“एक्सीडेंट पर भी ऐड बना कर पैसे कमा रहा है थोड़ी तो शर्म कर ले”, Rishabh Pant ने अपनी Car Accident पर बनाया Add, तो गुस्से से फैंस ने लताड़ा

Rishabh Pant : भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के युवा सुपरस्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत का बीते साल 30 दिसम्बर की रोज़ भीषण एक्सीडेंट हो गया था। बांग्लादेश दौरे (India Tour Of Bangladesh 2022) से लौटे पंत सीधा हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के साथ दुबई में पार्टी करने पहुंचे। इसके ठीक बाद पंत भारत वापस आये और दिल्ली से 29 दिसम्बर की रात को अपनी बीएमडबलू कार से अपने घर उत्तराखंड को निकले।

रात के घने अँधेरे में पंत (Rishabh Pant) दिल्ली उत्तराखंड हाइवे पर अपनी कार तेज़ रफ़्तार से दौड़ा रहे थे कि अगली सुबह घर में मां को सरप्राइज दे सके। और नए साल घरवालों के साथ मनाये। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर थी। पंत की गाडी डिवाइडर से टकराई और गोते खाते खाते दूर जा कर रुकी। तब तक गाडी में भीषण आग लग चुकी थी। मौके पर कुछ लोगो ने पंत को बचाने भागे उन्हें कार से निकाला और उनकी जान बचाई। लेकिन अब पंत ने इस जानलेवा दुर्घटना पर एक विज्ञापन बनाया है। जिसपर फैंस नाराज़ हो गए और उन्हें ट्रोल करने लगे।

Rishabh Pant ने अपनी Car Accident पर बनाया Add

Image Source: Google

31 दिसंबर से लेकर अगले कुछ दिनों तक पंत (Rishabh Pant) अस्पताल में रहे। पहले देहरादून के अस्पताल में रहे फिर मुंबई शिफ्ट कर दिया गया। भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड की देख रेख में। कुछ महीनो से छुट्टी मिल गई। अपने घर भी लौटे। आईपीएल 2023 देखने दिल्ली के अरुण जटेली स्टेडियम भी पहुंचे अपनी टीम से मिले। इसके बाद बंगलुरु के नेशनल क्रिकेट अकादमी पहुंचे जहां अभी भी पंत मौजूद है। और पूरी तरह से फिट होने की कोशिश कर रहे है। आये दिन अपने कुछ वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है।

लेकिन 1 जुलाई की सुबह जब पंत ने एक वीडियो शेयर किया तब फैंस भड़क गए। दरअसल 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे मनाया जाता है। इस मौके पर पंत ने एक मेडिकल कंपनी के साथ करार कर एक विज्ञापन जारी किया है। जिसमे पंत (Rishabh Pant) डॉक्टर्स को उनकी ज़िन्दगी बचाने धन्यवाद दे रहे है। और 5 जनवरी 2023 को जब जब पंत को एक्सीडेंट के बाद पहली बार होश आया था। अब इसी 5 जनवरी को पंत ने अपना दूसरा जन्मदिन बताया है। लोगो से अपील भी की है जिसमे उन्हें इस कंपनी के वेबसाइट पर जाने को भी कहा।

ALSO READ : “इतना बेशर्म खिलाड़ी आज तक नहीं देखा”, पाकिस्तानी क्रिकेटर Harris Rauf ने शेयर किया बैल काटने का VIDEO, तो भारतीय फैंस ने किया ट्रोल

Rishabh Pant के वीडियो से भड़के फैंस, सुनी खरी खोटी

दरअसल पंत (Rishabh Pant) या वह एक्सीडेंट पुरे देश दुनिया के फैंस के लिए एक इमोशन है, जो पंत के बल्लेबाज़ी के फैन है उन्हें उनकी दुर्घटना पर बेहद अफ़सोस हुआ था। ऐसे में अब पंत ने उसी इमोशन का इस्तेमाल कर विज्ञापन जारी किया है। जिस वजह से फैंस नाराज़ दिख रहे है। एक यूजर ने लिखा,

” ये सब गन्दी हरकतें न कर भाई तेरी एक गलती की वजह पूरा भारतीय टीम भुगत रहा है, सब कुछ सही हो चुका है टशन बाजी भी सही कर ले भाई अच्छा रहेगा। ये DOB कब तक चेंज करेगा ….जब हर सांस ही प्रभु के नाम की चलती है तो।” दूसरे यूजर ने लिखा, ” पूरा देश उस दिन उदास था जब तुम्हारा एक्सीडेंट हुआ था सब दुआ कर रहे थे कि कोई अनहोनी न हो जाये। लोगो ने तुम्हे (Rishabh Pant) भारतीय टीम में भी याद किया। पर तुमने तो एक्सीडेंट से भी पैसे कमा लिए। इतना भी क्या ज़रूरी है पैसा इतना तो कमाते ही हो।”

यहां देखें Rishabh Pant के वीडियो पर फैंस के रिएक्शंस

Leave a comment