Usman Khawaja, ENG vs AUS : एजबेस्टन (Edgbaston Stadium, Birmingham) के मैदान पर बीते 16 जून शुक्रवार से इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच एशेज सीरीज (Ashes Series) की शुरुआत हो चुकी है। दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मुक़ाबले खेले जाने वाले है। जिसके पहले मुक़ाबले में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Strokes) ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फ़ैसला लिया।
वहीं पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 393 रन बनाये और पारी को घोषित कर दिया। इंग्लैंड के इस फैसले ने सबको चौकाया लेकिन बताया कि वह बैज़बॉल अंदजा में खेल रहे है। इसके बाद पहली पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत ख़राब रही। लेकिन सलामी बल्लेबाज़ उस्मान ख़्वाजा (Usman Khawaja) ने शतक जड़ अपनी टीम की मैच में वापसी कराई। साथ ही उस्मान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे उन्होंने शतक के बाद अनोखे अंदाज़ में जश्न मनाया है।
Usman Khawaja ने शतक जड़ने के बाद कुछ ऐसे मनाया जश्न
इंग्लैंड के 393 रन के ज़वाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद ख़राब रही। सलामी बल्लेबाज़ डेविड वार्नर एक बार फिरसे फ़्लॉप साबित हुए। ब्रॉड ने वार्नर को बोल्ड आउट किया। वार्नर सिर्फ़ 9 रन ही बना पाए। ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट इसकी अगली ही गेंद पर गिरा। मार्नस लाबुशेन को ब्रॉड ने 0 पर विकेटकीपर के हांथो कैच आउट कराया। मार्नस लाबुशेन गोल्डन डक का शिकार हुए।
लगातार विकेट गिरता देख उस्मान ख़्वाजा (Usman Khawaja) सतर्क हुए और सूझ बुझ के साथ बल्लेबाज़ी जारी रखी। चौथे नंबर पर आये स्टीव स्मिथ ने ब्रॉड की हैटट्रिक बचा तो ली लेकिन लय में नहीं दिखे। जिस वजह से कप्तान बेन स्ट्रोक्स ने उन्हें 16 रन पर रोका। स्मिथ एलबीडब्लू का शिकार हुए। इसके बाद ट्रैविस हेड ने ज़रूर ख़्वाजा का साथ दिया। लेकिन 50 रन बना कर हेड भी चलते बने। अब सारा दामोदार ख्वाजा (Usman Khawaja) पर आ गया।
जिसे ख्वाजा ने बखूबी निभाया, और दूसरे दिन तक 279 गेंद में 126 रन बना कर नाबदा रहे। इस दौरान ख़्वाजा (Usman Khawaja) ने जब शतक लगाया तब ख़ुशी से झूम उठे और अपना बल्ला हवा में फेक दिया। जिसकी अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रही है। वीडियो देख फैंस तरह तरह के रिएक्शंस दे रहे है। जिसे आप नीचे देख सकते है।
Usman Khawaja के सेलिब्रेशन पर फैंस के रिएक्शंस
ye to kuch b nahi pic.twitter.com/lelMLdJUSG
— AASHISH KALIRAMAN (@bellaciao111) June 17, 2023
Reminds me of this pic.twitter.com/IBYbEjUb4u
— Arpit Tiwari (@ArpitTi99169603) June 17, 2023
Usman Khawaja iconic celebration!pic.twitter.com/EFs35XRtpc
— Abdullah Neaz 🇧🇩 (@Abdullah__Neaz) June 17, 2023
Bat kyu toda🥺
— Vipin Tiwari (@vipintiwari952) June 17, 2023