“करवा ली न Bazball की ज़िद से दोबारा बेइज़त्ती”, ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 43 रनो से हराया, तो फैंस ने Ben Strokes की बैज़बॉल को लताड़ा

Bazball : इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच बीते 28 जून से एशेज सीरीज (Ashes Series 2023) का दूसरा टेस्ट खेला गया। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला क्रिकेट का घर कहे जाने वाले ऐतिहासिक लॉर्ड्स (Lord’s Cricket Ground) के मैदान पर खेला गया। जिसमे इंग्लिश कप्तान बेन स्ट्रोक्स (Ben Strokes) ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 416 रन बनाये।

जिसके जवाब में पहली पारी में मेजबान इंग्लैंड की टीम ने 325 रन बनाये। इसके बाद दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया सिर्फ़ 279 रन ही बना सकी जिस वजह से इंग्लैंड को 371 रनो का लक्ष मिला। लेकिन इंग्लैंड 327 रन ही बना पाई और ऑस्ट्रेलिया ने 43 रनो से मैच अपने नाम कर लिया। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की यह लगातार दूसरी जीत है। जिस वजह से ऑस्ट्रेलिया 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-2 से आगे हो चली है। इंग्लैंड की लगातर दूसरी हार के बाद फैंस बैज़बॉल (Bazball) को लताड़ रहे है।

इंग्लैंड को दूसरा टेस्ट मैच भी Bazball ले डूबी

दरअसल एशेज सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले इंग्लैंड को उनके सबसे बड़े हथियार Bazball ही बैक फ़ायर कर गया। इस मैच की बात करें तो सबसे पहले खेल के पहले दिन टॉस जीत कर इंग्लैंड को बल्लेबाज़ी करनी चाहिए थी। लेकिन Bazball के अंदाज़ में इंग्लैंड ने सबको चौकाते हुए गेंदबाज़ी चुनी। इसके बाद इंग्लैंड की गेंदबाज़ी कुछ धारदार नहीं दिखी। जिस वजह से ऑस्ट्रेलिया ने ख़ूब रन कुटे। दूसरे दिन जब इंग्लैंड बल्लेबाज़ी करने आई तब एक वक़्त पर इंग्लैंड का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 188 रन था।

लेकिन इंग्लैंड की पहली पारी सिर्फ़ 325 रनो पर सिमट गई। इसकी वजह बनी Bazball, आख़िरी के 9 विकेट इंग्लैंड ने 150 रनो के अंदर खो दिए। जो भी इंग्लैंड का बल्लेबाज़ आता आंख बंद कर बल्ला घूमता नतीजा रहा लगातार विकेट गिरे। एक भी बड़ी साझेदारी नहीं हुई। ऐसा लगा जैसे इंग्लैंड कोई 20 रन प्रती ओवर का टारगेट का पीछा कर रही हो। यही से मामला इंग्लैंड के लिए फंस गया। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को ज़रूर 279 रन पर समेत कर वापसी की।

लेकिन 371 रनो का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने फिर Bazball अंदाज़ में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी। इस बार शुरुआत में भी 10 रनो के अंदर 2 विकेट गिर गए। इसके बाद भी इंग्लैंड नहीं सम्भली और बड़े शॉट्स खेलना जारी रखा। जिस वजह से 40 रनो के अंदर 4 विकेट गिर गए। हालाकिं कप्तान बेन स्ट्रोक्स ने ज़रूर मैच में दोबारा जान डाल दी। लेकिन उनका साथ किसी बल्लेबाज़ ने नहीं दिया। अंत में स्ट्रोक्स 155 रनो की शानदार पारी खेल कर आउट हुए और इंग्लैंड मैच हार गई। जिसके बाद फैंस सोशल मीडिया पर Bazball को ट्रोल कर रही है।

ALSO READ :“इसी को Karma कहते है ब्रदर”, Alex Carey ने Jonny Bairstow को विवादित तरीके से किया रन आउट, तो फैंस ने Starc के कैच की दिलाई याद

इंग्लैंड की लगातर दूसरी हार के बाद फैंस ने Bazball को किया ट्रोल

https://twitter.com/Dunc3ii/status/1675523221116932098?s=20

Leave a comment