“ये तो इंग्लैंड का बाहुबली निकला”, ENG vs AUS मैच में घुसे प्रदर्शनकारियों को Jonny Bairstow ने उठा कर फेका बाहर, VIDEO देख फैंस ने लिए मज़े

Jonny Bairstow: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच 28 जून से एशेज सीरीज (Ashes Series 2023) का दूसरा मुकाबला शुरू हो चूका है। पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के जीतने के बाद कंगारू पांच मैच की सीरीज में 0-1 से आगे है। क्रिकेट का घर कहे जाने वाले लॉर्ड्स (Lords Cricket Ground) पर दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्ट्रोक्स (Ben Strokes) ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।

इसके बाद जैसे ही दोनों टीमें मैदान (England vs Australia 2nd Test) पर उतरी वैसे ही मैदान पार बवाल मच गया। दरअसल लाइव मैच में इंग्लैंड के कुछ लोग प्रदर्शन करने पहुंच गए। सभी हांथ में रंगों की पुड़ियां लेकर आए और मैदान पर शोर कर उड़ाने लगे। कुछ खिलाडियों ने रोकने की कोशिश की लेकिन इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने कुछ प्रदर्शनकारियों को अकेले उठा कर मैदान से बाहर फेंक दिया। जिसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल भी हो रहा है।

बाहुबली बन Jonny Bairstow ने प्रदर्शनकारियों को उठा कर फेका

पिछली मैच की करारी हार का बदला लेना इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने दूसरे मैच में वापसी के इरादे से उतरी। टॉस के बाद इंग्लैंड की टीम मैदान पर उतर चुकी थी। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा और डेविड वार्नर भी पिच भी आ गए थे। खेले शुरू भी हुआ लेकिन तभी जोर जोर से आवाज़ आने लगी। खिलाडियों ने देखा तो पता चला कुछ लोग झुंड बना कर स्टैंड्स से मैदान में घुसे चले आ रहे है। पलक झपकते ही सभी लोग बीच मैदान खिलाडियों के सामने थे और हांथ में रंग लिए उदा उदा कर शोर मचा रहे थे और अपनी आवाज़ उठा रहे थे।

इस दौरान कुछ खिलाडियों जैसे बेन स्ट्रोक्स और डेविड वार्नर उन्हें शांत करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने कुछ कहने से बजाये जितने लोग हो उतने को पकड़ने लगे। इसमें एक लड़का हांथ लगा जिसे जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने अपनी गोद में उठा कर मैदान से बाहर फेक दिया। जिसे देख स्टैंड्स में मौजूद सभी दर्शक ताली बजाने लगे। इसी का वीडियो अब वायरल हो रहा है। जिसपर लोग भारतीय फैंस भी खूब मीम शेयर कर रहे है।

ALSO READ : “अब ये क्या नई भसूड़ी पाल ली?”, कार्तिक आर्यन की फ़िल्म में पाकिस्तानी गाने ‘पसूरी’ का रिमेक देख भड़के SHOAIB AKHTAR, उड़ाया बॉलीवुड का मज़ाक

यहाँ देखें Jonny Bairstow का वीडियो और मीम्स

https://twitter.com/tyson_cr7/status/1674002347239014401?s=20

Leave a comment