JAY SHAH WORLD CUP 2023 : भारत में इस साल अक्टूबर नवंबर महीने में होने वाले वनडे वर्ल्डकप (ICC World Cup 2023) के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने 27 जून को मेगा इवेंट के शेड्यूल का ऐलान कर दिया। 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक दुनिया की टॉप 10 वनडे क्रिकेट टीमों के बीच ट्रॉफी जीतने के लिए घमासान होगा। इस ऐलान के बाद सभी टीमों ने अपनी तैयार शुरु कर दी है। वहीं इस घोषणा से कुछ फैंस खुश नज़र नहीं आ रहे है।
इसकी वजह से वनडे वर्ल्डकप 2023 (ICC World Cup 2023) के शेड्यूल में कुछ ही चुनिंदा राज्य की स्टेडियम को चुना गया है। ऐसे में अहमदाबाद (Ahmedabad) का नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) सबसे ज़्यादा चर्चा में है। क्योंकि इस स्टेडियम में वर्ल्ड कप का ओपनिंग मैच, भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच हाई वोल्टेज मैच और इस टूर्नामेंट का फ़ाइनल मुकाबला भी इसी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जायेगा। सारे बड़े मुकाबले एक ही स्टेडियम को देख फैंस BCCI सेक्रेटरी जय शाह (JAY SHAH) पर भड़क रहे है, और तरह तरह के रिएक्शंस दे रहे है।
JAY SHAH ने ही दिए सारे बड़े मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में
वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के शेड्यूल को बनाने में आईसीसी (ICC) के साथ ज़ाहिर है भारत की क्रिकेट बोर्ड भी शामिल रही होगी। इसकी बड़ी वजह वनडे वर्ल्डकप भारत में आयोजित होना। ऐसे में बीसीसीआई सेक्रटरी जय शाह (JAY SHAH) भी शेड्यूल बनाने में शामिल रहे होंगे।
जिस वजह से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) जिसे कुछ साल पहले तक मोटेरा स्टेडियम से जाना जाता था। इसे वर्ल्डकप के सभी बड़े मुक़ाबले आयोजित करने को मिले है। बेशक नरेंद्र मोदी स्टेडियम भारत ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा किकेट स्टेडियम है, जिसमे 1लाख से भी ज़्यादा लोग स्टैंड्स में बैठ कर देख सकते है। लेकिन इस स्टेडियम की सचाई कुछ और ही है।
फैंस ने दिलाई Jay Shah को IPL 2023 की याद
दअरसल बीते आईपीएल 2023 का फ़ाइनल मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला गया था। जिसका सभी दर्शको पर बुरा असर पड़ा था। मैच में बारिश की वजह से पिच गीला हो गया था। जिसे सुखाने में दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसी आई जिसके सेक्रटरी जय शाह (JAY SHAH) है उन्हें घंटो लग गया था। और सभी देशो में पिच को सुखाने के लिए बड़ी बड़ी तकनीक का इस्तेमाल होता है।
लेकिन बीसीसीआई सस्ते स्पंज से लेकर मजदूरो से हांथ से पानी सुखवा रही थी। जिसके कुछ फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज़्यादा वायरल हुए थे। और सभी जगह से बीसीसीआई को लताड़ा गया था। लेकिन इसके बादवजूद जय शाह (JAY SHAH) ने वर्ल्ड कप के सारे बड़े मुकाबले इसी स्टेडियम को दे दिए है। जिसे देश में कोई और स्टेडियम बड़े मुकाबले को आयोजित नहीं कर सकता।
अब सोशल मीडिया पर फैंस जय शाह (JAY SHAH) को इसके लिए लताड़ रहे है और राजनीती का आरोप लगा रहे है। इसके साथ देश में साल 2024 में चुनाव भी है इसको लेकर नरेंद्र मोदी के पीआर का काम भारतीय क्रिकेट बोर्ड जय शाह के अंदर करने लग रही है।