इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) के बीच केनिंग्टन ओवल, लंदन (Kennington Oval, London) में एशेज सीरीज (Ashes 2023) का पांचवाँ (ENG vs AUS 5th Test) और आख़िरी टेस्ट मुकाबला खेला गया। बीते 27 जुलाई से खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी चुनी। मेजबान इंग्लैंड की पहली पारी में 283 रनो पर समापत हुई।
जवाब में मेहमान ऑस्ट्रेलिया की टीम भी पहली पारी में 295 रन पर ऑल आउट हुई। दूसरी पारी में इंग्लैंड ने बैज़बॉल (Bazball) अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की और ताबड़तोड़ 395 रन बना दिए। जिससे ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 386 रनो का टारगेट मिला। लेकिन ऑस्ट्रेलिया खेल के आख़िरी दिन इस टारगेट का पीछा नहीं कर पाई और 334 रनो पर ऑल आउट हो गई। जिससे इंग्लैंड ने 49 रनो से जीत लिया। और सीरीज भी 2-2 से बराबर पर खत्म हुई।
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया एशेज सीरीज से टेस्ट क्रिकेट में आई जान
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए 5 टेस्ट मैचों की सीरीज आखिरकार ख़त्म हुई, लेकिन ख़त्म होने से पहले इस सीरीज ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। इससे पहले कोई टेस्ट सीरीज इतनी ज़्यादा रोचक नहीं हुई, जितनी यह सीरीज में देखने को मिला। ख़ास कर इंग्लैंड की बैज़बॉल रणनीति जिसे इंग्लैंड ने पहले मैच से अपनाया। शुरुआत में दो मुकाबले हारने के बाद सभी ने बैज़बॉल को कोसना शुरू कर दिया था।
लेकिन आख़िरी के 3 मुकाबले जिस तरह से इंग्लैंड ने खेले अब सभी उनकी तारीफ़ करते नहीं थक रहे है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने शुरुआत इ २ मैच हारने के बाद कहा था हमे 3-2 करना आता है। और हुआ भी कुछ ऐसा ही, लेकिन अफ़सोस चौथा टेस्ट बारिश की वजह से ड्रा हुआ अगर बारिश नहीं आई होती तो इंग्लैंड जीत की दहलीज़ पर खड़ी थी। ख़ैर इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच इस एशेज सीरीज ने टेस्ट क्रिकेट में दोबारा जान फुकने का काम किया है। जिसपर फैंस भी दिल खोल कर प्यार लुटा रहे है।
ALSO READ : भारत वर्सेस वेस्टइंडीज तीसरा वनडे मैच की पिच रिपोर्ट इन हिंदी 2023 | IND VS WI 3RD ODI PITCH REPORT IN HINDI
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया एशेज सीरीज पर फैंस के रिएक्शंस
Eng won the 4th match acc to me, They desverve the Ashes 3-2!
— Neon Man (@NeonMan_01) July 31, 2023
Test cricket at his very best
— Pawan Shukla (@Shukla8175) July 31, 2023
https://twitter.com/Sonu_1827/status/1686067850509971456?s=20
Ashes bigger than watching India's matches
— Factos (@I_say_factos) July 31, 2023
THIS is actually real test cricket❤️
What a match! 🤩🤩— FatBoySlim❤️✈️🇮🇳 (@sandeeprrao1991) August 1, 2023
One of the Best Comebacks by England.
Missing these hyped matches for India 🥲— Sandeep Malla (@sandeepchandu1) July 31, 2023
Cricket Aisa khelo ki poori duniya ko entertainment mile !! #Ashes2023 ✌️✌️
— Tanishq (@Tanishq18_) July 31, 2023
ALSO READ : इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज तीसरा वनडे मैच कौन जीतेगा 2023
क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।