“ना फिकर ना शर्म ना लिहाज़”, WTC Final में मिली शर्मानक हार के बाद कप्तान Rohit Sharma निकले छुट्टी मनाने, तो फैंस ने निकाला अपना गुस्सा

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) बीते दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुरी तरह हार गई। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) में टीम इंडिया (Team India) को 209 रन की बड़ी और शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस हार से भारत का 10 साल से आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophy) जीतने का सपना, सपना ही रह गया।

हालाकिं हार के पीछे कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का भी बड़ा हांथ रहा। लेकिन टॉप आर्डर के बल्लेबाज़ों ने पूरी तरह से नाक कटाई। जिसका नतीजा भारत और फैंस को उठाना पड़ा। वहीं इस दिल तोड़ देने वाली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा छुट्टी मनाने विदेश निकल गए है, जिसकी कुछ तस्वीर ख़ुद कप्तान ने शेयर की यही। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद कुछ फैंस रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ट्रोल करने लग रहे है।

पत्नी और बेटी के साथ Rohit Sharma निकले स्पेन

डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 (WTC Final 2023) में मिली शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी पत्नी रितिका सजदेह और बेटी के साथ छुट्टियां मनाने स्पेन निकल गए हैं। जिसकी कुछ तस्वीरें कप्तान ने अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर शेयर भी किया है। इस तस्वीर में रोहित शर्मा स्पेन के किसी रेस्टोरेंट में बैठकर पत्नी और बेटी के साथ सेल्फी लेते नज़र आ रहे है।

तस्वीर से साफ़ पता चलता है कि, कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) स्पेन में अपने परिवार के साथ जमकर मौज मस्ती कर रहे हैं। बता दें रोहित शर्मा का बल्ला पिछले लंबे समय से नहीं गरज रहा है। और कप्तान बेहद ही ख़राब फॉर्म से गुजर रहे है। टीम इंडिया के साथ साथ आईपीएल 2023 में भी कप्तान का बल्ला ख़ामोश दिखा था। टेस्ट चैंपियनशिप में भी रोहित शर्मा ने ख़राब बल्लेबाज़ी और कप्तानी की थी।

इससे पहले बोर्डर गावसकर ट्रॉफी में भी शर्मा ने कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं किया था। इस सबसे इतर सबसे बड़ी है कि कप्तान फिट नहीं दिखते। यही कारण है कि उनकी बल्लेबाज़ी और कप्तानी पर इसका बड़ा असर पड़ रहा है। वही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जो तस्वीर शेयर किया है उसपर कुछ फैंस खुश नज़र नहीं आ रहे है और उन्हें ट्रोल करने लग रहे है। जिसका कुछ रिएक्शंस आप नीचे देख सकते है।

ALSO READ : “बेटा इतना घमंड ठीक नहीं अभी तू निब्बा ही है”, पूरा IPL सीजन खेलने के बाद Ishan Kishan ने घरेलु क्रिकेट से फेरा मुंह, तो फैंस ने लताड़ा

छुट्टी मनाने गए Rohit Sharma को फैंस ने किया ट्रोल

https://twitter.com/vkkings007/status/1669376941957472257?s=20

https://twitter.com/Pankaj_Sh_rma/status/1669412736282021889?s=20

 

Leave a comment