“भाई आटा टाइम से पहुंच रहा है ना?”, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने भारत और मोदी को लेकर उगला ज़हर, तो फैंस ने कर दी बोलती बंद

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan national cricket team) के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद (Javed Miandad) भारत को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में बने रहते है। भारतीय क्रिकेट टीम (India national cricket team) को हर बार नीचा दिखाने और ख़ुद को सबसे अच्छा कहने से कभी नहीं चूकते है। इसी कड़ी में मियांदाद का एक और बयान सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब तेज़ी से वायरल हो रहा है।

जिसमे उन्हें साफ तौर पर भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के ख़िलाफ़ भड़काऊ बयान देते हुए सुना जा सकता है। दरअसल आगामी एशिया कप (Asia Cup 2023) और वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) 2023 जो भारत में आयोजित होना है इस मामले पर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी जावेद मियांदाद (Javed Miandad) ने बेतुका बयान दिया है। ऐसे में आइये जानते है और देखते है मियांदाद की पूरी बयानबाज़ी।

जावेद मियांदाद ने भारत और मोदी को लेकर उगला ज़हर

दरअसल इस साल एशिया कप की मेज़बानी पाकिस्तान के हांथो में थी यानी इसका पूरा आयोजन भी पाकिस्तान में होना था। लेकिन BCCI ने भारतीय खिलाडियों के सुरक्षा को लेकर पाकिस्तान जाने से मना कर दिया। लिहाजन एशिया कप को दूसरे देश में खेला जाना था। इस वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल की तरक़ीब निकाली जिससे कुछ मुक़ाबले पाकिस्तान में तो कुछ पडोसी देश श्रीलंका में खेला जायेगा। इस हाइब्रिड मॉडल पर सभी देशों राज़ी हो गए। इसे को लेकर मियांदाद ने कहा कि,

“जब तक भारत हमारे मुल्क पाकिस्तान नहीं आता क्रिकेट खेलने तब तक हमें इंडिया नहीं जाना चाहिए। भारत को हर हाल में पाकिस्तान का दौरा करना पड़ेगा और यहां आकर क्रिकेट खेलनी होगी। पहले भी ऐसा ही होता था, एक साल वो यहां आते थे, तो दूसरी साल हम भारत जाते थे। लेकिन जिस तरह से अब भारत का रंग दिखा रहा है…

भारत जब तक हमारे देश नहीं आता और यहां क्रिकेट नहीं खेलता, तब तक हमें कोई जरूरत नहीं है भारत जाने की। पाकिस्तान भारत से बेहतर हैं। पाकिस्तान की क्रिकेट भारत से बहुत ऊंची है और जबरदस्त है। हमें भारत की फिकर नहीं है। नहीं आना है मत आओ, मैं कहता हूं कि भाड़ में जाओ अगर नहीं आते तो हमें पाकिस्तान को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।”

ALSO READ : ना ICC ना BCCI ना टीम इंडिया ना कोई और दूसरा देश, सिर्फ़ इंग्लैंड की टीम अकेले कर रही टेस्ट क्रिकेट का भला, फिर भी मीडिया नहीं दे रहा साथ

“आप ख़ुद से अपने पड़ोसियों को नहीं चुन सकते”- जावेद मियांदाद

भारत और पाकिस्तान के बीच राजनैतिक रिश्ते अच्छे नहीं हैं, या कहें कड़वे है। इसका असर क्रिकेट पर भी हुआ मुंबई ब्लास्ट के बाद से भारत ने पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलना बंद कर दिया। जिससे हुआ कि न भारत पडोसी मुल्क जाएगी न पड़ोसी भारत आकर क्रिकेट खेलेंगे। इस वजह से भारत बनाम पाकिस्तान मैच अब सिर्फ़ एशिया कप या आईसीसी इवेंट्स में ही देखने को मिलता है। मियांदाद ने आगे कहा कि,

“कोई भी खुद से अपने पड़ोसियों को नहीं चुन सकता है, इसलिए एक-दूसरे के साथ सहयोग करके ही ज़िंदगी जीना बेहतर है। और मैं हमेशा से कहते हुए आया हूं कि क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो लोगों को आपस में जोड़ता है एक दूसरे के करीब लाता है जिससे देशों के बीच गलतफहमियों के साथ साथ शिकायतों को दूर किया जा सकता है।”

जावेद मियांदाद के बयान पर भड़के भारतीय फैंस

Leave a comment