“अदब से घर वापसी करो GG”, लखनऊ की टीम ने हेड कोच को निकाला, तो फैंस ने Gautam Gambhir को वापस KKR में शामिल होने की उठाई मांग

आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एक बार फिरसे चर्चा में है। अरे नहीं विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ लड़ाई या बहसबाज़ी नहीं, इस बार तो टीम बदलने के लिए चर्चा में है। वैसे विराट कोहली के साथ गंभीर का पुराना था वह बीते आईपीएल 2023 से और भी गहरा हो गया है।

लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खेमे से हेड कोच की बर्खास्ती हो सकती है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस ख़बर को सुन फैंस ख़ास कर कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के फैंस गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की घर वापसी की मांग उठाने लगे है।

ALSO READ : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने कप्तान TAMIM IQBAL को सन्यास के बाद लाया टीम में वापस, तो भारतीय फैंस ने पीएम मोदी से कर दी ख़ास अपील

लखनऊ की टीम ने हेड कोच को निकाला, तो Gautam Gambhir आये चर्चा में

बड़ी ख़बर सामने आई है कि, लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) आईपीएल 2024 से पहला एक बड़ा बदलाव करने वाली है। दरअसल स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली इस टीम के हेड कोच (LSG Head Coach) को बदला जाने वाला है। मौजूदा वक़्त में यह ज़िम्मेदारी एंडी फ्लावर (Andy Flower) के सिर पर थी। लेकिन LSG की टीम नए हेड कोच के रूप में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज जस्टिन लैंगर (Justin Langer) को इस पद पर बैठाने की प्लानिंग कर रहा है।

बता दें कि ज़िम्बाब्वे टीम के पूर्व दिग्गज एंडी फ्लावर का कॉन्ट्रैक्ट आ.ईपीएल 2023 के बाद अब खत्म हो को है। इस वजह से यह बड़ा फेरबदल किया जाने वाला है। वहीं इस खबर को सुन फैंस KKR के फैंस गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भी लखनऊ से हटने और वापस कोलकाता से जुड़ने के लिए आवाज़ उठाने लगे है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर संभावित घर वापसी के लिए फ्रेंचाइजी के साथ बातचीत कर करने वाले हैं। हालाँकि इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन फैंस अपनी आवाज़ बुलंद करने लगे है

ALSO READ : Rohit Sharma की कप्तानी को लेकर आपस में बुरी तरह भिड़े सुनील गावसकर व हरभजन सिंह, जानें किसकी बात में है दम?

Gautam Gambhir का केकेआर के साथ ख़ास है रिश्ता

Image Source Google

Gautam Gambhir की कोलकाता नाईट राइडर्स में घर वापसी को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। बता दें कि गंभीर से फैंस का इतना ज़्यादा लगाव इसलिए क्योंकि गंभीर ने आईपीएल के शुरुआती वर्षों में खराब प्रदर्शन कर रही केकेआर की टीम को ऊपर उठाया था। केकेआर ने साल 2011 में ₹11 करोड़ की रिकॉर्ड कीमत पर गंभीर को कोलकाता से जोड़ा था। जिससे गंभीर आईपीएल 2010 की नीलामी में सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बने थे।

और केकेआर को इस बड़े कदम का बड़ा फायदा भी मिला कोलकाता पहली बार गंभीर की कप्तानी में साल 2012 का आईपीएल ख़िताब जीता। इसके बाद गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने दो साल बाद यानी 2014 में फिरसे आईपीएल चैंपियन बनी। इसके बाद गंभीर (Gautam Gambhir) ने साल 2018 में दिल्ली कैपिटल्स का साथ थामा। जिस वजह से गंभीर ने केकेआर के साथ पूरे सात सीज़न बिताए।

बाद गंभीर ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ अपने राजनीतिक करियर पर ध्यान केंद्रित करने के लिए सभी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। जब 2021 में आईपीएल में दो नई टीमों का जन्म हुआ तब लखनऊ सुपर जायंट्स ने गौतम गंभीर को मेंटर का पद सौंपा। जो अभी भी टीम के साथ हैं। अब जस्टिन लैंगर के हेड कोच बनने के बाद शायद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) वापस केकेआर का रुख कर सकते है।

ALSO READ : “इनका R Rona बंद ही नहीं हो रहा बेन स्ट्रोक्स”, PAK के खेल मंत्री ने कहा- ‘World Cup 2023 के लिए नहीं आएंगे भारत’, तो भारतीय फैंस ने की सुताई

Gautam Gambhir की घरवापसी के लिए KKR फैंस ने उठाई आवाज़

ALSO READ : “ये रिश्ता GAY कहलाता है”, पेंच से पेंच लड़ाने के बाद Ishan Kishan और Subhman Gill ने कर दिया कुछ ऐसा, फैंस ने ले ली दोनों खिलाड़ियों की मौज़

क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Leave a comment