“मैच जीता Australia ने तो दिल England ने”, इंग्लैंड के Bazball अंदाज़ ने टेस्ट क्रिकेट में दोबारा फूंक दी जान, तो फैंस ने Ben Strokes को ठोका सलाम

BazBall, ENG vs AUS : बीते 1 सालों से इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) ने दिग्गज खिलाड़ी रहे ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) की कोचिंग में BazBall की शुरुआत की। इसमें इंग्लैंड की टीम का मक़सद टेस्ट क्रिकेट को रोमांचक और ड्रॉ होने से मैच को बोरिंग होने से बचाना है। BazBall अंदाज़ में टेस्ट मैच में भी उतना ही मज़ा आना है जितना टी20 या वनडे मैच में आता है।

इसी की तर्ज़ पर इंग्लैंड की टीम ने दिलेरी और हिम्मत दिखाते हुए BazBall खेलना शुरू किया। इसमें सबसे बड़ा ख़तरा हार का होता है लेकिन मैच रोमांचक होना तय है। ऐसा ही कुछ इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने एशेज सीरीज (Ashes Series) में भी किया। लेकिन यहां इंग्लैंड की टीम जीत नहीं पाई और मैच सिर्फ़ 2 विकेट से गवां बैठी। लेकिन इंग्लैंड के टेस्ट मैच को बदलने की क़वायद को फैंस सोशल मीडिया पर सराहना कर रहे है।

इंग्लैंड के Bazball अंदाज़ ने टेस्ट क्रिकेट में दोबारा फूंक दी जान

बीते 16 जून से इंग्लैंड के एजबेस्टन (Edgbaston Stadium, Birmingham) स्टेडियम में इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच एशेज सीरीज (Ashes Series) का आगाज़ हुआ। 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Strokes) ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए BazBall अंदाज़ में 8 विकेट के नुकसान पर 393 रन बनायें और पारी को घोषित कर सबको हैरान कर दिया।

कुछ दिग्गजों का मानना था कि इंग्लैंड को पुरे दिन बल्लेबाज़ी करनी चाहिए थी और आख़िरी के 2 विकेट गिरने से पहले जितने ज़्यादा हो सके उतना ज़्यादा रन बोर्ड पर लागए। लेकिन कप्तान बेन स्ट्रोक्स ने BazBall का रूप दिखाया और पारी को घोषित करने का ज़ोखिम उठाया। और यही इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ा हार का कारण भी बना। इसके बाद दूसरी पारी में भी जब इंग्लैंड बल्लेबाज़ी करने आई तो एकदम बेबाक बेख़ौफ़ बल्लेबाज़ी जारी रखी।

ALSO READ : “अब तो शर्म कर ले शर्मा”, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान Pat Cummins ने जीत के लिए की अंत तक लड़ाई, तो फैंस ने Rohit Sharma का उड़ाया मज़ाक

इंग्लैंड के BazBall अंदाज़ को फैंस ने किया सलाम

हर बल्लेबाज़ आता बड़े शॉट्स खेलता और आउट होता। अगर इंग्लैंड की टीम चाहती तो आराम से धीरे धीरे बल्लेबाज़ी करती जिससे मैच ड्रॉ की ओर बढ़ जाता। लेकिन BazBall का उसूल है मैच को किसी भी क़ीमत पर ड्रॉ की तरफ़ नहीं मोड़ना। यही हुआ भी मैच के पांचवें दिन बारिश आई और तकरीबन 2 घंटे तक मैच में बाधा हुई।

लेकिन मैच शुरू हुआ और 281 के लक्ष को ऑस्ट्रेलिया को हासिल करने में पसीने छूट गए। इंग्लैंड ने लगभग ऑस्ट्रेलिया को ऑल आउट कर ही दिया था। लेकिन बेन स्ट्रोक्स के हाँथ से नौवां विकेट का कैच छटका और मैच भी। लेकिन इस पूरे 5 दिन के टेस्ट मैच को इंग्लैंड की टीम ने बेहद रोमांचक बना दिया। इस वजह से सोशल मीडिया पर फैंस इंग्लैंड की खूब तारीफ़ कर रहे है।

यहां देखें कुछ ट्वीट्स

Leave a comment