“ये सूर्या को उसी भाषा में ज़वाब था”, Sanju Samson ने तीसरे वनडे में SKY की तरह तूफानी बल्लेबाज़ी से ठोकी फिफ्टी, तो फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शंस

संजू सैमसन (Sanju Samson) को लम्बे वक़्त से किये जा रहे नज़रअंदाज़ के बाद आखिरकार मौका मिल ही गया। बीते कई महीनो से भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में अपनी जगह तलाशते संजू ने कड़ी मेहनत की है। जिसका ईनाम अब धीरे धीरे संजू को मिलने लगा है। दरअसल वेस्टइंडीज़ बनाम भारत (WI vs IND) के बीच खेले ज रहे 3 मैचों की वनडे सीरीज में संजू को शामिल किया।

हालाकिं पहले वनडे मैच में Sanju Samson को प्लेइंग-XI का हिस्सा नहीं बनाया गया था। जिस वजह से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की खूब आलोचना भी हुई थी। लेकिन बाकि के दो मैचों में संजू को मौका मिला। जिसमे संजू ने आख़िरी तीसरे और निर्णायक वनडे में शानदार अर्धशतक लगाया। इस फिफ्टी के बाद फैंस सोशल मीडिया पर संजू की खूब तारीफ़ कर रहे है, और सूर्या से बेहतर बता रहे है।

ALSO READ : “जलता है तू मुझसे मजनू”, Virat Kohli को लगतार दूसरे वनडे मैच में Rohit Sharma ने नहीं दिया मौका, तो फैंस ने कप्तान व कोच को किया ट्रोल

Sanju Samson ने तीसरे वनडे में ठोकी फिफ्टी

टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत ईशान किशन और शुभमन गिल ने की। दोनों ने शतकीय साझेदारी निभाई। वहीं दोनों अपने शतक से भी चुके ईशान 77 तो गिल 85 रन बना कर आउट हुए। तीसरे नंबर पर ऋतुराज गायकवाड़ को मौका मिला लेकिन वह सिर्फ़ 8 रन ही बना सके। इसके बाद चौथे नंबर पर आये Sanju Samson ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी। दूसरी ही गेंद पर संजू ने छक्का लगा कर अपने मनसूबे ज़ाहिर किये।

नतीजा रहा कि भारतीय टीम 30 ओवर में ही 2220 रनो के पार चली गई। इस दौरान Sanju Samson ने 41 गेंदों में 51 रन बनाये। जिसमे 4 छक्के और 2 चौके शामिल थे। संजू की इस पारी से कप्तान हार्दिक पंड्या को समय लेने का मौका मिला और फिर अंत में हार्दिक ने भी सेट होकर अपने हाँथ खोले और 52 गेंदों में 70 रन पर नाबाद रहे। जिससे भारतीय टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 351 रन बनाने में क़ामयाब रही।

ALSO READ : “तू यहां एक्सपेरिमेंट करता रह जायेगा और वहां WC में…”, Rohit Sharma व Kohli को राहुल द्रविड़ ने फिर किया बाहर, तो फैंस ने जमकर लताड़ा

Sanju Samson फिफ्टी पर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शंस

ALSO READ : “यही बक#दी से T20 वर्ल्ड भी हारे थे…”, Rohit Sharma व Virat Kohli को दूसरे वनडे से किया गया बाहर, तो फैंस ने पुराने ज़ख़्मो की दिलाई याद

क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Leave a comment