Bazball: बीते 28 जून से इंग्लैंड के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lords Cricket Ground) पर इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच एशेज सीरीज (Ashes Series 2023) का दूसरा मुकाबला खेला गया। 5 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीत कर सीरीज में 0-1 से बढ़त बना ली थी। वहीं दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्ट्रोक्स (Ben Strokes) ने टॉस जीत कर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए बुलाया।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे दिन 410 रनो पर ऑल आउट हो गई। इसमें सबसे ज़्यादा स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने 110 रनो की पारी खली। इसके बाद पहली पारी में मेजबान इंग्लैंड की टीम 325 रनो पर ऑल आउट हुई। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 279 पर सिमटी जिससे इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रनो का टारगेट मिला। लेकिन इंग्लैंड की टीम 327 रन ही बना पाई और ऑस्ट्रेलिया ने 43 रनो से मुकाबला जीत लिया। इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस इंग्लैंड की बैज़बॉल रणनीति को लताड़ रहे है।
लुटती रही इंग्लैंड टीम की नईयां लेकिन Bazball खेलना नहीं छोड़ा
इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट की टीम बीते साल से टेस्ट क्रिकेट को एक नए अंदाज़ में खेल रही है, जिसका नाम उन्होंने दिया है बैज़बॉल। बीते साल 2022 में पाकिस्तान की धरती पर इंग्लैंड ने इसकी शुरुआत की। जिसमे उन्हें पाकिस्तान के फ्लैट विकेट पर सफ़लता भी मिली। बीते महीने आयरलैंड के खिलाफ भी इंग्लैंड ने बैज़बॉल (Bazball) अंदाज़ से जीत हासिल की थी। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के सामने इंग्लैंड का बैज़बॉल अपने आखिरी सांस ले रहा है।
दरअसल ऑस्ट्रेलिआ के साथ इंग्लैंड ने इससे पहले वाले एशेज सीरीज के पहले मैच में भी बैज़बॉल (Bazball) की वजह से हारी थी। पहली पारी में 393 रन 8 विकेट के नुकसान पर बना कर पारी को घोषित करना इंग्लैंड को ले डूबा था। अब वही गलती इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के साथ दूसरे टेस्ट मैच में भी की है। जिस वजह इंग्लैंड खेल के तीसरे दिन तक बैकफुट पर है। सबसे पहले तो इंग्लैंड को टॉस जीत कर बल्लेबाज़ी चुननी चाहिए थे लेकिन बेन स्ट्रोक्स ने गेंदबाज़ी चुन सबको हैरान किया।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के सामने इंग्लैंड के गेंदबाज़ो ने आक्रामक रूप अख्तियार नहीं किया जिस वजह से ऑस्ट्रेलिया 400 के पार चली गई। इसके बाद तीसरे दिन जब इंग्लैंड के पास मौका था मैच में वापसी करने का तब बैज़बॉल कुछ ज़्यादा ज़ोर से हो गया। हर एक बल्लेबाज़ इंग्लैंड का ऐसे खेला जैसे टी20 का मैच चल रहा है। हर ओवर जैसे 20 का रन रेट लेकर चलना अनिवार्य है। इसी वजह से इंग्लैंड ने आख़िरी 9 विकेट सिर्फ़ 170 रनो पर गवां कर फिरसे मैच में पीछे हो गई। अब सोशल मीडिया पर फैंस भी इंग्लैंड के बैज़बॉल (Bazball) पर अपनी टीम को ताना मार रहे है।
इंग्लैंड के Bazball अंदाज़ को फैंस ने लताड़ा
Absolutely embarrassing stuff. We were batting like we needed to score at a required rate of 20+
— P (@ForeverBlue_07) June 30, 2023
Play properly now
— William (fan account) (@OzilThings) June 30, 2023
The T20 approach really doesn't work in an Ashes Test series.
— Paul Hewton (@paul_hewton) June 30, 2023
Not good enough. Some suicidal batting.
— David Bell (@dpkbell82) June 30, 2023
People are going to go after Bairstow because he came in for Foakes but Brook caused that collapse by smashing it straight to the fielder. Criminal to do that and gift a wicket on 50.
— Kieren Rees (@kieren_rees) June 30, 2023