Bazball, ENG vs AUS : इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच बीते 16 जून से एशेज सीरीज (Ashes Series) की शुरुआत हुई। 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुक़ाबला एजबेस्टन (Edgbaston Stadium, Birmingham) के मैदान पर खेला गया। इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Strokes) ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैज़बॉल अंदाज़ में 393 रन पर पारी को घोषित कर दिया।
इसके ज़वाब में पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 386 रन पर ऑल आउट हुई। दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 273 रन पर ढ़ेर हुई जिस वजह से ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 281 रन का लक्ष मिला। जिसे ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें दिन 8 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। जीत के हीरो रहे कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) जिहोने अंत तक लड़ाई की और रोमांचक मुकाबले को जीता। इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम को बधाई मिल रही है तो दूसरी तरफ़ बेन स्ट्रोक्स को बैज़बॉल (Bazball) खेलने के चलते कुछ फैंस सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लग रहे है।
Bazball में खेलना ले डूबा इंग्लैंड टीम को
दरअसल इस सीरीज के पहले से कयास लगाए जा रहे थे कि, इंग्लैंड की टीम Bazball अंदाज़ में खेलेगी या नहीं। हुआ भी कुछ ऐसा ही पहली गेंद पर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ ने चौका मार कर अपने और टीम के इरादे को जाहिर किया। इसके बाद खेल के पहले ही दिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्ट्रोक्स ने जल्दबाज़ी में पहली पारी को घोषित कर दिया। जो रुट शतक बना कर मैदान पर जम गए थे, तभी 8 विकेट के नुकसान पर इंग्लैंड ने 393 रन बना लिए थे।
इसके बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड को चाहिए था कि थोड़ा समय बीता कर पहली पारी की गलती को सुधारे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ उल्टा इंग्लैंड के बल्लेबाज़ दूसरी पारी में और तेज़ गति से बल्लेबाज़ी करने लगे। जिस वजह से विकटों का सिलसिला जारी रहा। सभी बल्लेबाज़ मारने और बड़े शॉट खेलने के चक्कर में आउट हुए। नतीजा रहा कि इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 281 रन का लक्ष दिया। जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट रहते हासिल कर लिया।
इसके बाद सोशल एमडीए पर फैंस इंग्लैंड के Bazball को लताड़ रहे है। अगर बल्लेबाज़ी जारी रहती तो इंग्लैंड ने कुछ और रन बना लिए होते। लेकिन इंग्लैंड ने पारी को यही घोसित कर दिया। इस फैसले से अभी तक लोगो को हैरानी हो रही है। बिलकुल भी समझ से परे है लेकिन इंग्लैंड ने इस रणनीति को Bazball का नाम दिया है। इसके कुछ ट्वीट्स आप नीचे देख सकते है।
हार के बाद फैंस ने इंग्लैंड की Bazball को किया ट्रोल
Avg captaincy from the so called great C Stokes… He repeated the same mistake as what Root did against Shami-Bumrah in Oval test. He let Lyon set by not using that 4th/5th stump line like the way they bowled to Boland this mngg. By the time he corrected his mistake, itwas 2 late
— KartiK Tripathi (@Kartik_AB17) June 20, 2023
Innings declare🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
— Atul (@dikhhat_hai_) June 20, 2023
It would be interesting to see if England going to declare below 450 again.
— P Pulla Reddy (@pulla_reddy8) June 21, 2023
Bazwall goes wrong 😂
— Suyog D (@SuyogD79) June 20, 2023