भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ अजित अगरकर (Ajit Agarkar) जो सन्यास के बाद कमेंट्री और आईपीएल (IPL) में कोचिंग की ज़िम्मेदारी निभा रहे थे। उन्हें अब टीम इंडिया (Team India) के मुख्य चयनकर्ता के रूप में शामिल कर लिया है। बता दें कि कुछ महीने पहले चेतन शर्मा (Chetan Sharma) को स्टिंग ऑपरेशन में फंसने के बाद इस्तीफ़ा देना पड़ा था। उसके बाद से ही BCCI नए नामो की तलाश कर रही थी।
बीते हफ़्ते अजित अगरकर ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के साथ अपनी पारी को विराम लगाया था, और इस पद के लिए फॉर्म (BCCI Selection Committee) भरा था। अब हुए इंटरव्यू में अजित (Ajit Agarkar) को टीम इंडिया (Indian Team) की सेलेक्क्शन कमिटी का चेयरपर्सन (BCCI Chief Selector) बनाया गया है। वहीं इस खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस तरह तरह के रिएक्शंस दे रहे है।
Ajit Agarkar का मूख्य चयनकर्ता के रूप में सबसे पहला काम यह होगा
बीते महीनो से BCCI को चयन समिति के अध्यक्ष की तलाश थी, जो अब पूरी हो चुकी है। बता दें कि बीसीसीआई दौरे से पहले इस अहम फैसला पर विराम लगा दिया गया है। वेस्टइंडीज़ दौरे पर टेस्ट और वनडे टीम के लिए तो स्क्वॉड के नाम का ऐलान कर दिया गया था। लेकिन इस दौरे पर 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए अभी तक टीम इंडिया ने कोई घोषणा नहीं की है। यानी नए नवेले अध्यक्ष अजित अगरकर (Ajit Agarkar) को भारतीय टी20 टीम दिमाग भिड़ाना होगा।
इस सीरीज में सीनियर खिलाड़ी जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली मोहम्मद शमी खेलेंगे या नहीं इसका फ़ैसला अजित के हांथो में ही होगा। वैसे टी20 मुकाबलों से सीनियर खिलाड़ी आराम मांगते हुए नज़र आते है। ऐसे में अगले साल यही वेस्टइंडीज़ में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्या अजित अगरकर (Ajit Agarkar) अभी से टीम की तैयारी करवांगे या नहीं यह देखने वाली बात होगी। बताया जा रहा है कि टी20 स्क्वॉड क ऐलान भी इसी हफ्ते जारी किया जा सकता है। वहीं अजित के पद पर आते ही कुछ फैंस ने अपने पसंदीदा खिलाडियों के लिए उम्मीद जताई है।
Ajit Agarkar के पद पर आते ही फैंस ने जताई उम्मीद
Home he will take some bold decisions and bring some promising talent in National team. All the best.
— 𝑫𝒆𝒃𝒂𝒔𝒉𝒊𝒔𝒉 𝑫𝒂𝒔𝒈𝒖𝒑𝒕𝒂 ||🕉|| (@debashish1977) July 4, 2023
Let’s hope he does a good job like Dilip Vengsarkar the best so far
— OM AUTO HONDA (@om_honda) July 5, 2023
Finally someone worthy, hope he will be allowed to take tough decisions and address the elephant in the room.
— Aditya (@rajatadiraj) July 4, 2023
Select the team as per their performance,not by experience
— vinay rock (@vinay78931) July 4, 2023
Ab insaf hoga 😀😀
— Neeraj Tiwari (@neetiwari) July 4, 2023
Sarfaraz Khan inclusion in test team, Rohit Sharma captaincy termination coming soon
— Priyatham reddy (@impriyatham) July 4, 2023
https://twitter.com/UdhavChivade3/status/1676261426699337728?s=20