रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया अभी तक कुछ कमाल करने में क़ामयाब नहीं हो पाई है। पेटीएम और मास्टरकार्ड ट्रॉफी जीतने के अलावा शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) जूझते हुए दिखी। स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ साल 2021 के अंत में हुए बीसीसीआई (BCCI) विवाद के बाद रोहित शर्मा को भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के तीनो फॉर्मेट का कप्तान नियुक्त कर दिया गया। जिसके बाद से टीम की नाइयां डूबने लगी। कप्तानी के साथ रोहित का ख़ुद का प्रद्रशन भी औसत से नीचे रहा है जिसके कारण शर्मा टीम के लिए विलेन साबित हो रहे है।
रोहित की फॉर्म के पीछे सबसे बड़ा कारण है उनकी फ़िटनेस। चाहे बीसीसीआई, पूर्व खिलाड़ी या रोहित के फैंस कोई कितना भी रोहित (Rohit Sharma) की तारीफ़ करे लेकिन उनकी फ़िटनेस सबके सामने है। एशिया कप 2022, टी20 वर्ल्ड कप 2022, बांग्लादेश के साथ वनडे सीरीज, ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज और बीते महीने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फ़ाइनल रोहित एक मैच में भी लय में नहीं दिखे। नतीजा टीम इंडिया को बुरी तरह से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। वहीं अब वेस्टइंडीज़ दौरे पर सभी खिलाडियों को मिले 1 महीने की ब्रेक में रोहित शर्मा ने क्लीन शेव कर ली है, जिसका फ़ोटो वायरल होने के बाद फैंस तरह तरह के रिएक्शंस दे रहे है।
4 साल बाद Rohit Sharma लौटे अपने पुराने अंदाज़ में
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज (IND vs WI) पहुंच चुकी है। इस दौरे में भारत, वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाला है। 12 जुलाई से दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच शुरू होगा। लेकिन इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा की कुछ तस्वीरें (Rohit Sharma Clean Shaved) सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रही हैं।
दरअसल, बीते दिनों टीम इंडिया का एक वीडियो जारी किया गया जिसमे सभी खिलाड़ी वॉलीबाल खेलते हुए नज़र आये। इसमें रोहित शर्मा भी शामिल हुए और पूरी तरह से क्लीन शेव नजर आये। इन तस्वीर में रोहित की उम्र छोटी लग रही है। बता दें कि रोहित ने क्लीन शेव आखिरी बार साल 2019 में रखा था।साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान आखिरी बार क्लीन शेव में दिखे रोहित ने दोहरा शतक लगाया था। ऐसे में अब यानी चार साल बाद एक बार फिर रोहित शर्मा क्लीन शेव में दिखे है। इस तस्वीर के बाद फैंस के रिएक्शंस आ नीचे सकते है।
क्लीन शेव में दिखे Rohit Sharma पर फैंस ने ऐसे दिए रिएक्शंस
He's looking very young for 36.
Hope he can play like one as well. And definitely not just against WI.— Anurag Gupta (@AnuragG48340791) July 4, 2023
We need him to perform with his bat which is long due and he should retire on a high note 🙏
— Phani Indukuri (@pindukuri) July 4, 2023
He looks meetha
— Arhaam Alam (@ArhaamAlam) July 4, 2023
Last time when this guy got clean shave he scored a double century against South Africa in 2019
— Yash (@YashLabana13) July 4, 2023
Young dikhne ki NINZA TECHNIQUE.😉
— Sourabh Sharma (@sourabhSharmaRJ) July 4, 2023
Rohit thought patla dikhna hai toh daadi hata do.
— Subhxz_7 (@PaniSubhranshu) July 4, 2023
Yes, and he is also in a peth andhar position. Ha ha
— Bharat (@SurVir181) July 4, 2023
क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।