भारतीय क्रिेकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के रूप में टीम इंडिया के लिए खुशखबरी सामने आई है। लम्बे वक़्त से चोटिल (Shreyas Iyer Injury) चल रहे बल्लेबाज़ ने मैदान पर वापसी की है। बीते दिनों श्रेयस को नेट्स पर बल्लेबाज़ी की प्रैक्टिस करते हुए देखा गया। बता दें कि फ़रवरी 2023 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सीरीज से पहले श्रेयस चोटिल हो गए थे।
इसके बाद से श्रेयस टीम इंडिया से बाहर चल रहे है, इस दौरान उन्होंने आईपीएल 2023 का पूरा सीजन और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फ़ाइनल मिस किया। हालाकिं वेस्टइंडीज़ दौरे पर श्रेयस को चोटिल होने की वजह से जगह नहीं मिली है। इसके बाद से फैंस और किकेट दर्शको के बीच श्रेयस की यह अपडेट (Shreyas Iyer Health Update) से ख़ुशी मिली होगी। वहीं सोशल मीडिया पर श्रेयस की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसपर फैंस तरह तरह के रिएक्शंस दे रहे है।
चोट के बाद पहली बार अभ्यास करते नज़र आये Shreyas Iyer
स्टार बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को अपनी पीठ में चोट लगी थी, इस दौरान वह ठीक हो रहे थे अप्रैल में अपनी पीठ की सर्जरी भी करवाई थी। इसके बाद से ही अय्यर नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब कर रहे थे। लेकिन अब श्रेयस पहली बार मैदान में उतरे है और नेट्स में बल्लेबाज़ी भी की है। बता दें कि अय्यर चोटिल होने से पहले भारतीय वनडे टीम और टेस्ट टीम का अहम हिस्सा थे।
श्रेयस (Shreyas Iyer)के बाहर होने से टेस्ट और वनडे दोनों में टीम इंडिया को चौथे नंबर और पांचवे नंबर पर दिक्कत हुई। उनकी जगह अभी तक किसी बल्लेबाज़ नहीं ले पाए है। इतने मौके मिले लेकिन किसी ने भी श्रेयस की तरह दमदार प्रदर्शन से अपनी दावेदारी नहीं ठोकी है। टेस्ट में फिलहाल अजिंक्य रहाणे है लेकिन वनडे में सूर्यकुमार यादव अभी भी संघर्ष करते हुए नज़र आ रहे है। ऐसे में आने वाले एशिया कप 2023 और वनडे ओल्ड कप के लिए टीम इंडिया राहत की सांस ले सकती है।
Shreyas Iyer की वापसी पर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शंस
कुछ ज्यादा टाइम नही लगा दिया ठीक होने में pic.twitter.com/HW0pWN46lp
— Desi Bhayo (@desi_bhayo88) July 11, 2023
Bouncers be like 😭😭 pic.twitter.com/5vA2BvHm9A
— Nishant (@133at_SL) July 11, 2023
King is back 🔥 pic.twitter.com/cvXVpyBkfo
— Shreyas Iyer Fandom (@ShreyasFandom) July 11, 2023
pher dhanashree ka kya hoga ? ye match khelne laga toh
— DIBAKAR BISWAS (@yesimdibakar) July 11, 2023
Pov: Dhanashree pic.twitter.com/v1SktH898L
— Aman (@_whyaman_) July 11, 2023
Bhai ab dhanshree ke saath ko rahega
— Veer (@_veerrr___) July 11, 2023
क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।