Ollie Robinson, ENG vs AUS : इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज (Ashes Series) की शुरुआत हो चुकी है। दोनों टीमों के बीच पहला मुक़ाबला बीते 16 जून से एजबेस्टन के मैदान पर शुरू हुआ। इसमें इंग्लैंड के कप्तान बेन स्ट्रोक्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी चुनी। जिसमे पहली पारी में इंग्लैंड ने बैज़बॉल अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 393 रन बना कर पारी को घोषित कर दिया।
इसके ज़वाब में मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी 386 रन बनाये। इंग्लैंड की तरफ़ से पहली पारी में जो रुट ने शतक बनाया था, तो ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से पहली पारी में सलामी बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा ने शतक बनाया। लेकिन ख्वाजा को इंग्लिश तेज़ गेंदबाज़ ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) ने उनका विकेट हासिल किया। इस दौरान ओली रॉबिन्सन ने बेशर्मी की हद्दें पार कर दी। ख्वाजा को आउट करने के बाद ओली रॉबिन्सन ने उनपर नस्लवादी टिप्पणी की और गाली दी। जिसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
Ollie Robinson ने Usman Khawaja पर की नस्लवादी टिप्पणी
दरअसल इस मैच में जब ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में बल्लेबाज़ी कर रही थी, तब उस्मान ख्वाजा इंग्लैंड के गेंदबाज़ो के सामने चट्टान बन कर खड़े थे। एक छोर से लगातार विकेट गिरते रहे लेकिन ख्वाजा टस से मस न हुए। पहले अपनी फिफ्टी पूरी की उसके बाद ख्वाजा ने शतक बनाया। इसके बाद अपनी टीम ऑस्ट्रेलिया को एक बड़े स्कोर की तरफ ले जा रहे थे। इस दौरान वह 141 पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे। तब इंग्लैंड के कप्तान बेन स्ट्रोक्स और गेंदबाज़ ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) ने एक चक्रव्यूह रचा।
ख्वाजा के सामने लेफ्ट और राइट में 6 फ़ील्डर्स को खड़ा कर दिया। ऐसे में ख्वाजा पूरी तरह से बंध गए और अब अगर उन्हें रन बनाने थे तो पीछे की तरफ़ गेंद को मारना था। इसी चक्कर में ख्वाजा आगे बढ़ के खेले गेंद मिस हुई और सीधा विकेटों में जा लगी और ख्वाजा आउट। इंग्लैंड को बड़ी सफलता मिली। लेकिन इसके ठीक बाद गेंदबाज़ ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) ने ख्वाजा को गन्दी गन्दी गालियां दी और उनपर नस्लवादी टिप्पणी की।
रॉबिन्सन ने ख्वाजा को प्रिक कहा इसका मतलब होता है कोई कही भी जगह देख घुस जाता है। इसे अंग्रेजी में गाली से भी ख़राब माना जाता है। साफ़ तौर से रॉबिन्सन (Ollie Robinson) का मतलब ख्वाजा पर यह टिप्पणी उनके मुस्लिम होने की वजह से दी थी। यानी रॉबिन्सन ने ख्वाजा के साथ पुरे मुस्लिम समाज को गाली दी। मैच में रॉबिन्सन ने इस पर माफ़ी नहीं मांगी। उल्टा बताया कि इंग्लैंड के खिलाडियों के साथ भी ऑस्ट्रेलिया ने बहुत साल ऐसी ओछी हरकत की है, और यही क्रिकेट का खेल है।
Ollie Robinson telling a Muslim to fuck off is completely in character #Ashes23
— m (@causeforalarm_) June 18, 2023
महिलाओं पर भद्दा कमेंट कर Ollie Robinson झेल चुके है BAN
बता दें कि इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) पहली बार नहीं किसी विवाद में फंसे है, बल्कि उनका विवादों से गहरा रिश्ता है। साल 2021 में 29 साल के गेंदबाज़ ने टेस्ट डेब्यू करने से पहले ही बैन झेल चुकी है। दरअसल रॉबिन्सन ने अप्रैल 2012 से जून 2013 के बीच अपनी घटिया नस्लीय और सेक्सिस्ट विचार के चलते चर्चा में आये थे। तब उन्होंने ट्वीट कर धर्म विशेष के लोगों को आतंकवादी कहा था। इसके साथ एशियाई मूल की महिलाओं के खिलाफ भी कई अपमानजनक टिप्पणी भी की थीं। जिसके चलते इस बद्तमीज़ क्रिकेटर को क्रिकेट अनुशासन समिति (CDC) ने पुरे आठ मैच का बैन लगा दिया था।
Yeah well everyone remembers this guy's opinions regarding asians and Muslims…#racism #Ashes2023 #UsmanKhawaja pic.twitter.com/W3iWdlbwD9
— samir singh (@samirksingh) June 19, 2023