“बेटा इतना घमंड ठीक नहीं अभी तू निब्बा ही है”, पूरा IPL सीजन खेलने के बाद Ishan Kishan ने घरेलु क्रिकेट से फेरा मुंह, तो फैंस ने लताड़ा

Duleep Trophy 2023: भारत के उभतरे हुए युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन (Ishan Kishan) का आईपीएल 2023 (IPL) सीजन औसत से नीचे रहा। जबकि किशन ने पूरा सीजन खेला था बिना कोई ब्रेक लिए। हालाकिं एलिमिनेटर मैच में वह चोटिल हो गए थे इस वजह से बल्लेबाज़ी करने नहीं आये थे। इसके बाद किशन का चयन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) के फ़ाइनल के लिए हुआ। टीम इंडिया (Team India) के साथ वह इंग्लैंड गए लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला।

इसके बाद टीम इंडिया वापस भारत आई, जिसमे कुछ खिलाड़ी छुट्टी पर निकले, कुछ वापस क्रिकेट खेलने लगे तो कुछ ने आराम फ़रमाने का फ़ैसला किया। इसी में युवा खिलाड़ी ईशान किशन (Ishan Kishan) भी शामिल है। लेकिन किशन ने एक ऐसा फ़ैसला लिया जिससे किसी के भी समझ से परे है। दरअसल देश में दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2023) का आयोजन होना है।

वही घरेलु ट्रॉफी जिसमे बीते साल अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया में एंट्री पाई थी। लेकिन किशन ने इसमें खेलने से अपना मना कर दिया है। बता दें कि दुलीप ट्रॉफी में उन खिलाडियों को मौका मिलता है जिनपर चयनकर्ताओं की नज़र होती है। ऐसे में पूरी तरह से फिट किशन (Ishan Kishan) का यह फ़ैसला अजीबोग़रीब नज़रा आता है।

पूरा IPL सीजन खेलने के बाद Ishan Kishan ने घरेलु क्रिकेट से फेरा मुंह

आईपीएल 2023 में ईशान किशन (Ishan Kishan) ने सभी 16 मैच खेले एक भी मुकाबला किशन ने नहीं मिस किया। इस दौरान ईशान के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 16 मुकाबलों में 30 की औसत से 454 रन बनाये। जिसमे उन्हे सर्वाधिक स्कोर 75 का रहा। इसके बाद किशन इंग्लैंड में टीम इंडिया के साथ जुड़े लेकिन प्लेइंग-XI में जगह बनाने में नाक़ाम रहे। वहीं अब टीम इंडिया के टेस्ट टीम में किशन के पास एक शानदार मौका था, जिससे वह टीम इंडिया के टेस्ट में जगह बना सकते थे।

लेकिन किशन (Ishan Kishan) ने ठीक इसका उल्टा कर लिया और अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली। दरअसल जबसे ऋषभ पंत टीम इंडिया से दूर हुए है इसके बाद से पंत की जगह को भरने का काम चल रहा है। टी20 और वनदे मुक़ाबले में तो किशन को मौके मिल रहे है लेकिन किशन अभी तक मौके का फायदा नहीं उठा पाए है। इसके बाद टेस्ट टीम में भी किशन को मौके मिलने शुरू हुए है। भारत को जुलाई के महीने में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है।

ऐसे में अगर किशन (Ishan Kishan) जून में होने वाले घरेलु क्रिकेट दलीप ट्रॉफी में अगर वह खेलते और अच्छा प्रदर्शन करते तो फिर चयनकर्ताओं पर ज़ोर पढता कि किशन को टेस्ट टीम में भी शामिल किया जाना चाहिए। इस दौरान केएस भरत जिन्हे लगातार मौका मिल रहा है, उनपर भी संकट के बदल छाते लेकिन किशन ने मौका गवाना ठीक समझा और दलीप ट्रॉफी से अपना नाम वापस ले लिया। जिस वजह से अब वेस्टइंडीज दौरे पर भी केएस भरत ही टीम इंडिया की पहली पसंद होने वाले है। किशा के इस फैसले पर सोशल मीडिया पर फैंस भी उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है।

ALSO READ : “इससे ज़्यादा पैसो का भूखा बोर्ड आज तक नहीं देखा”, वेस्टइंडीज दौरे के ऐलान से BCCI का घिनौना सच आया सामने, तो फैंस ने बुरी तरह किया ज़लील

Duleep Trophy से नाम वापस लेने पर फैंस ने Ishan Kishan को किया ट्रोल

Leave a comment