“बचा लिया भाई बचा लिया ब्रॉड का हैटट्रिक बचा लिया”, Stuart Broad की हैटट्रिक गेंद पर Steve Smith ने किया कुछ ऐसा, तेज़ी से वायरल हुआ VIDEO

Stuart Broad, ENG vs AUS : इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच एशेज सीरीज (Ashes Series) का आगाज़ बीते 16 जून से हो चूका है। दोनों टीमों के बीच कुल 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेले जाने वाली है, जिसका पहला मुक़ाबला एजबेस्टन के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्ट्रोक्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी चुनी। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड ने 393 रन पर पारी को घोषित कर दिया।

जिसके ज़वाब में पहली पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने ख़राब शुरुआत की। लगातार 3 विकेट गवां कर ऑस्ट्रेलिया बैकफुट पर आ गई। इस दौरान इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने कमाल की गेंदबाज़ी की। पहली पारी में ब्रॉड अपने हैटट्रिक से चुके। पहले वार्नर फिर मार्नस लाबुशेन को 2 गेंदों में चलता किया। तीसरा और हैटट्रिक गेंद पर आये स्टीव स्मिथ, लेकिन ब्रॉड ने गेंद वाइड फेक दी। जिससे उनका हैटट्रिक पूरा नहीं हो पाया। इसके साथ इस गेंद पर स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने कुछ ऐसा रिएक्शन दिया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल है।

Stuart Broad की हैटट्रिक गेंद पर Steve Smith ने किया कुछ ऐसा

दरअसल पहली पारी का 11 वां ओवर स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) डाल रहे थे, जिसकी पहली गेंद पर सलामी बल्लेबाज़ डेविड वार्नर को बोल्ड किया। दूसरी गेंद पर बल्लेबाज़ी करने आये मौजूदा वक़्त में नंबर-1 बल्लेबाज़ मार्नस लाबुशेन। लेकिन ब्रॉड ने मार्नस को बिना खाता खोले वापस भेजा। अब ब्रॉड हैटट्रिक लेने को तैयार थे, लेकिन तीसरी गेंद वाइड चली गई। इस दौरान पिच पर स्टीव स्मिथ ने दोनों हांथो से अपना बल्ला उठाया और गेंद को छोड़ दिया जाने दिया।

लेकिन स्मिथ ने अपने अंदाज़ में इस गेंद को छोड़ा बेहद ही मजेदार अंदाज़ में। ऐसा स्मिथ को अक्सर करते हुए देखा जाता है। जब गेंदबाज़ अच्छी गेंद डालता है तो स्मिथ उसे हांथ दिखा कर अच्छी गेंद कहते है। जब कोई ख़राब गेंद डालता है तो स्मिथ उस पर टूट पड़ते है, और कोई गेंद अगर वह मिस कर गए तो अज़ीब का मुंह भी बनाते है टेढ़ा जैसा। कुछ ऐसा ही मजेदार रिएक्शन स्मिथ ने ब्रॉड (Stuart Broad) की गेंद पर भी दिया है। आप नीचे इसका वीडियो देख सकते है।

ALSO READ : “ख़्वाजा तो आवेश खान का भाई निकला”, Usman Khawaja ने शतक जड़ने के बाद कुछ ऐसे मनाया जश्न, VIDEO देख फैंस ने लिए मज़े

वायरल हुआ Stuart Broad की हैटट्रिक गेंद

Leave a comment