ENG vs AUS : इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच बीते 16 जून से 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज (Ashes Series) का आगाज़ हो चूका है। दोनों टीमों के बीच पहला मुक़ाबला एजबेस्टन के मैदान पर भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला गया। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्ट्रोक्स (Ben Strokes) ने टॉस अपने नाम कर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। जिसके बाद पहली पारी में इंग्लैंड ने बैज़बॉल अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की और 393 रन पर पारी को घोषित कर दिया।
इसके ज़वाब में मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 386 रन पर समाप्त हुई। जिसमे सबसे ज़्यादा सलामी उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने 141 रनो की पारी खेली। इस दौरान एक छोर से जब ख्वाजा चट्टान बन कर बल्लेबाज़ी कर रहे और इंग्लैंड के गेंदबाज़ों पर पूरी तरह से हावी थी उनपर दीवार बने हुए थे। तब इंग्लैंड टीम उनके कप्तान बेन स्ट्रोक्स और तेज़ गेंदबाज़ ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) ने ख्वाजा को आउट करने के लिए ऐसा चक्रव्यूह रचा। जो आज तक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में नहीं देखा गया था। अब इसका एक वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इंग्लैंड ने ख्वाजा को दिमाग़ में घुस कर किया आउट
बीते 1 सालों से अपने हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम और कप्तान बेन स्ट्रोक्स की अगुआई में इंग्लैंड क्रिकेट टीम एक टेस्ट क्रिकेट को नए अंदाज़ में खेल रही है। जिसका नाम है बैज़बॉल। धीरे धीरे बैज़बॉल एक नई ऊंचाई पर पहुंच रहा है। जिसमे यह कहना गलत नहीं होगा कि, बैज़बॉल टेस्ट क्रिकेट को रोमांचक बना रहा है। इंग्लैंड की टीम ने कुछ महीनो से लगातार इसी अंदाज़ में टेस्ट क्रिकेट खेला है जिसमे अभी तक इंग्लैंड ने सिर्फ़ सफ़लता पाई है।
ऐसा ही नज़ारा एशेज सीरीज में देखने को मिला। जब ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा खूंटा गाड़ बल्लेबाज़ी कर रहे थे तब इंग्लैंड ने बैज़बॉल अंदाज़ से ही सफलता पाई। दरअसल पहली पारी में उस्मान ख्वाजा पूरी तरह से पिच पर जम गए थे और धीरे धीरे अपने 150 रन के क़रीब पहुंच रहे थे। इंग्लैंड की कोई रणनीति काम नहीं आ रही थी। तभी इंग्लैंड की टीम ने ख्वाजा की बल्लेबाज़ी पर ग़ौर फ़रमाया और 30 यार्ड सर्किल में 6 फ़ील्डर्स को खड़ा कर दिया।
ख्वाजा को आउट कर इंग्लैंड ने बताया BazzBall का मतलब सिर्फ़ बल्ले से ठुकाई नहीं
यानी पूरी तरह से दाए और बायें तरफ़ सामने की और फ़ील्डर्स। अब अगर ख्वाजा को रन बनाना था तो पीछे की तरफ़ शॉट ही खेलना पड़ता। यानी रिस्क वाला कोई शॉट खेलने के लिए ख्वाजा को मजबूर किया गया। और हुआ ही ऐसा ही गेंद फेकने से पहले इंग्लैंड ने बैज़बॉल यानी आक्रामक खेल, फ़ील्ड सेट से ख्वाजा पर प्रेशर बनाया। जिसका नतीजा हुआ कि ख्वाजा पूरी तरह से इस चक्रव्यूह में फस गए और रिस्क उठा कर खेले और गेंद सीधा स्टंप्स पर लगी ख्वाजा आउट।
ख्वाजा के आउट होने के बाद इंग्लैंड टीम में मानो जान आ गई और आख़िरी के 4 विकेट सिर्फ़ 14 रन पर लिए। जिस वजह से इंग्लैंड की टीम मैच में वापसी कर पाई। इंग्लैंड की इस रणनीति से पता चलता है कि बैज़बॉल का मतलब सिर्फ़ बल्ले से ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करना नहीं है। बल्कि मैदान पर पूरी तरह से आक्रामक खेलना है चाहे बल्ले से गेंद से या फ़ील्ड से। इंग्लैंड की ऐसी फ़ील्ड सेटिंग टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कभी देखने को नहीं मिली है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोई टीम अपनी फ़ील्ड से इतनी ज़्यादा आक्रामक होकर बल्लेबाज़ को चारो खाने चित किया हो।
यहां देखें कैसे इंग्लैंड ने ख्वाजा को किया आउट
Ashes >>> pic.twitter.com/AtMKw52KLz
— Trendulkar (@Trendulkar) June 18, 2023