Pat Cummins, ENG vs AUS : ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ एशेज सीरीज (Ashes Series) के पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन दिखाया है। खेल के आख़िरी दिन के आख़िरी सेशन में जहां मेजबान इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 2 विकेट चाहिए थे। वहीं मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने जीत के लिए लड़ाई की और 9वें विकेट के लिए नाबाद 55* की साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिलाई।
इस जीत के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 0-1 से आगे हो चली है। वहीं सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) की खूब तारीफ़ हो रही है तो एक खेमा ऐसा भी है जो इस जीत के बाद टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का मज़ाक उड़ाने लगे है। ऐस में आइये देखते है फैंस के कुछ मजेदार मीम्स।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान Pat Cummins ने जीत के लिए की अंत तक लड़ाई
एजबेस्टन (Edgbaston Stadium, Birmingham) के मैदान पर बीते 16 जून से इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच एशेज सीरीज (Ashes Series) की शुरुआत हुई। 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Strokes) ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 393 रन पर बैज़बॉल अंदाज़ में पारी को घोषित कर दिया। इसके ज़वाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 386 रन बनाये। 7 रनो की बढ़त बनाते हुए दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 273 रन पर ढ़ेर हुई जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 281 रन का लक्ष मिला।
इस लक्ष को ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें दिन के आख़िरी सेशन में 8 विकेट के नुकसान पर बना लिया। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के रहे कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) जिहोने आख़िरी उम्मीद बन कर अंत तक लड़ाई की और अपनी टीम को जीत दिलाई। इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम और उनके कप्तान को बधाई मिल रही है तो दूसरी तरफ़ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कुछ फैंस सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लग रहे है।
फैंस ने Pat Cummins की तारीफ़ करते हुए रोहित शर्मा को किया ट्रोल
Cummins what a knock 🫴🏼 pic.twitter.com/o0YegFhZLT
— D (@GodLokiIsHere) June 20, 2023
Pat Cummins >>> Rohit Sharma as a captain and also as a batsman. pic.twitter.com/WtV4BV70Ow
— D (@GodLokiIsHere) June 20, 2023
Pat Cummins 🥵 pic.twitter.com/kzislUbWd3
— Arun Singh (@ArunTuThikHoGya) June 20, 2023
#Ashes23 pic.twitter.com/uK95QJPueT
— Aman_Chain 🇮🇳 (@Amanprabhat9) June 20, 2023
https://twitter.com/_veerrr___/status/1671226655099215874?s=20