एशेज ने किया टी20 के रोमांच को फेल, आख़िरी सेशन में AUS के जबड़े से जीत छीन कर बचाई बैज़बॉल की लाज, तो इन दोनों को मिली विजयी विदाई

बीते 27 जुलाई से इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) के बीच एशेज सीरीज (Ashes 2023) का पांचवाँ (ENG vs AUS 5th Test) और आख़िरी मुकाबला खेला गया। केनिंग्टन ओवल, लंदन में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पहली पारी में 283 रनो पर ऑल आउट हुई।

जवाब में मेजबान ऑस्ट्रेलिया की टीम भी पहली पारी में 295 रन से आगे नहीं बढ़ पाई। दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम ने बैज़बॉल अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए ताबड़तोड़ 395 रन बना दिए। जिससे ऑस्ट्रेलिया को 386 रनो का टारगेट मिला। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम खेल के आख़िरी दिन के आख़िरी सेशन में 334 रनो पर ऑल आउट हो गई। जिससे इंग्लैंड ने 49 रनो से जीत लिया।

ऑस्ट्रेलिया की दोनों पारी, 295 & 334

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अच्छी शुरुआत नहीं की, 49 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट खोया। इसके बाद विकेटों का सिलसिला गिरता रहा और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 295 पर समाप्त हुई। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 386 रन का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की। दोनों सलामी बल्लेबाज़ों ने पहले विकेट के लिए 140 रन जोड़े। लेकिन इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया जीत नहीं पाई।

स्टीव स्मिथ और ट्राविस हेड के आउट होने के बाद इंग्लैंड के गेंदबाज़ो ने ऑस्ट्रेलिया को वापसी का मौका ना दिया। क्रिस वोक्स ने शानदार गेंदबाज़ी की शुरुआत की, जिससे इंग्लैंड के और सभी गेंदबाज़ो में जान आ गई और पांचवे दिन ऑस्ट्रेलिया को 334 रन पर ऑल आउट कर दिया। 49 रनो से इंग्लैंड ने पांचवां और आख़िरी टेस्ट मैच जीत कर एशेज सीरीज 2023 को 2-2 पर खत्म किया है।

ALSO READ : “काम ऐसा करो की अंत में दुश्मन भी सलामी ठोके”, आख़िरी मैच में उतरे Stuart Broad को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दिया गार्ड ऑफ़ ऑनर, VIDEO वायरल

इंग्लैंड की दोनों पारी, 283 & 395

टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड को शुरुआती झटके दिए। 62 रनो पर इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा। इसके तुरंत बाद 66 रन पर दूसरा विकेट गिरा और दोनों सलामी बल्लेबाज़ मैदान से बाहर। मोइन अली को मिली अच्छी शुरुआत के बाद वह 34 रनो पर आउट हुए। इंग्लैंड की पहली पारी को हैरी ब्रूक ने अर्धशतक लगा कर बचाया।

हालाकिं इस दौरान ब्रूक अपने शतक से चुके और 85 रन पर आउट हुए। इसके बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड ने ज़बरदस्त वापसी की और बैज़बॉल अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की। जहां पहली पारी में सभी बल्लेबाज़ फ्लॉप हुए तो दूसरी पारी में सबने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की। सबसे ज़्यादा रुट ने 91 रन इसके बाद बेयरस्टो ने 78 रन बनाये, जिससे ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 386 रनो का टारगेट दिया।

ALSO READ : “इसी दिन के लिए तुम्हारे लिए जस्टिस मांगा था?”, मौका मिलने पर Sanju Samson ने किया निराश सिर्फ़ 9 रन पर हुए आउट, तो फैंस ने किया ट्रोल

स्टुअर्ट ब्रॉड व मोइन अली को मिली जीत से विदाई, बैज़बॉल की भी बची लाज़

बता दें कि इंग्लैंड के सीनियर तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस एशेज सीरीज के पांचवें मैच खत्म होने से पहले, या यूं कहे कि पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन अपने सन्यास की घोषणा कर दी। ब्रॉड ने जब दिन के खेल खत्म होने के बाद लाइव प्रसारण में आकर यह बात कही तब सब हैरान रह गए। किसी ने भी नहीं सोचा था कि ब्रॉड आज यह बम फोड़ेंगे। इसके साथ ऑल राउंडर मोइन अली ने भी दोबारा टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले लिया है।

इससे पहले एशेज सीरीज से पहले कप्तान बेन स्ट्रोक्स ने उन्हें सन्यास के बावजूद खेलने को बुलाया था। जिसके बाद अब अली ने फिरसे सन्यास ले लिया। वहीं अब ब्रॉड अब अपने आख़िरी टेस्ट मैच में जो गेंद खेली उसमे छक्का मारा, और अपने करियर में जो आख़िरी गेंद डाली उसमे विकेट लिया। ऐसा कर ब्रॉड ने खुद को एक अच्छी विदाई दी। इंग्लैंड की इस जीत से कप्तान बेन स्ट्रोक्स भी आलोचनाओं से बच गए, नहीं तो अगर यह मैच हार जाते तो उनकी बैज़बाल रणनीति पर ना जाने कितने सावल उठ खड़े होते।

ALSO READ : “यही बक#दी से T20 वर्ल्ड भी हारे थे…”, Rohit Sharma व Virat Kohli को दूसरे वनडे से किया गया बाहर, तो फैंस ने पुराने ज़ख़्मो की दिलाई याद

क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Leave a comment