Kuldeep Yadav : भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के खिलाड़ी बीत कुछ महीनों से बाबा के दरबार और मंदिरो के दर्शन कर रहे है। आये दिन किसी ना किसी क्रिकेटर की फोटो किसी मठ या मंदिर से वायरल हो जाती है। बीते साल 2022 में जब टीम इंडिया (Team india) के पूर्व कप्तान और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat kohli) जब अपने फॉर्म को लेकर जूझ रहे थे। तब वह अपनी पत्नी के साथ नीम करोली बाबा के दर्शन करने गए थे। इसके बाद कोहली की किस्मत चमकी और महीनो बाद शतक के सूखे को ख़त्म कर अपने करियर का 71 वां शतक लगाया था।
वहीं अब टीम इंडिया के फिरकी गेंदबाज़ कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) भी गुरूवार की सुबह बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में पहुंचे। जहां कुलदीप को धीरेंद्र शास्त्री के चरणों में जा गिरे। बाबा के सामने फिरकी गेंदबाज़ हांथ जोड़ कर उनके नीचे बैठे है और उनका आशीर्वाद ले रहे है। बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री बीते दिनों कई विवादों में फंस चुके है। अब कुलदीप यादव की उनके साथ ऐसी तस्वीर देख कर सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स फिरकी गेंदबाज़ को ताना मार रहे है।
धीरेंद्र शास्त्री के चरणों में गिरने पर फैंस ने यहां देखें Kuldeep Yadav पर फैंस के रिएक्शंस को घेरा
टीम इंडिया के चाइनामैन नाम से मशहूर फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फ़ोटो में कुलदीप यादव बागेश्वर धाम सरकार के दरबार में दिखाई दे रहे है। धाम के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया गया जिसमे स्टार गेंदबाज़ कुलदीप यादव बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के पास बैठे दिख रहे हैं।
पोस्ट की गई इस फोटो में कुलदीप यादव गले में पीला पटका डाले हाथ जोड़ कर धीरेंद्र शास्त्री के पैरों के नीचे बैठे हुए हैं। यह फोटो सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गई। जिसे देख फैंस तरह तरह के रिएक्शंस दे रहे है। हालाकिं इस दौरान कुलदीप यादव ने ख़ुद अपने सोशल मीडिया से कुछ जानकारी नहीं दी है। लेकिन धाम के पोस्ट पर यूजर्स रिप्लाई कर रहे है। एक यूजर ने लिखा,
“जरा सोचिए आखिर क्या मजबूरी रही होगी इन लोगों की। एक पाखंडी के आगे हाथ जोड़े खड़े रहते हैं। क्योंकि इनको भी पता है ये मेहनत करेंगे तब जाकर पिच पर सही प्रदर्शन कर सकेंगे। और ये पाखंडी बाबा जो रोज मेहनत करता है तब जाकर सामने बैठी लाखों की भीड़ को ठग पाता है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “काश भारतीय टीम में अच्छे खिलाड़ी होते तो वर्ल्ड कप आ जाता। यही हाल रहेगा तो खिलाड़ी अपने खेल पर ध्यान नहीं देंगे।”
यहां देखें Kuldeep Yadav पर फैंस के रिएक्शंस
Bas career ke is mod pe yahi bacha hai, WC me waise bhi jagah nahi milni…
— Raj Rockstaar (@RajRockstaar) July 6, 2023
हाहाहा हाहाहा हाहाहा ये सही है
अब एक काम और करो यार अनपढ़ो बैट बॉल भी इस ढोंगी बाबा को ही थमा दो खेल भी यही लेगा क्या जरूरत है खिलाडिय़ों की— Naveen Gurjar (@NaveenGurjarAAP) July 6, 2023
कुलदीपक ने यादव कुल को अपमानित किया हैं
ऐसे लोगो की चरणों मे बैठ के
जबकि कुलदीप के सामने इस बाबा की कोई इमेज नही हैं
अब इस कुलदीप का कैरियर खत्म ही समझा जाए— Rinku Yuvraj (@RinkuYograj) July 6, 2023
जरा सोचिये आखिर क्या मजबूरी रहती होगी इन लोगों की? एक पाखंडी के आगे हाथ जोड़े खड़े रहते हैं। क्योकि इनको भी पता है ये मेहनत करेगें तब जाकर पिच पर सही परदर्शन कर सकेंगे। और ये पाखंडी बाबा भी रोज मेहनत करता है तब जाकर सामने बैठी लाखों की भीड़ को ठग पाता है।
— Sonu Kumar Yadav 🇮🇳 (@Sonuydv04) July 6, 2023
ये वो ही बागेश्वर धाम के धीरेंद्र जी है ना जो बालासोर रेल हादसे के बारे में नहीं बता पाये थे ?
— Vinod Rathore (@vkrathoreyil) July 6, 2023
सरकार से पूछ कर बताना कि इस बार यह कुलदीप यादव कितने विकेट लेगा और कितनी बार मैन ऑफ द मैच बनेगा वेस्टइंडीज के विरुद्ध
— OMESH PAL RAMPAL (@chogawiaan) July 6, 2023
इतनी मेहनत करने के बाद और यहां तक पहुंचने के बाद अगर इन् जैसों के पैर पर गिरना पड़े तो धिक्कार है ऐसी जिंदगी को, इससे अच्छा माँ बाप के चरणों में सिर झुकाता I
— Rahul अम्बेडकर (@sahani8181) July 6, 2023
कुलदीप भाई, आप अपनी प्रतिष्ठा गिरा रहे हैं। ऐसे लफंगों के शरण में जाकर।
— Jitendra Yadav (@Jitendra1025J) July 6, 2023
😀😀😀 काश भारतीय टीम में अच्छे खिलाड़ी होते तो वर्ल्ड कप आ जाता यही हाल रहेगा तो खिलाड़ी अपने खेल पर ध्यान देंगे नहीं
— Sujeet kanaujiya (@SujeetKanauji16) July 6, 2023
क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।