Nathan Lyon: क्रिकेट का घर कहे जाने वाले लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord’s Cricket Ground) पर बीते 28 जून से इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच एशेज सीरीज (Ashes Series 2023) का दूसरा टेस्ट मैच खेला गया। 5 टेस्ट मैचों की सीरीज को मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने पहला मैच जीत कर सीरीज में 0-1 से बढ़त बनाई थी। वहीं दूसरे मुक़ाबले में इंग्लिश कप्तान बेन स्ट्रोक्स (Ben Strokes) ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 416 रन बनाये जिसमे स्टीव स्मिथ ने शानदार 110 रनो की पारी खेली। ज़वाब में मेजबान इंग्लैंड पहली पारी में 325 रन ही बना पाई। इसके बाद दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की पारी लड़ख़डाई और 279 रन पर ऑल आउट हुई। जिससे इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रनो का लक्ष मिला। लेकिन इंग्लैंड 327 रन ही बना पाई, जिस वजह से ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 43 रनो से जीत लिया है। इसके साथ खेल के चौथे दिन एक बेहद शानदार नज़ारा देखने को मिला, जब फिरकी गेंदबाज़ नाथन लियोन (Nathan Lyon) बल्लेबाज़ी करने आये।
Nathan Lyon के स्वागत में Lords की जनता ने दिल खोल कर लुटाया प्यार
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन तक खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 114 रन बना लिए है। लेकिन इससे पहले जब ऑस्ट्रेलिया टीम की दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी चल रही थी तभी एक बेहद शानदार दृश्य देखने को मिला। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के फिरकी गेंदबाज़ नाथन लियोन (Nathan Lyon) को इस मैच के दौरान पैर में चोट लग गई वो भी गंभीर वाली। इस चोट को देख कर बताया जा रहा था कि, लियोन दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और फ़ील्डिंग करने भी नहीं आ सकते है।
लेकिन जब ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी ट्रैक से उतरी तब लियोन ने मैदान पर उतरने का सोचा। पैड वगेरा सब कुछ पहन कर लियोन 1 पैर से लंगड़ा लंगड़ा कर चल रहे थे। इस दृश्य को देख लॉर्ड्स स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शको ने लियोन को खड़े होकर तालियों से उनका स्वागत किया। पूरा स्टेडियम नाथन लियोन (Nathan Lyon) की शाबाशी को देख चौंक गया। इसके बाद जब लियोन आउट होकर वापस जा रहे थे तब भी उनका बेहद अच्छे तरीके से अभिनन्दन किया गया। अब इस वाक्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसपर लोग तरह तरह के रिएक्शंस दे रहे है।
यहां देखें Nathan Lyon का वीडियो और फैंस के रिएक्शंस
Respect +++++ pic.twitter.com/q1ZffZFvwX
— Memes.of.macho.7 (@Memesoflegends7) July 1, 2023
abb toh sharam Karlo Iyer, Bumrah, Rahul
— rishiism (@rishiism_) July 1, 2023
Kam aisha kro log bumrah ko gali dene lage 😂 pic.twitter.com/AqpiMZw3Ck
— ॐAnkur (@AN___K___UR) July 1, 2023
Abb to sharam kar le Bumrah. Injured banke 1saal se A+ contract lekar Holiday enjoy kar raha hai. 🥲
— Manniya Sadasya (@UseMaskPlease) July 1, 2023
Kohli bhag jata series se just like 2020-21 australia series😂
— GOAT (@smudge_GOAT) July 1, 2023