भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के दो युवा सितारे ईशान किशन (Ishan Kishan) और शुबमन गिल (Subhman Gill) की दोस्ती जग ज़ाहिर है। आये दिन दोनों एक साथ ही देखे जाते है, बीते बांग्लादेश सीरीज के दौरान दोनों ने खुलासा किया था कि दोनों हर दौरे पर एक दूसरे के रूममेट होते है। इसका मतलब जहां जहां ईशान वहां वहां गिल। खाते पीते रहते घूमते सब कुछ एक साथ। अब इतना क़रीब दोनों एक साथ रहेंगे तो ज़ाहिर है दोस्ती और क़रीब हो जाती है।
टीम इंडिया (Team India) के सभी खिलाडियों कोच सपोर्टिंग स्टाफ़ मैनेजमेंट सबको पता होता है कि दोनों हर जगह एक साथ ही देखे जाते है। इससे पहले भारतीय क्रिकेट के इतिहास में में ऐसी दोस्ती शायद ही देखने को मिली है। हां ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australian Men’s Cricket Team) में मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) और एडम जाम्पा (Adam Zampa) की क़रीबी दोस्ती देख अक्सर लोग पूछते है कि यह दोनों खिलाड़ी क्या गे है? अब ऐसा ही कुछ हाल टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी ईशान किशन (Ishan Kishan) और शुबमन गिल (Subhman Gill) को लेकर पूछने लग रहे है।
Ishan Kishan और Subhman Gill की तवीर फिरसे वायरल
टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज़ के दौरे पर है जहां टीम इंडिया को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच की सीरीज खेलनी है। इस पूरे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड की घोषणा हो चुकी है। तीनो सीरीज में टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज़ ईशान किशन (Ishan Kishan) और शुबमन गिल (Subhman Gill) को टीम इंडिया जगह दिया गया है। 12 जुलाई से भारत बनाम वेस्टइंडीज़ के बीच पहला टेस्ट मैच शुरू होगा। लेकिन इससे पहले दोनों युवा खिलाड़ी एक बार फिरसे चर्चा में है।
दरअसल वेस्टइंडीज़ दौरे पर रवाना होने से पहले गिल ने सोशल मीडिया पर एक अपनी फोटो डाली थी। जिसपर ईशान किशन (Ishan Kishan) ने लिखा था कि, वेस्टइंडीज़ दौरे पर यह शर्ट लेते हुए आना मैंने बहोत खोजा लेकिन नहीं मिला। किशन की इस रिक्वेस्ट को गिल ने पूरा किया और यह शर्ट किशन के लिए लेकर आये। अब बीते दिनों ईशान और गिल वेस्टइंडीज़ में किसी होटल में खाना खाने गए। इस दौरान किशन ने वही शर्ट पहनी थी जो गिल ने उनके लिए लाया था। अब दोनों की यह तस्वीर वायरल हो रही है।
इससे पहले आईपीएल 2023 के दौरान मुंबई इंडिया और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबले से पहले ईशान (Ishan Kishan) और गिल का यह एक वीडियो भी खूब वायरल हुआ था। जिसमे दोनों को अपने प्राइवेट पार्ट्स को छूते हुए देखा गया था। मज़ाक मज़ाक में दोनों युवा खिलाड़ी हद्दें पार कर देते है। लेकिन यह इन दोनों के बीच की बात है दोनों का अपना अंदाज़ ही निराला है। ऐसी ऐसी हरक़त देख फैंस को हमेशा डाउट होने लगता है कि क्या यह दोनों सिर्फ़ दोस्त है या कुछ और भी? फिलहाल आप नीचे यह वीडियो और फैंस के रिएक्शंस देख सकते है।
Ishan Kishan और Subhman Gill की दोस्ती पर फैंस के रिएक्शंस
Gaytuman pill exposed
— VK18 🐐 (@Pakratkohli) July 9, 2023
Kya fayda itne paiso ka jab ek shirt nahi khareedi jaa sake😞👍🏻
— Ayushi 💓 (@memes__bug) July 9, 2023
घनिष्ट मित्रता
— Foko 𝕩 (@whyfokowhy) July 9, 2023
Ye gay to nhi? Kbhi kbhi doubt hota h
— बापू(असली वाले) (@Glass0fvodka) July 9, 2023
Aus ka zampa and stoinis
— ANGAD (@MedicoAngad_7) July 9, 2023
bhaichara only
— रूबल 🍁 (@cursive_hair) July 9, 2023
Sara khtre me h
— JOKEƦ (@Retired_Hurt07) July 9, 2023
क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।