्रोक्स (Ben Strokes) ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी चुन कर फिरसे सबको चौकाया। वहीं पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों ने अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन पहले दिन के खेल ख़त्म होने तक आखिरी सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट गवां दिए। जिससे इंग्लैंड ने मैच में वापसी की। यह दो विकेट और कोई नहीं बल्कि टेस्ट क्रिकेट के नंबर-1 बल्लेबाज़ जो रुट (Joe Root) ने चटकाए है। जिसे देख फैंस सोशल मीडिया पर जो रुट की खूब तारीफ़ कर रहे है।

1 ही ओवर में 2 विकेट लेकर Joe Root ने तोड़ी ऑस्ट्रेलिया की कमर

टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत ठीक ठाक रही। सलामी बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा और डेविड वार्नर ने सधी हुई शुरुआत की। लेकिन ख्वाजा इंग्लैंड के युवा तेज़ गेंदबाज़ जोश टंग पर चमका खा गए और क्लीन बोल्ड हो गए। पहले मैच के हीरो ख्वाजा इस मैच में सिर्फ़ 17 रन ही। इसके बाद डेविड वार्नर और मार्नस लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन वार्नर भी जोश टंग की गेंद समझ नहीं पाए एयर ख्वाजा की तरह क्लीन बोल्ड हो गए। वानर ने आउट होने से पहले 66 रन बनाये।

इसके बाद मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने खूंटा गाड़ बल्लेबाज़ी शुरू की। बहुत देर तक दोनों ने पिच पर समय बिताया और इंग्लैंड के गेंदबाज़ो के पसीने निकाले। लेकिन मार्नस लाबुशेन ओली रॉबिंसन की गेंद पर बाहरी किनारा लगा बैठे और गेंद सीधा विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के हांथो में चली गई। लाबुशेन 47 रन पर आउट। इसके बाद हेड ने स्मिथ का अच्छा साथ दिया। दोनों ने एक साथ अपना अर्धशतक भी पूरा किया और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 300 के पार पहुंचाया। अब ऐसा लग रहा था कि हेड और स्मिथ जम गए है।

बल्लेबाज़ी के बाद गेंदबाज़ी में भी Joe Root का जलवा

लेकिन तभी इंग्लैंड के पार्ट टाइम गेंदबाज़ जो रुट (Joe Root) आये गेंदबाज़ी करने। और आते साथ रुट ने 1 ही ओवर में ट्राविस हेड और कैमरन ग्रीन को चलता किया। हेड 73 गेंदों में 77 रन बना पाए और ग्रीन तो गोल्डन डक का शिकार हुए। रुट की इस दोहरी सफलता से इंग्लैंड की टीम ने मैच में वापसी की। और पहले दिन जहां ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट गिरते वहां 5 गिरा दिए। पहले दिन ऑस्ट्रेलिआ का स्कोर 339-5 है।

बता दें कि जो रुट इसी सीरीज की पहले मैच से ही हीरो बन कर उभरे है जिसका उन्हें ईनाम भी मिला है। जो रुट ने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ शतक जमाया था और कीमती विकेट भी लिए थे। जिस वजह से रुट आईसीसी रैंकिंग्स में नंबर-1 बल्लेबाज़ पर काबिज हो गए। सिर्फ़ यही नहीं गेंदबाज़ी में भी शानदार प्रदर्शन की वजह से टेस्ट ऑल राउंडर रैंकिंग्स में रुट (Joe Root) लम्बी छलांग लगते हुए सीधा 8 वें नंबर पर आ गए है। रुट के कमल के प्रदर्शन से फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर खूब बधाई भी दे रहे है।

ALSO READ : “ये तो इंग्लैंड का बाहुबली निकला”, ENG VS AUS मैच में घुसे प्रदर्शनकारियों को JONNY BAIRSTOW ने उठा कर फेका बाहर, VIDEO देख फैंस ने लिए मज़े

Joe Root की प्रदर्शन पर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शंस

Leave a comment