“Cumball पर भारी पड़ा Bazball”, इंग्लैंड ने एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट को 3 विकेट से जीत कर बचाई बेन स्ट्रोक्स की नाक, AUS का विजयरथ रुका

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज (Ashes Series 2023) का तीसरा टेस्ट मैच बीते 6 जुलाई से हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड (Headingley Cricket Ground) पर खेला गया। पहले दोनों मुअकाबलें ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किये थे। वहीं तीसरे मैच इंग्लिश कप्तान बेन स्ट्रोक्स (Ben Strokes) ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। जिसमे पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 263 रनो पर सिमटी।

ज़वाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 237 रन बनाये। दूसरी पारी में मेहमान टीम को 26 रनो की बढ़त मिली। लेकिन इस लीड का फायदा ऑस्ट्रेलिया की टीम उठा न सकी। दूसरी पारी में इंग्लैंड के गेंदबाज़ो ने दम दिखाया और ऑस्ट्रेलिया को 224 रनो पर ढ़ेर कर दिया। जिससे इंग्लैंड को 251 रनो का टारगेट मिला। इस लक्ष को मेजबान टीम ने खेल के चौथे दिन 7 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। जिससे इंग्लैंड ने सीरीज में अपना खाता खोल अब 1-2 से हो चली है।

ALSO READ : “अब पार्ट टाइम नहीं फुल टाइम रील्स बनाओ”, Stuart Broad ने टेस्ट क्रिकेट में David Warner को किया 17वीं बार आउट, तो फैंस ने उड़ाया मज़ाक

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में मिचेल मार्श ने दिखाया दम

टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में ख़राब बल्लेबाज़ी की। ऑल राउंडर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) के शतक को छोड़ दें तो किसी बल्लेबाज़ ने 40 से ज़्यादा रन नहीं बनाये। मिचेल मार्श की 118 रनो की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया की टीम 200 के पर पहुंची। यही से ऑस्ट्रेलिया की टीम बैकफुट पर आ गई।

पहली पारी में सिर्फ़ 263 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने ज़रूरी अच्छी गेंदबाजी की। मेजबान इंग्लैंड की टीम को सिर्फ़ 237 रन पर समेटा। कप्तान पैट कमिंस ने 6 विकेट लेकर टीम को मैच में बनाये रखा। लेकिन दूसरी पारी में फ़िरसे ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज़ी फ्लॉप रही इस बार तो मिचेल मार्श भी कुछ खास नहीं कर पाए और 28 रन पर आउट हुए। लेकिन ट्राविस हेड ने शानदार 77 रन बना कर मैच को रोमांचक बना दिया। लेकिन इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 251 रन का बचाव करने में नाकाम रही।

ALSO READ : “इसको टेस्ट जेर्सी फोटोशूट के लिए पहनाई थी क्या?”, दिलीप ट्रॉफी में गरजा Surya Kumar Yadav का बल्ला, तो फैंस ने BCCI से पूछे अहम सवाल

इंग्लैंड ने विकेट से जीत कर बचाई बैज़बॉल की नाक

इंग्लैंड किकेट टीम के लिए यह तीसरा मैच जीता बेहद ज़रूरी थी। सीरीज के पहले दो मैच हार कर अपने बैज़बॉल अंदाज़ पर दुनिया भर से आलोचना झेलरहे थे। लगातार फ्लॉप हो रहे बैज़बॉल पर सभी ने मज़ाक उड़ाना शुरु कर दिया था, जिससे टीम में बग़ावत की आग तेज़ होती। लेकिन तीसरे मैच में इंग्लैंड की टीम ने दिमाग़ से खेला। टीम में अहम बदलाव किये। मैच विनर खिलाडियों को टीम में शामिल किया। और फिरसे जीत के लिए जी जान लगाने लगे।

नतीजा ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज़ी को दोनों पारियों में इंग्लैंड की गेंदबाज़ी ने परेशान किया और रन नहीं बनाने दिए। क्रिस वोक्स (Chris Woakes) ने सबसे ज़्यादा प्रभावित किया। पहली पारी में 3 विकेट और 10 रन बनाये। दूसरी पारी में भी 3 विकेट लिया और टारगेट का पीछा करते हुए 30+ रन बनाये। इसके अलावा मार्क वुड ने भी मैच में 7 विकेट लिए। दोनों ही खिलाडियों को पहले दोनों मैचों से बाहर रखा गया था। वही अब इंग्लैंड की इस जीत के साथ बेन स्ट्रोक्स और उनकी टीम राहत की सांस लेगी। फिलहाल सीरीज 1-2 से हो चली है और अब 2 टेस्ट मुकाबले बचे है।

ALSO READ : “मैं नहीं तो कौन बे?”, टीम इंडिया से ड्रॉप किये जाने के बाद Cheteshwar Pujara का कमाल, दिलीप ट्रॉफी में शतक ठोक दिया BCCI को करारा ज़वाब

Leave a comment