भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज ऑल राउंडर रविचंद्र अश्विन (Ashwin) टेस्ट में मॉडर्न डे ग्रेट हो चुके है। अब हर एक मैच जिसमे अश्विन खेलते है कोई न कोई नया रिकॉर्ड क़ायम हो जाता है। और जब नहीं खेलते तो बवाल हो जाता है, जैसा कि बीते महीने इंग्लैंड में खले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) के फ़ाइनल मुकाबले में। जिसमे भारत के पास मौका था 10 साल के सूखे आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophy) को जीत कर घर लाने का।
लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अश्विन को प्लेइंग-XI से बाहर कर अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली। भारत हारा वो भी शर्मनाक ततरीके से। बहरहाल भारत का वेस्टइंडीज़ दौरा शुरू हो चूका है, दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से खेला जा रहा है। जिसमे रविचंद्र अश्विन (Ashwin) ने रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड की बारिश कर दी है। उसी में से एक ऐसा रिकॉर्ड अश्विन ने बना दिया है जिसे देख फैंस मज़े लेने लग रहे है।
वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट में Ashwin ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ शुरू हुए 2 टेस्ट मुकाबलों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने कमाल कर दिखाया। अश्विन से पहले ऐसा कारनाम किसी भी भारतीय गेंदबाज ने नहीं किया था। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अश्विन किसी टीम के बाप और बेटे दोनों को आउट करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज (Ashwin became the first Indian to dismiss father and son) बन चुके है।
दरअसल अश्विन ने साल 2011 में धोनी की कप्तानी में अपने डेब्यू टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज़ के दिग्गज बल्लेबाज़ शिवनारायण चंद्रपॉल का विकेट लिया था। जिसके बाद अब 12 साल बाद अश्विन ने अपने 93वें टेस्ट मुकाबले में शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे तेगनारायण चंद्रपॉल का भी विकेट ले लिया है। वेस्टइंडीज़ बनाम भारत के बीच पहले टेस्ट में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी। तब अश्विन ने तेजनारायण चंद्रपॉल को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसी के साथ अश्विन के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज़ हो गया है।
यहां देखें Ashwin की वीडियो और फैंस के रिएक्शंस
And someone decided to keep this legend out of World Test Championship final 🤦🏽♂️
— aman kharbas (@aman_kharbas) July 12, 2023
— Rohiii (@rohit_zeiq) July 12, 2023
The only thing this shows is the longevity of Anna despite some dirty politics to ruin his career.
— NAVNEET KHARB (@NAVNEET__KHARB) July 12, 2023
No wonder. When Ravi looks at Chandar the latter is difficult to be spotted 😜🤣
— Arun Naik (@arunbnaik) July 12, 2023
https://twitter.com/firefire0045/status/1679145356725215233?s=20
क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।