Joe Root, ENG vs AUS : 16 जून शुक्रवार से इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच एशेज सीरीज (Ashes Series) की शुरुआत हुई। इस सीरीज में 5 टेस्ट मुकबले खेले जाने है, जिसका पहला मैच एजबेस्टन के मैदान पर भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला गया। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Strokes) ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड ने जो रुट (Joe Root) के शतक के बदौलत 393 रन बनाये।
बता दें कि इंग्लैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 393 रन बना कर बल्लेबाज़ी कर रही थी, तभी इंग्लैंड ने पारी पर विराम लगा दिया, और डिक्लेअर कर दिया। कप्तान बेन स्ट्रोक्स के इस फैसले ने सबको हैरान कर दिया। हालाकिं इंग्लैंड इसी बैज़बाल (Bazball) अंदाज़ में टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए जाने जाती है। वहीं इसके साथ इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जो रुट (Joe Root) ने 152 गेंदों में 118 रन बना कर नाबाद रहे। जिसमे 4 छक्के शामिल रहे। इसमें 2 छक्के रुट ने उल्टा स्कूप शॉट खेल कर लगाया। जिसकी सब तारीफ़ कर रहे है।
Joe Root ने Bazball अंदाज़ में अल्टी पलटी घुमा- घुमा कर ठोका शतक
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड ने बैज़बॉल अंदाज़ में पारी की शुरुआत की। पहली गेंद पर सलामी बल्लेबाज़ ज़क क्रॉली ने पैट कमिंस की गेंद पर चौका लगाया। इसी से इंग्लैंड ने ज़ाहिर कर दिया कि वह एक अलग ब्रांड ऑफ़ क्रिकेट लेकर आये है। इस दौरान दूसरे सलामी बल्लेबाज़ बेन डकेट 10 गेंद में 12 रन बना कर आउट हुए। दूसरा विकेट ओली पोप का गिरा वह 31 रन ही बना पाए। इसके बाद आये जो रुट (Joe Root) ने इंग्लैंड की पारी को संभाला।
रुट ने सलामी बल्लेबाज़ ज़क क्रॉली के साथ पारी को आगे बढ़ाया लेकिन बोलैंड की गेंद पर क्रॉली बाहरी किनारा थमा बैठे और 61 रन पर उनकी पारी समाप्त हुई। हैरी ब्रूक ने तेज़ गति से रन बनाना ज़ारी रखा लेकिन किस्मत के मारे प्लेडाउन होकर वापस लौटे। लेकिन विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो के साथ रुट ने रनो की गति को थमने नहीं दिया। इसी दौरान रुट (Joe Root) ने बोलैंड और कप्तान कमिंस की गेंद पर 2 स्टाइलिश शॉट लगाए। रुट ने चौथे-पांचवें स्टंप की गेंद पर सूर्यकुमार यादव की स्टाइल में उल्टा रिवर्स शॉट खेल छक्का जड़ दिया।
बता दें कि यह गेंद बिलकुल ऐसी ही थी जिसमे टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने कवर ड्राइव खेलते हुए अपना विकेट गवायां था। गेंद के साथ गेंदबाज़ भी यही बोलैंड ही थे जिन्होंने इंग्लैंड में ही बीते हफ्ते खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में विराट कोहली को इसी गेंद पर आउट किया था। और इस विकेट के बाद ऑस्ट्रेलिया ने मैच के साथ आईसीसी ट्रॉफी भी जीती थी। रुट (Joe Root) के इस शानदार शॉट पर सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ़ हो रही है। तो कुछ यूजर्स विराट कोहली को ट्रोल करने लग रहे है।
Joe Root की शॉट देख फैंस ने कोहली को किया ट्रोल
But choker against Boland 🤪
— Muhammad Adnan (@Muhamma75319362) June 17, 2023
Dream of chokli
— ᥫ💤 (@jazzZHere) June 17, 2023