Marnus Labuschagne, ENG vs AUS : इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच एशेज सीरीज (Ashes Series) का आगाज़ हो गया। इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच कुल 5 टेस्ट मुक़ाबले खेले जायेंगे। इसका पहला मुक़ाबला एजबेस्टन (Edgbaston Stadium, Birmingham) के मैदान पर बीते 16 जून शुक्रवार से भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू हुआ। इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Strokes) ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फ़ैसला किया।
वहीं पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 393 रन 8 विकेट के नुकसान पर बना लिए थे। तभी इंग्लैंड ने पारी को घोषित कर के सबको हक्का बक्का कर दिया। जिसके ज़वाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद ख़राब रही। 100 रन के भीतर 3 विकेट गवां दिए। जिसमे सबसे चर्चित विकेट रहा मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) का। दुनिया के नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज़ मार्नस लाबुशेन पहली गेंद पर गोल्डन डक का शिकार हुए।
भारत के बाद इंग्लैंड के सामने Marnus Labuschagne हुए फ़्लॉप
पहली पारी में टॉस जीत कर बल्लेबाज़ी करने उतरी मेजबान इंग्लैंड की टीम ने फ़िरसे बैज़बॉल अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की जिसके लिए वह बीते 1 साल से चर्चा में है। पहली गेंद पर सलामी बल्लेबाज़ ज़क क्रॉली ने चौका जड़ कर अपने और अपनी टीम के इरादे को ज़ाहिर कर दिया। इसके बाद सभी बल्लेबाज़ों ने तेज़ी से रन बटोरने शुरू। तेज़ खेलने के चक्क्र में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने विकेट भी गवायां लेकिन ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी जारी रखी। नतीजा जो रुट के शतक के बाद 2 विकेट रहते 393 रन पर इंग्लैंड ने पारी घोषित कर दी।
इसके जवाब में जब ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज़ी करने उतरी तो वह बैकफुट पर नज़र आयी। जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया लगातार 3 विकेट खो बैठी। मतलब यहां तक तो इंग्लैंड ने बैज़बॉल की वजह से बढ़त बना ली। वहीं ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट वार्नर के रूप में गिरा। उन्हें स्टुअर्ट ब्रॉड ने 11वें ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड किया। वार्नर सस्ते में सिर्फ़ 9 रन बना कर चलते बने। इसकी अगली ही गेंद पर ब्रॉड ने मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) को विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो के हांथो कैच आउट कराया।
मार्नस लाबुशेन अपना खाता भी नहीं खोल पाए और 0 रन पर आउट हुए। इस वजह से ब्रॉड हैटट्रिक पर आगये, लेकिन तीसरी गेंद ब्रॉड ने वाइड फेक दी। बता दें कि मार्नस लाबुशेन इससे पहले भारत के ख़िलाफ़ भी कुछ कमाल करने में नाक़ाम साबित हुए थे। जिस वजह से सोशल मीडिया पर फैंस मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) को जो फ़िलहाल आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज़ है, उन्हें ट्रोल कर रही है।
गोल्डन डक का शिकार Marnus Labuschagne को फैंस ने किया ट्रोल
England is the best place for Test cricket, What an atmosphere.
Incredible spell by Broad. pic.twitter.com/7X9X5QrWUO
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 17, 2023
Finished like kohli
— Ackerman (@NowCaptainRohit) June 17, 2023
Labuschagne slowly turning into CHOKLI🥲
— Armaan Arib (@AribArmaan) June 17, 2023
https://twitter.com/vj99_/status/1670021441646116864?s=20
https://twitter.com/77Gillszn/status/1670018121841922049?s=20
Shaheen bunny 🐇 Labuschagne
— Abdullah 🎗️⚔️ (@MessixBabar00) June 17, 2023